लुधियाना में स्कूल बुक्स के रेट को लेकर हंगामा:पेरेंट्स ने किया विरोध; कवरेज करने गए फोटो जर्नलिस्ट के जड़े थप्पड़, 2 काबू

लुधियाना में स्कूल बुक्स के रेट को लेकर हंगामा:पेरेंट्स ने किया विरोध; कवरेज करने गए फोटो जर्नलिस्ट के जड़े थप्पड़, 2 काबू

पंजाब के लुधियाना में आज सोमवार को सराभा नगर इलाके में एक बुक्स विक्रेता की दुकान पर किताबों के रेट को लेकर खूब हंगामा हो गया। कई पेरेंट्स ने बुक्स विक्रेताओं पर MRP पर बुक्स बेचने के आरोप लगाए। पेरेंट्स का हंगामा देख कुछ मीडिया कर्मी वहां कवरेज करने पहुंचे। इस दौरान फोटो जर्नलिस्ट(छाया पत्रकार) ने जब बुक्स शाप के कारिंदे से MRP पर बुक्स बेचे जाने और पेरेंट्स द्वारा विरोध किए जाने के कारण पूछा तो उसने फोटो जर्नलिस्ट के मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद हंगामा बढ़ गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो लोगों को किया काबू मीडिया कर्मियों ने जब बुक्स शाप मालिक को इस संबंधी सूचित किया तो उसने भी मीडिया कर्मियों से बदतमीजी की। सरेआम बुक्स विक्रेताओं की धक्केशाही होती देख मीडिया कर्मियों ने थाना सराभा नगर की पुलिस को सूचित किया। मौके पर एसएचओ नीरज चौधरी पहुंचे जिन्होंने दो लोगों को काबू किया है। पेरेंट्स बोले… जानकारी देते हुए महिला अलका ने कहा कि हमें स्कूल प्रबंधकों ने कहा कि सराभा नगर के इलाके में बुक डीपो बना है वहीं से किताबें मिलेंगी। यहां पहुंचे तो देखा कि MRP पर किताबें बेची जा रही है। किसी तरह का कोई डिस्काउंट तक नहीं दिया जा रहा है। आज हमारे सामने ही मीडिया कर्मियों पर भी हाथ उठाया गया है। पेरेंट्स सिम्मी ने कहा कि मैं अपने तीसरी कक्षा के बच्चे की बुक्स लेने आई थी। मेरा बेटा कान्वेंट स्कूल में पढ़ता है। हमें सिर्फ बुक्स चाहिए लेकिन नोटबुक के पैसे बुक्स के बीच में जोड़ कर कहा जा रहा है कि नोटबुक फ्री है। उधर, दूसरी तरफ बुक विक्रेता ने कहा हम किताबों के साथ नोटबुक फ्री दे रहे है। जिन लोगों ने लूज किताबें लेने है उन्हें सप्ताह बाद में आने के समय दे रहे है। किताब विक्रेता ने कहा कि पहले उससे बदतमीजी हुई है इस कारण उन्होंने हाथ उठाया है। पंजाब के लुधियाना में आज सोमवार को सराभा नगर इलाके में एक बुक्स विक्रेता की दुकान पर किताबों के रेट को लेकर खूब हंगामा हो गया। कई पेरेंट्स ने बुक्स विक्रेताओं पर MRP पर बुक्स बेचने के आरोप लगाए। पेरेंट्स का हंगामा देख कुछ मीडिया कर्मी वहां कवरेज करने पहुंचे। इस दौरान फोटो जर्नलिस्ट(छाया पत्रकार) ने जब बुक्स शाप के कारिंदे से MRP पर बुक्स बेचे जाने और पेरेंट्स द्वारा विरोध किए जाने के कारण पूछा तो उसने फोटो जर्नलिस्ट के मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद हंगामा बढ़ गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो लोगों को किया काबू मीडिया कर्मियों ने जब बुक्स शाप मालिक को इस संबंधी सूचित किया तो उसने भी मीडिया कर्मियों से बदतमीजी की। सरेआम बुक्स विक्रेताओं की धक्केशाही होती देख मीडिया कर्मियों ने थाना सराभा नगर की पुलिस को सूचित किया। मौके पर एसएचओ नीरज चौधरी पहुंचे जिन्होंने दो लोगों को काबू किया है। पेरेंट्स बोले… जानकारी देते हुए महिला अलका ने कहा कि हमें स्कूल प्रबंधकों ने कहा कि सराभा नगर के इलाके में बुक डीपो बना है वहीं से किताबें मिलेंगी। यहां पहुंचे तो देखा कि MRP पर किताबें बेची जा रही है। किसी तरह का कोई डिस्काउंट तक नहीं दिया जा रहा है। आज हमारे सामने ही मीडिया कर्मियों पर भी हाथ उठाया गया है। पेरेंट्स सिम्मी ने कहा कि मैं अपने तीसरी कक्षा के बच्चे की बुक्स लेने आई थी। मेरा बेटा कान्वेंट स्कूल में पढ़ता है। हमें सिर्फ बुक्स चाहिए लेकिन नोटबुक के पैसे बुक्स के बीच में जोड़ कर कहा जा रहा है कि नोटबुक फ्री है। उधर, दूसरी तरफ बुक विक्रेता ने कहा हम किताबों के साथ नोटबुक फ्री दे रहे है। जिन लोगों ने लूज किताबें लेने है उन्हें सप्ताह बाद में आने के समय दे रहे है। किताब विक्रेता ने कहा कि पहले उससे बदतमीजी हुई है इस कारण उन्होंने हाथ उठाया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर