लुधियाना में सेहत विभाग की डेयरी पर छापेमारी:डेढ़ क्विंटल मिलावटी पनीर किया नष्ट, सिविल सर्जन बोले- कार्रवाई रहेगी जारी

लुधियाना में सेहत विभाग की डेयरी पर छापेमारी:डेढ़ क्विंटल मिलावटी पनीर किया नष्ट, सिविल सर्जन बोले- कार्रवाई रहेगी जारी

लुधियाना में सेहत विभाग ने त्यौहारी सीजन नजदीक आने पर मिलावटखोरों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। सेहत विभाग की टीमें शहर में अलग-अलग डेयरियां और मिठाइयों की दुकानों पर रेड कर रही है। सेहत विभाग ने एक डेयरी पर रेड करके करीब डेढ़ क्विंटल मिलावटी पनीर नष्ट करवाया है। यह पनीर त्योहारी सीजन के चलते शहर में सप्लाई होना था। शहर में रेड रहेगी जारी सिविल सर्जन डा. प्रदीप ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग राहों रोड पर डेयरियों में मिलावटी सामान बना रहे है। टीम ने रेड की तो करीब डेढ़ क्विंटल पनीर मिला। यह पनीर मिलावटी है। इस कारण पनीर सहित कई अन्य खाने-पीने के सामान के सैंपल लिए गए है। यह पनीर शहर में अलग-अलग दुकानों पर सप्लाई होना था। इसी तरह अब मिठाई की दुकानों और अन्य खाने-पीने वाले दुकानों पर दबिश जारी रहेगी। सिविल सर्जन डा. प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि हमने दुकानदारों से अपील है कि शहर निवासियों को मिलवटी खाद्य पदार्थ न दे। लोगों से भी अपील कि जहां कही भी खाने-पीने के सामान में मिलावट होती है तो तुरंत सेहत विभाग को सूचित करें। दुकानदार से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां कहां माल सप्लाई करते है। लुधियाना में सेहत विभाग ने त्यौहारी सीजन नजदीक आने पर मिलावटखोरों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। सेहत विभाग की टीमें शहर में अलग-अलग डेयरियां और मिठाइयों की दुकानों पर रेड कर रही है। सेहत विभाग ने एक डेयरी पर रेड करके करीब डेढ़ क्विंटल मिलावटी पनीर नष्ट करवाया है। यह पनीर त्योहारी सीजन के चलते शहर में सप्लाई होना था। शहर में रेड रहेगी जारी सिविल सर्जन डा. प्रदीप ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग राहों रोड पर डेयरियों में मिलावटी सामान बना रहे है। टीम ने रेड की तो करीब डेढ़ क्विंटल पनीर मिला। यह पनीर मिलावटी है। इस कारण पनीर सहित कई अन्य खाने-पीने के सामान के सैंपल लिए गए है। यह पनीर शहर में अलग-अलग दुकानों पर सप्लाई होना था। इसी तरह अब मिठाई की दुकानों और अन्य खाने-पीने वाले दुकानों पर दबिश जारी रहेगी। सिविल सर्जन डा. प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि हमने दुकानदारों से अपील है कि शहर निवासियों को मिलवटी खाद्य पदार्थ न दे। लोगों से भी अपील कि जहां कही भी खाने-पीने के सामान में मिलावट होती है तो तुरंत सेहत विभाग को सूचित करें। दुकानदार से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां कहां माल सप्लाई करते है।   पंजाब | दैनिक भास्कर