लुधियाना में 20 लाख की स्टील समेत ट्रक की लूट:सोते ड्राइवर को बनाया था बंधक, 21 दिन बाद केस दर्ज

लुधियाना में 20 लाख की स्टील समेत ट्रक की लूट:सोते ड्राइवर को बनाया था बंधक, 21 दिन बाद केस दर्ज

पंजाब के लुधियाना में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। 23 दिसंबर की रात को हीरो स्टील फैक्ट्री के बाहर खड़े ट्रक में सो रहे ड्राइवर को बदमाशों ने बंधक बना लिया और 20 लाख रुपए के स्टील समेत ट्रक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने 21 दिन बाद मामला दर्ज किया है। रात में व्यक्ति ने खटखटाया दरवाजा, मांगा तंबाकू जानकारी देते हुए ट्रक मालिक हरगुन कुमार ने बताया कि उनका ड्राइवर मंगल सिंह ट्रक में सो रहा था। अगले दिन फोकल प्वाइंट फेस-4 में स्टील अनलोड करना था। रात को एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाकर तंबाकू मांगा। जब मंगल सिंह तंबाकू देने लगा, तब दो और बदमाश आ गए। उन्होंने मंगल सिंह की पिटाई की और उसके हाथ-पैर बांध दिए। ड्राइवर को आलमगीर गुरुद्वारे पर छोड़ा बदमाश मंगल सिंह को मालेरकोटला रोड स्थित आलमगीर गुरुद्वारे के पास छोड़कर ट्रक और स्टील लेकर फरार हो गए। घटनास्थल के पास स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में तीनों बदमाशों के चेहरे कैद हो गए हैं। पुलिस को फुटेज मिल गई है और वह आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस आज तक करती रही टालमटोल हरगुन कुमार ने आरोप लगाया कि वारदात 23 दिसंबर 2024 की रात की है और उसी समय पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस पर्चा दर्ज कर कार्रवाई करने में टालमटोल करती रही। बार-बार वह थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस ने 21 दिन बाद जाकर मामला दर्ज किया। उन्होंने दोषियों को पकड़ने की मांग की। जल्द दोषियों को पकड़ लेंगे : थानेदार मामले की जांच कर रहे थानेदार बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही पुलिस दोषियों को पकड़ लेगी। वहीं वारदात को लेकर जब थानेदार से सवाल किया गया कि 21 दिन बाद पर्चा क्यों, तो थानेदार ने मेरे ध्यान में नही है बात कहते तुरंत फोन काट दिया और बाद में फोन रिसीव नहीं किया। पंजाब के लुधियाना में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। 23 दिसंबर की रात को हीरो स्टील फैक्ट्री के बाहर खड़े ट्रक में सो रहे ड्राइवर को बदमाशों ने बंधक बना लिया और 20 लाख रुपए के स्टील समेत ट्रक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने 21 दिन बाद मामला दर्ज किया है। रात में व्यक्ति ने खटखटाया दरवाजा, मांगा तंबाकू जानकारी देते हुए ट्रक मालिक हरगुन कुमार ने बताया कि उनका ड्राइवर मंगल सिंह ट्रक में सो रहा था। अगले दिन फोकल प्वाइंट फेस-4 में स्टील अनलोड करना था। रात को एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाकर तंबाकू मांगा। जब मंगल सिंह तंबाकू देने लगा, तब दो और बदमाश आ गए। उन्होंने मंगल सिंह की पिटाई की और उसके हाथ-पैर बांध दिए। ड्राइवर को आलमगीर गुरुद्वारे पर छोड़ा बदमाश मंगल सिंह को मालेरकोटला रोड स्थित आलमगीर गुरुद्वारे के पास छोड़कर ट्रक और स्टील लेकर फरार हो गए। घटनास्थल के पास स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में तीनों बदमाशों के चेहरे कैद हो गए हैं। पुलिस को फुटेज मिल गई है और वह आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस आज तक करती रही टालमटोल हरगुन कुमार ने आरोप लगाया कि वारदात 23 दिसंबर 2024 की रात की है और उसी समय पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस पर्चा दर्ज कर कार्रवाई करने में टालमटोल करती रही। बार-बार वह थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस ने 21 दिन बाद जाकर मामला दर्ज किया। उन्होंने दोषियों को पकड़ने की मांग की। जल्द दोषियों को पकड़ लेंगे : थानेदार मामले की जांच कर रहे थानेदार बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही पुलिस दोषियों को पकड़ लेगी। वहीं वारदात को लेकर जब थानेदार से सवाल किया गया कि 21 दिन बाद पर्चा क्यों, तो थानेदार ने मेरे ध्यान में नही है बात कहते तुरंत फोन काट दिया और बाद में फोन रिसीव नहीं किया।   पंजाब | दैनिक भास्कर