लुधियाना से SAD उम्मीदवार होंगे परउपकार सिंह घुम्मन:जिला बार संघ के रह चुके प्रधान, अकाली दल में लंबे समय कर रहे काम

लुधियाना से SAD उम्मीदवार होंगे परउपकार सिंह घुम्मन:जिला बार संघ के रह चुके प्रधान, अकाली दल में लंबे समय कर रहे काम

पंजाब के लुधियाना में जल्द उपचुनाव होने जा रहे है। अकाली दल ने अपना उम्मीदवार एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन को बनाया है। घुम्मन लंबे समय से अकाली दल में काम कर रहे है। इससे पहले वह लुधियाना जिला बार संघ के भी प्रधान रह चुके है। शिअद सीनियर नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल बोले… जानकारी देते हुए शिअद के सीनियर नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि एडवोकेट पीएस घुम्मन को अकाली दल ने उप-चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया है। घुम्मन एक पढ़े लिखे उम्मीदवार है। हमेशा लोगों के हकों के लिए वह पहले भी कानूनी लड़ाइयां लड़ते रहे है। अब लोगों के बीच जाकर सेवा करेंगे। महेशइंद्र ग्रेवाल ने कहा कि अकाली दल एक है। उप-चुनाव में जीत शिअद उम्मीदवार भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे। शहर में जल्द ही शिअद के बड़े नेता रैलियां और चुनाव प्रचार करेंगे। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं.. पंजाब के लुधियाना में जल्द उपचुनाव होने जा रहे है। अकाली दल ने अपना उम्मीदवार एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन को बनाया है। घुम्मन लंबे समय से अकाली दल में काम कर रहे है। इससे पहले वह लुधियाना जिला बार संघ के भी प्रधान रह चुके है। शिअद सीनियर नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल बोले… जानकारी देते हुए शिअद के सीनियर नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि एडवोकेट पीएस घुम्मन को अकाली दल ने उप-चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया है। घुम्मन एक पढ़े लिखे उम्मीदवार है। हमेशा लोगों के हकों के लिए वह पहले भी कानूनी लड़ाइयां लड़ते रहे है। अब लोगों के बीच जाकर सेवा करेंगे। महेशइंद्र ग्रेवाल ने कहा कि अकाली दल एक है। उप-चुनाव में जीत शिअद उम्मीदवार भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे। शहर में जल्द ही शिअद के बड़े नेता रैलियां और चुनाव प्रचार करेंगे। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं..   पंजाब | दैनिक भास्कर