<p style=”text-align: justify;”><strong>Sakshi Maharaj on Waqf Act:</strong> यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं और संविधान पर भरोसा नहीं करते हैं वो ऐसी बातें करते हैं. वहीं उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन को भी पार्टी से निष्कासित करने की मांग की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद ने वक्फ अधिनियम को लेकर कहा कि लोकसभा इसलिए होती है कि नए कानून बनाए जाए.. खराब कानून को निरस्त किया जाए और कानून में संशोधन किया जाए. मेरा प्रश्न है कि राहुल गांधी को लोकसभा में बहस के दौरान बोलना चाहिए था, तब विरोध करना चाहिए था. तब ना राहुल बोले, ना प्रियंका गांधी बोली और अब गुजरात अधिवेशन में बोल रहे हैं. जनता है सब जानती है भाजपा अपने विकास और विरासत के मुद्दे पर सारे देश में बहुत मजबूत हो गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वक्फ बिल को लेकर विरोधियों पर हमला</strong><br />जिस बिल की आप चर्चा कर रहे हैं वह बोर्ड की संपत्ति मुट्ठी भर मुसलमान के हाथ में हैं जैसे ओवैसी, मुसलमान अब ओवैसी से कहने लगा है कि तुमने बिल तो फाड़ दिया है जरा जमीन छोड़ दो ना. करोड़ों की संपत्ति मुट्ठी भर लोग दबा के बैठे हैं, जो बेचारा गरीब मुसलमान गरीब है झुग्गी झोपड़ी का है सड़क पर है. इन लोगों को कोई लाभ ही नहीं मिल रहा. नया पार्लियामेंट बना दिल्ली में आवाज आई ये तो वक्फ की जगह है. लाल किला में मोदी जी झंडा फहराते हैं बोले वक्फ की जगह है, ये यह एक दिन सारे हिंदुस्तान को अपना बताकर हम लोगों को बेदखल करने की सोच रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’दवा डालने पर बिलबिलाते हैं कीड़े'</strong><br />सब विपक्ष के लोग हो गए, ये थोड़ा चिल्लाएंगे जब दवा डाली जाती है तो कीड़े बिलबिलाने लगते हैं. भारत की नींव में कीड़े लग गए थे जो भारत में हिन्दू-मुसलमान का झगड़ा करवा रहे थे. आज मुसलमान को पता चल गया कि मुसलमान का हितैषी राहुल-अखिलेश हैं या मोदी जी है. साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव के गौशाला से दुर्गंध वाले बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे तो उनके बयान पर हंसी आती है. अखिलेश अपने नाम के आगे यादव लिखते हैं, यदुवंशी कहलाते हैं. क्या हो गया उनकी बुद्धि को? इन्हें गौशाला में दुर्गंध आ रही है लेकिन, जब मुर्गा, बकरा, भैंसा काटते हैं तब इनको दुर्गंध नहीं आती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद ने इस दौरान सपा से सांसद रामजी लाल सुमन को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की और कहा कि अगर वास्तव में यह राष्ट्रवादी लोग हैं तो वो बाबर-औरंगजेब को अपना बाप बता रहे हैं और राणा सांगा को बदनाम कर रहे हैं गालियां दे रहे हैं शिवाजी को गालियां दे रहे हैं. इस प्रकार के लोग तो उनके सांसद हैं. इसके परिणाम 2027 में देखने को मिलेगा. वहीं अयोध्या सांसद के <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> जाने पर उन्होंने कहा कि जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-weather-updates-imd-alerts-thunderstorms-today-12-april-lucknow-agra-gorakhpur-2923320″>यूपी में आज भी तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का ऑरेंज, कई जिलों मे गिरेंगे ओले, जानें- मौसम का हाल</a></strong> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sakshi Maharaj on Waqf Act:</strong> यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं और संविधान पर भरोसा नहीं करते हैं वो ऐसी बातें करते हैं. वहीं उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन को भी पार्टी से निष्कासित करने की मांग की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद ने वक्फ अधिनियम को लेकर कहा कि लोकसभा इसलिए होती है कि नए कानून बनाए जाए.. खराब कानून को निरस्त किया जाए और कानून में संशोधन किया जाए. मेरा प्रश्न है कि राहुल गांधी को लोकसभा में बहस के दौरान बोलना चाहिए था, तब विरोध करना चाहिए था. तब ना राहुल बोले, ना प्रियंका गांधी बोली और अब गुजरात अधिवेशन में बोल रहे हैं. जनता है सब जानती है भाजपा अपने विकास और विरासत के मुद्दे पर सारे देश में बहुत मजबूत हो गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वक्फ बिल को लेकर विरोधियों पर हमला</strong><br />जिस बिल की आप चर्चा कर रहे हैं वह बोर्ड की संपत्ति मुट्ठी भर मुसलमान के हाथ में हैं जैसे ओवैसी, मुसलमान अब ओवैसी से कहने लगा है कि तुमने बिल तो फाड़ दिया है जरा जमीन छोड़ दो ना. करोड़ों की संपत्ति मुट्ठी भर लोग दबा के बैठे हैं, जो बेचारा गरीब मुसलमान गरीब है झुग्गी झोपड़ी का है सड़क पर है. इन लोगों को कोई लाभ ही नहीं मिल रहा. नया पार्लियामेंट बना दिल्ली में आवाज आई ये तो वक्फ की जगह है. लाल किला में मोदी जी झंडा फहराते हैं बोले वक्फ की जगह है, ये यह एक दिन सारे हिंदुस्तान को अपना बताकर हम लोगों को बेदखल करने की सोच रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’दवा डालने पर बिलबिलाते हैं कीड़े'</strong><br />सब विपक्ष के लोग हो गए, ये थोड़ा चिल्लाएंगे जब दवा डाली जाती है तो कीड़े बिलबिलाने लगते हैं. भारत की नींव में कीड़े लग गए थे जो भारत में हिन्दू-मुसलमान का झगड़ा करवा रहे थे. आज मुसलमान को पता चल गया कि मुसलमान का हितैषी राहुल-अखिलेश हैं या मोदी जी है. साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव के गौशाला से दुर्गंध वाले बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे तो उनके बयान पर हंसी आती है. अखिलेश अपने नाम के आगे यादव लिखते हैं, यदुवंशी कहलाते हैं. क्या हो गया उनकी बुद्धि को? इन्हें गौशाला में दुर्गंध आ रही है लेकिन, जब मुर्गा, बकरा, भैंसा काटते हैं तब इनको दुर्गंध नहीं आती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद ने इस दौरान सपा से सांसद रामजी लाल सुमन को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की और कहा कि अगर वास्तव में यह राष्ट्रवादी लोग हैं तो वो बाबर-औरंगजेब को अपना बाप बता रहे हैं और राणा सांगा को बदनाम कर रहे हैं गालियां दे रहे हैं शिवाजी को गालियां दे रहे हैं. इस प्रकार के लोग तो उनके सांसद हैं. इसके परिणाम 2027 में देखने को मिलेगा. वहीं अयोध्या सांसद के <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> जाने पर उन्होंने कहा कि जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-weather-updates-imd-alerts-thunderstorms-today-12-april-lucknow-agra-gorakhpur-2923320″>यूपी में आज भी तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का ऑरेंज, कई जिलों मे गिरेंगे ओले, जानें- मौसम का हाल</a></strong> </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मुंबई में टैंकर चालकों की हड़ताल से पानी को लेकर हाहाकार, CM देवेंद्र फडणवीस का आदेश- ‘BMC…’
वक्क कानून को लेकर साक्षी महाराज का अखिलेश यादव-राहुल गांधी पर हमला, ‘ये संविधान को नहीं मानते…’
