लुधियाना मे अकाउंटेंट से सोने की चेन-कैश लूटा:दो बाइकों पर आए युवकों ने घेरा; विरोध करने पर दातर से किए वार

लुधियाना मे अकाउंटेंट से सोने की चेन-कैश लूटा:दो बाइकों पर आए युवकों ने घेरा; विरोध करने पर दातर से किए वार

पंजाब के लुधियाना के भामीयां खुर्द इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक अकाउंटेंट पर तेजधार हथियार से हमला कर उससे 2 तोले सोने की चेन और नकदी छीन ली। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। शोर शराब सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो अकाउंटेंट खून से लथपथ हालत में मिला। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों के चेहरे नहीं आए लेकिन फिर भी पुलिस अलग-अलग लोकेशन चैक कर रही है। ड्यूटी करके जा रहा था घर अकाउंटेंट धर्मप्रीत ने बताया कि वह जीपी कालोनी का रहने वाला है। दोपहर को काम से वापस घर आ रहा था। तभी दो अलग-अलग बाइकों पर सवार युवकों ने उसे घेर लिया। उसने अपना बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश उस पर दातर से वार करते रहे। लोगों की भीड़ इक्ट्ठा होती देख हमलावर मौके से फरार हो गए। 3 घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस धर्मप्रीत ने कहा कि वारदात के बाद करीब 3 घंटे तक पुलिस उनके पास नहीं पहुंची। धर्मप्रीत के मुताबिक इलाके में कुछ युवकों ने उसकी रेकी की है, जिसके बाद ही उसे लूटा गया है। मौके पर बदमाश हथियार भी छोड़ कर भाग गए। इलाका निवासी महिला सपना ने कहा कि सभी लोग अपने घरों में थे। गली से किसी के के चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। गली में देखा तो कुछ युवकों मारपीट कर रहे थे। खून से लथपथ हालत में मिला महिला ने बताया कि वे घरों से बाहर निकले तो धर्मप्रीत खून से लथपथ हालत में था। उन्होंने उसे प्राथमिक सहायता दी। उसने बताया कि अब कालोनी के ये हालात हैं कि आए दिन लोगों से छीना झपटी हो रही है। इलाके में खाली प्लाटों में नशेड़ी डेरा जमाए रहते हैं। पुलिस की गश्त न होने के कारण वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। थाना जमालपुर के एसएचओ जगजीत सिंह सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं। बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पंजाब के लुधियाना के भामीयां खुर्द इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक अकाउंटेंट पर तेजधार हथियार से हमला कर उससे 2 तोले सोने की चेन और नकदी छीन ली। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। शोर शराब सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो अकाउंटेंट खून से लथपथ हालत में मिला। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों के चेहरे नहीं आए लेकिन फिर भी पुलिस अलग-अलग लोकेशन चैक कर रही है। ड्यूटी करके जा रहा था घर अकाउंटेंट धर्मप्रीत ने बताया कि वह जीपी कालोनी का रहने वाला है। दोपहर को काम से वापस घर आ रहा था। तभी दो अलग-अलग बाइकों पर सवार युवकों ने उसे घेर लिया। उसने अपना बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश उस पर दातर से वार करते रहे। लोगों की भीड़ इक्ट्ठा होती देख हमलावर मौके से फरार हो गए। 3 घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस धर्मप्रीत ने कहा कि वारदात के बाद करीब 3 घंटे तक पुलिस उनके पास नहीं पहुंची। धर्मप्रीत के मुताबिक इलाके में कुछ युवकों ने उसकी रेकी की है, जिसके बाद ही उसे लूटा गया है। मौके पर बदमाश हथियार भी छोड़ कर भाग गए। इलाका निवासी महिला सपना ने कहा कि सभी लोग अपने घरों में थे। गली से किसी के के चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। गली में देखा तो कुछ युवकों मारपीट कर रहे थे। खून से लथपथ हालत में मिला महिला ने बताया कि वे घरों से बाहर निकले तो धर्मप्रीत खून से लथपथ हालत में था। उन्होंने उसे प्राथमिक सहायता दी। उसने बताया कि अब कालोनी के ये हालात हैं कि आए दिन लोगों से छीना झपटी हो रही है। इलाके में खाली प्लाटों में नशेड़ी डेरा जमाए रहते हैं। पुलिस की गश्त न होने के कारण वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। थाना जमालपुर के एसएचओ जगजीत सिंह सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं। बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर