लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट में देर रात हंगामा हो गया। शहर के सभी वेरका डिस्ट्रीब्यूटर एकत्रित हुए और एक प्रोडक्शन मैनेजर के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। दरअसल, डिस्ट्रीब्यूटर खट्टा पनीर वापस करने वेरका मिल्क प्लांट में आया था लेकिन प्रोडक्शन मैनेजर उस पर भड़क गया और गुस्से में उसके साथ गाली-गलौज की। इससे गुस्साए डिस्ट्रीब्यूटर ने देर रात वेरका मिल्क प्लांट में हंगामा किया। जानकारी देते हुए जिला डिस्ट्रीब्यूटर प्रधान ज्ञान चंद शर्मा ने बताया कि उनके साथी दविंदर वेरका से पनीर लेकर गए थे। वह डीएमसी अस्पताल में पनीर की सप्लाई करते हैं। वहां जब पनीर की जांच की गई तो वह खट्टा पाया गया। जब वह पनीर वापस करने प्रोडक्शन मैनेजर के पास गए तो उसने उनके साथ बदसलूकी और गाली-गलौज की। प्रोडक्शन मैनेजर ने दी डिस्ट्रीब्यूटर को गालियां उधर, दविंदर ने कहा कि डीएमसी में हजारों मरीजों का रोजाना उपचार होता है। उसके पनीर की सप्लाई अस्पताल में जाती है। अस्पताल की टेस्टिंग में स्पष्ट हो गया कि पनीर खट्टा है जिसे वह वापस लौटाने आया तो प्रोडक्शन मैनेजर हनुमान बाहरी ने स्टाफ के सामने गालियां दी और पनीर वापस लेने से मना कर दिया। मैं रोता हुआ बाहर आया और प्रधान ज्ञान चंद को सारी बातें बताई। मौके पर पहुंचे समस्त डिस्ट्रीब्यूटरों ने वेरका मिल्क प्लांट के उच्चाधिकारियों पर काम में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए। प्रोडक्शन मैनेजर को इस बात की जिम्मेवारी लेनी चाहिए कि वह शहर में कैसा सामान सप्लाई कर रहे है। उधर, वेरका मिल्क प्लांट के जीएम सुबोध कुमार ने कहा कि प्रोडक्शन मैनेजर पर आफिशियल एक्शन ले लिया गया है। लोगों की सेहत के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट में देर रात हंगामा हो गया। शहर के सभी वेरका डिस्ट्रीब्यूटर एकत्रित हुए और एक प्रोडक्शन मैनेजर के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। दरअसल, डिस्ट्रीब्यूटर खट्टा पनीर वापस करने वेरका मिल्क प्लांट में आया था लेकिन प्रोडक्शन मैनेजर उस पर भड़क गया और गुस्से में उसके साथ गाली-गलौज की। इससे गुस्साए डिस्ट्रीब्यूटर ने देर रात वेरका मिल्क प्लांट में हंगामा किया। जानकारी देते हुए जिला डिस्ट्रीब्यूटर प्रधान ज्ञान चंद शर्मा ने बताया कि उनके साथी दविंदर वेरका से पनीर लेकर गए थे। वह डीएमसी अस्पताल में पनीर की सप्लाई करते हैं। वहां जब पनीर की जांच की गई तो वह खट्टा पाया गया। जब वह पनीर वापस करने प्रोडक्शन मैनेजर के पास गए तो उसने उनके साथ बदसलूकी और गाली-गलौज की। प्रोडक्शन मैनेजर ने दी डिस्ट्रीब्यूटर को गालियां उधर, दविंदर ने कहा कि डीएमसी में हजारों मरीजों का रोजाना उपचार होता है। उसके पनीर की सप्लाई अस्पताल में जाती है। अस्पताल की टेस्टिंग में स्पष्ट हो गया कि पनीर खट्टा है जिसे वह वापस लौटाने आया तो प्रोडक्शन मैनेजर हनुमान बाहरी ने स्टाफ के सामने गालियां दी और पनीर वापस लेने से मना कर दिया। मैं रोता हुआ बाहर आया और प्रधान ज्ञान चंद को सारी बातें बताई। मौके पर पहुंचे समस्त डिस्ट्रीब्यूटरों ने वेरका मिल्क प्लांट के उच्चाधिकारियों पर काम में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए। प्रोडक्शन मैनेजर को इस बात की जिम्मेवारी लेनी चाहिए कि वह शहर में कैसा सामान सप्लाई कर रहे है। उधर, वेरका मिल्क प्लांट के जीएम सुबोध कुमार ने कहा कि प्रोडक्शन मैनेजर पर आफिशियल एक्शन ले लिया गया है। लोगों की सेहत के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
