लुधियाना में PSPCL की हड़ताल 5 दिन बढ़ी:लाइनमैन,जूनियर इंजीनियर और सब डिवीजनल स्तर पर लिया फैसला,17 को निकालेगे पटियाला में रैली

लुधियाना में PSPCL की हड़ताल 5 दिन बढ़ी:लाइनमैन,जूनियर इंजीनियर और सब डिवीजनल स्तर पर लिया फैसला,17 को निकालेगे पटियाला में रैली

पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (PSPCL) के प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि अपने सामूहिक अवकाश प्रदर्शन को पांच दिन और बढ़ाया जाएगा। यह फैसला लाइनमैन, जूनियर इंजीनियर और सब डिवीजनल स्तर के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली 20 यूनियनों की बैठक में लिया गया। इस फैसले के बाद आम लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि यदि किसी इलाके में बिजली गुल हो जाती है या ट्रांसफॉर्मर में दिक्कत आ जाती है तो उस समस्या का समाधान होना मुश्किल है। 17 सितंबर को होगी पटियाला में रैली बैठक का नेतृत्व पीएसईबी कर्मचारी संयुक्त मंच, बिजली कर्मचारी एकता मंच पंजाब और जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन कर रही है। सामूहिक अवकाश बढ़ाने के अलावा आंदोलित कर्मचारियों ने यह भी घोषणा की कि 17 सितंबर को वे पटियाला में PSPCL पीएसपीसीएल मुख्यालय तक एक विशाल विरोध रैली निकालेंगे। एक यूनियन के नेता गुरप्रीत सिंह महदूदां ने कहा कि शिकायत निवारण बाइकर्स (सीएचबी), आउटसोर्स लाइनमैन भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। सीएचबी का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था पावरकॉम और ट्रांसको कॉन्ट्रैक्टुअल इम्प्लॉइज यूनियन के अध्यक्ष बलिहार सिंह ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि PSPCL कर्मियों ने मृतक बिजली कर्मी के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी, नियमित व कांट्रैक्ट कर्मियों को चोट लगने पर मुफ्त इलाज तथा कंट्रैक्ट कर्मियों को नियमित (पक्का) करने की मांग की है। 21 अगस्त से शुरू हुआ था तीन दिवसीय अवकाश इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को कर्मियों ने तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश की घोषणा से की थी। इससे पहले 21 अगस्त से ही ‘वर्क टू रूल’ के तहत विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। एसडीओ रैंक के सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिसमें एसडीओ, जूनियर इंजीनियर (जेई), लाइनमैन, सहायक लाइनमैन शामिल हैं और अब कांट्रेक्ट कर्मी व सीएचबी भी हड़ताल पर रहेंगे। पावरकॉम ने क्लर्क व अन्य कर्मचारियों को ग्रिड से जोड़ा इस बीच हड़ताल के चलते कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए पावरकॉम ने क्लर्क व अन्य कर्मचारियों को बिजली ग्रिड से जोड़ दिया है। सेंट्रल जोन (लुधियाना) के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हंस ने कहा कि ये कर्मचारी कार्यकारी इंजीनियरों (एक्सईएन) के निर्देशन में काम करेंगे। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि वे ग्रिड पर ज्यादा तकनीकी काम नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि हमें अपने पास मौजूद लोगों का इस्तेमाल करना होगा। पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (PSPCL) के प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि अपने सामूहिक अवकाश प्रदर्शन को पांच दिन और बढ़ाया जाएगा। यह फैसला लाइनमैन, जूनियर इंजीनियर और सब डिवीजनल स्तर के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली 20 यूनियनों की बैठक में लिया गया। इस फैसले के बाद आम लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि यदि किसी इलाके में बिजली गुल हो जाती है या ट्रांसफॉर्मर में दिक्कत आ जाती है तो उस समस्या का समाधान होना मुश्किल है। 17 सितंबर को होगी पटियाला में रैली बैठक का नेतृत्व पीएसईबी कर्मचारी संयुक्त मंच, बिजली कर्मचारी एकता मंच पंजाब और जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन कर रही है। सामूहिक अवकाश बढ़ाने के अलावा आंदोलित कर्मचारियों ने यह भी घोषणा की कि 17 सितंबर को वे पटियाला में PSPCL पीएसपीसीएल मुख्यालय तक एक विशाल विरोध रैली निकालेंगे। एक यूनियन के नेता गुरप्रीत सिंह महदूदां ने कहा कि शिकायत निवारण बाइकर्स (सीएचबी), आउटसोर्स लाइनमैन भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। सीएचबी का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था पावरकॉम और ट्रांसको कॉन्ट्रैक्टुअल इम्प्लॉइज यूनियन के अध्यक्ष बलिहार सिंह ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि PSPCL कर्मियों ने मृतक बिजली कर्मी के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी, नियमित व कांट्रैक्ट कर्मियों को चोट लगने पर मुफ्त इलाज तथा कंट्रैक्ट कर्मियों को नियमित (पक्का) करने की मांग की है। 21 अगस्त से शुरू हुआ था तीन दिवसीय अवकाश इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को कर्मियों ने तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश की घोषणा से की थी। इससे पहले 21 अगस्त से ही ‘वर्क टू रूल’ के तहत विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। एसडीओ रैंक के सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिसमें एसडीओ, जूनियर इंजीनियर (जेई), लाइनमैन, सहायक लाइनमैन शामिल हैं और अब कांट्रेक्ट कर्मी व सीएचबी भी हड़ताल पर रहेंगे। पावरकॉम ने क्लर्क व अन्य कर्मचारियों को ग्रिड से जोड़ा इस बीच हड़ताल के चलते कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए पावरकॉम ने क्लर्क व अन्य कर्मचारियों को बिजली ग्रिड से जोड़ दिया है। सेंट्रल जोन (लुधियाना) के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हंस ने कहा कि ये कर्मचारी कार्यकारी इंजीनियरों (एक्सईएन) के निर्देशन में काम करेंगे। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि वे ग्रिड पर ज्यादा तकनीकी काम नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि हमें अपने पास मौजूद लोगों का इस्तेमाल करना होगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर