सिरसा रोडवेज बस में यात्री से भिड़ा कंडक्टर,VIDEO:टिकट देने के बजाय हाथापाई पर उतरा; पैसे लौटाए, नीचे उतारने की धमकी

सिरसा रोडवेज बस में यात्री से भिड़ा कंडक्टर,VIDEO:टिकट देने के बजाय हाथापाई पर उतरा; पैसे लौटाए, नीचे उतारने की धमकी

सिरसा में रोडवेज बस में सवार एक यात्री से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में कंडक्टर यात्री के साथ बड़ी बदतमीजी के साथ पेश आ रहा है और बार-बार यात्री के साथ बहस कर हाथापाई पर उतारू नजर आ रहा है।
मामला फतेहाबाद से सिरसा आ रही बस का है। इस बस का कंडक्टर यात्री के साथ जोर-जोर से चिल्लाते हुए बात करता दिखाई दे रहा है और उसका हाथ पकड़कर धक्का-मुक्की करता भी नजर आ रहा है। कंडक्टर टिकट के पैसे देने के बावजूद उसे न टिकट दे रहा है तो न पैसे दे रहा।
बस में सवार यात्री कंडक्टर को बार-बार समझाने की कोशिश करते हैं और उसे यात्री के साथ बहस न कर शांत करने का आग्रह करते हैं। मगर कंडक्टर उनकी एक न सुन रहा, सिर्फ अपनी जिद्द पर अड़ा है। यह मामला बुधवार शाम का है। दरअसल बस फतेहाबाद से सिरसा आ रही थी। रोडवेज अधिकारी बोले-शिकायत नहीं मिली
वहीं इस बारे में रोडवेज अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी इसकी कोई शिकायत तो नहीं मिली है। उसके बाद कुछ पता चल पाएगा। पुलिस को शिकायत, कंडक्टर बैकफुट पर आया
जब यह मामला पुलिस थाने में पहुंचा तो कंडक्टर बैकफुट पर आया और उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। यात्री ने कंडक्टर पर जबरदस्ती बस से नीचे उतारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। शर्ट का पकड़ा कॉलर
यात्री सुमांश ने आरोप लगाया कि कंडक्टर ने पहले उसकी शर्ट का कॉलर पकड़ा और धक्का मारा और उसके साथ बस में ही गाली गलौज की। बस को भी वहीं पर रोके रखा। यात्रियों से कंडक्टर व बस ड्राइवर से बस चलाने का आग्रह किया, लेकिन उनकी एक न सुनी। सिरसा आ रहा था युवक
वह फतेहाबाद से सिरसा जा रहा था। फतेहाबाद से निकलते ही वह नए बस स्टैंड से बस में चढ़ा था। उस समय बस में भीड़ थी और यह कंडक्टर उसके पास आने में लेट हो गया। जिस समय कंडक्टर उसके पास आया, वह फोन पर बात कर रहा था। फोन पर बात करना जरूरी नहीं
आते ही कंडक्टर उसे बोला कि फोन पर बात करनी जरूरी नहीं है, टिकट ले लो। उसने पैसे निकालकर दे दिए। आगे से फिर से बोलने लगे कि उसे पैसे वापस दे दिए और कहा कि नहीं दूंगा आपको टिकट, नहीं दूंगा आपको टिकट। बस में कंडक्टर जोर-जोर से बोलने लगा। उसके साथ बहस करने लगा और बस से नीचे उतारने की चेतावनी दी। मामला कुछ नहीं, टिकट लेने को कहा था
वहीं कंडक्टर का कहना है कि मामला कुछ नहीं था। इसने टिकट ली थी तो मैंने कहा था कि टिकट ले लो। मामला कुछ नहीं है। बस स्टैंड निकल गया, हमारे ऊपर जुर्माना आता है। आपका अधिकार है टिकट लेने का। मैंने नहीं देखा तो आपको टिकट लेना था। सिरसा में रोडवेज बस में सवार एक यात्री से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में कंडक्टर यात्री के साथ बड़ी बदतमीजी के साथ पेश आ रहा है और बार-बार यात्री के साथ बहस कर हाथापाई पर उतारू नजर आ रहा है।
मामला फतेहाबाद से सिरसा आ रही बस का है। इस बस का कंडक्टर यात्री के साथ जोर-जोर से चिल्लाते हुए बात करता दिखाई दे रहा है और उसका हाथ पकड़कर धक्का-मुक्की करता भी नजर आ रहा है। कंडक्टर टिकट के पैसे देने के बावजूद उसे न टिकट दे रहा है तो न पैसे दे रहा।
बस में सवार यात्री कंडक्टर को बार-बार समझाने की कोशिश करते हैं और उसे यात्री के साथ बहस न कर शांत करने का आग्रह करते हैं। मगर कंडक्टर उनकी एक न सुन रहा, सिर्फ अपनी जिद्द पर अड़ा है। यह मामला बुधवार शाम का है। दरअसल बस फतेहाबाद से सिरसा आ रही थी। रोडवेज अधिकारी बोले-शिकायत नहीं मिली
वहीं इस बारे में रोडवेज अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी इसकी कोई शिकायत तो नहीं मिली है। उसके बाद कुछ पता चल पाएगा। पुलिस को शिकायत, कंडक्टर बैकफुट पर आया
जब यह मामला पुलिस थाने में पहुंचा तो कंडक्टर बैकफुट पर आया और उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। यात्री ने कंडक्टर पर जबरदस्ती बस से नीचे उतारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। शर्ट का पकड़ा कॉलर
यात्री सुमांश ने आरोप लगाया कि कंडक्टर ने पहले उसकी शर्ट का कॉलर पकड़ा और धक्का मारा और उसके साथ बस में ही गाली गलौज की। बस को भी वहीं पर रोके रखा। यात्रियों से कंडक्टर व बस ड्राइवर से बस चलाने का आग्रह किया, लेकिन उनकी एक न सुनी। सिरसा आ रहा था युवक
वह फतेहाबाद से सिरसा जा रहा था। फतेहाबाद से निकलते ही वह नए बस स्टैंड से बस में चढ़ा था। उस समय बस में भीड़ थी और यह कंडक्टर उसके पास आने में लेट हो गया। जिस समय कंडक्टर उसके पास आया, वह फोन पर बात कर रहा था। फोन पर बात करना जरूरी नहीं
आते ही कंडक्टर उसे बोला कि फोन पर बात करनी जरूरी नहीं है, टिकट ले लो। उसने पैसे निकालकर दे दिए। आगे से फिर से बोलने लगे कि उसे पैसे वापस दे दिए और कहा कि नहीं दूंगा आपको टिकट, नहीं दूंगा आपको टिकट। बस में कंडक्टर जोर-जोर से बोलने लगा। उसके साथ बहस करने लगा और बस से नीचे उतारने की चेतावनी दी। मामला कुछ नहीं, टिकट लेने को कहा था
वहीं कंडक्टर का कहना है कि मामला कुछ नहीं था। इसने टिकट ली थी तो मैंने कहा था कि टिकट ले लो। मामला कुछ नहीं है। बस स्टैंड निकल गया, हमारे ऊपर जुर्माना आता है। आपका अधिकार है टिकट लेने का। मैंने नहीं देखा तो आपको टिकट लेना था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर