वाराणसी में आज संभल कर निकलें:मकर संक्रांति पर सड़कें डायवर्ट, गोदौलिया-चौक और दशाश्वमेध नो-व्हीकल जोन

वाराणसी में आज संभल कर निकलें:मकर संक्रांति पर सड़कें डायवर्ट, गोदौलिया-चौक और दशाश्वमेध नो-व्हीकल जोन

वाराणसी में आज मकर संक्रांति को लेकर गंगााघाटों, मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ जुटी है। सोमवार की रात से गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है तो लाखों लोग पुण्य मुहूर्त में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ से पहले काशी में दर्शन-पूजन करने वाले भी आज सड़कों पर हैं। मंदिर और गंगाघाट की राहों पर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 17 जनवरी सुबह तक कई सड़कें डायवर्ट की हैं। इसमें कई सड़कें नो व्हीकल जोन हैं तो कई सड़कों को वन-वे करते हुए नियंत्रित किया है। 14 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक 30 लाख पर्यटकों के काशी पहुंचने की संभावना है। शहर में वाहन और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट समेत कई प्रमुख रूट को ध्यान में रखकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। वहीं गंगा घाटों को जाने वाले रूट बैरिकेड किए गए हैं, संवेदनशील स्थलों पर बैरियर लगाए गए हैं। मैदागिन से चौक और गोदौलिया को आने वाली सभी सड़कों को पुलिस ने नो व्हीकल जोन बनाया है। इसके अलावा नमो घाट, अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट की सड़कें भी नो व्हीकल जोन रहेंगी। एडीसीपी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 13 की रात से प्लान 17 जनवरी तक लागू रहेगा। विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन, बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर की ये प्रमुख सड़कें रहेंगी डायवर्ट वाहनों को पार्किंग स्थल ले जाएगा डायवर्जन जाम से निजात के लिए 36 स्थानों पर लगेंगे बैरियर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी के जरिए दर्शनार्थियों की राहें सुगम बनाने का प्रयास किया है। 13-16 जनवरी रात 12 बजे तक डायवर्जन, वन-वे और समेत अन्य एडवाइजरी जारी रहेगी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि प्रमुख मंदिरों, गंगा घाटों और पर्यटन स्थलों की ओर वाहन न जाने पाएं, इसके लिए 36 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। यातायात व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा गया है। किसी भी सूरत में कहीं जाम न लगने पाए, इसके लिए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी। उधर, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि सारनाथ में भी सैलानियों की सुरक्षा और निगरानी के मद्देनजर विशेष प्रबंध रहेंगे। सभी एसीपी, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को भीड़ प्रबंधन की जानकारी दी गई है। इन जगहों पर पुलिस टीमें मुस्तैद कोतवाली थाना क्षेत्र में मैदागिन चौराहा, अग्रसेन तिराहा, मछोदरी तिराहा, आदमपुर में भदऊ चुंगी तिराहा, राजघाट पुल, गोलगड्डा चौराहा, हरतीरथ चौराहा, रामनगर में किला रोड, चौक चौराहा, सूजाबाद चौराहा, दशाश्वमेध में गोदौलिया चौराहा, पांडेय हवेली, चौक में दालमंडी मोड़, बुलानाला तिराहा, लक्सा में गुरुग्राम तिराहा, औरंगाबाद तिराहा, रामापुरा चौराहा, भेलूपुर क्षेत्र में सोनारपुरा तिराहा, रेवड़ी तालाब मार्ग, ब्रॉड वे होटल तिराहा। सिवाला के अग्रवाल तिराहा, अस्सी चौराहा, अस्सी घाट तिराहा, बैंक आफ बड़ौदा तिराहा, मेगा शॉप तिराहा, जजेज गेस्ट हाउस मोड़, चितईपुर में करौंदी तिराहा, चितईपुर चौराहा, चेतगंज में मरी माई तिराहा, लहुराबीर, बेनिया बाग तिराहा, सिगरा में पिशाच मोचन तिराहा पर बैरिकेडिंग रहेगी। वाराणसी में आज मकर संक्रांति को लेकर गंगााघाटों, मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ जुटी है। सोमवार की रात से गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है तो लाखों लोग पुण्य मुहूर्त में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ से पहले काशी में दर्शन-पूजन करने वाले भी आज सड़कों पर हैं। मंदिर और गंगाघाट की राहों पर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 17 जनवरी सुबह तक कई सड़कें डायवर्ट की हैं। इसमें कई सड़कें नो व्हीकल जोन हैं तो कई सड़कों को वन-वे करते हुए नियंत्रित किया है। 14 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक 30 लाख पर्यटकों के काशी पहुंचने की संभावना है। शहर में वाहन और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट समेत कई प्रमुख रूट को ध्यान में रखकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। वहीं गंगा घाटों को जाने वाले रूट बैरिकेड किए गए हैं, संवेदनशील स्थलों पर बैरियर लगाए गए हैं। मैदागिन से चौक और गोदौलिया को आने वाली सभी सड़कों को पुलिस ने नो व्हीकल जोन बनाया है। इसके अलावा नमो घाट, अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट की सड़कें भी नो व्हीकल जोन रहेंगी। एडीसीपी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 13 की रात से प्लान 17 जनवरी तक लागू रहेगा। विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन, बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर की ये प्रमुख सड़कें रहेंगी डायवर्ट वाहनों को पार्किंग स्थल ले जाएगा डायवर्जन जाम से निजात के लिए 36 स्थानों पर लगेंगे बैरियर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी के जरिए दर्शनार्थियों की राहें सुगम बनाने का प्रयास किया है। 13-16 जनवरी रात 12 बजे तक डायवर्जन, वन-वे और समेत अन्य एडवाइजरी जारी रहेगी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि प्रमुख मंदिरों, गंगा घाटों और पर्यटन स्थलों की ओर वाहन न जाने पाएं, इसके लिए 36 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। यातायात व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा गया है। किसी भी सूरत में कहीं जाम न लगने पाए, इसके लिए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी। उधर, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि सारनाथ में भी सैलानियों की सुरक्षा और निगरानी के मद्देनजर विशेष प्रबंध रहेंगे। सभी एसीपी, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को भीड़ प्रबंधन की जानकारी दी गई है। इन जगहों पर पुलिस टीमें मुस्तैद कोतवाली थाना क्षेत्र में मैदागिन चौराहा, अग्रसेन तिराहा, मछोदरी तिराहा, आदमपुर में भदऊ चुंगी तिराहा, राजघाट पुल, गोलगड्डा चौराहा, हरतीरथ चौराहा, रामनगर में किला रोड, चौक चौराहा, सूजाबाद चौराहा, दशाश्वमेध में गोदौलिया चौराहा, पांडेय हवेली, चौक में दालमंडी मोड़, बुलानाला तिराहा, लक्सा में गुरुग्राम तिराहा, औरंगाबाद तिराहा, रामापुरा चौराहा, भेलूपुर क्षेत्र में सोनारपुरा तिराहा, रेवड़ी तालाब मार्ग, ब्रॉड वे होटल तिराहा। सिवाला के अग्रवाल तिराहा, अस्सी चौराहा, अस्सी घाट तिराहा, बैंक आफ बड़ौदा तिराहा, मेगा शॉप तिराहा, जजेज गेस्ट हाउस मोड़, चितईपुर में करौंदी तिराहा, चितईपुर चौराहा, चेतगंज में मरी माई तिराहा, लहुराबीर, बेनिया बाग तिराहा, सिगरा में पिशाच मोचन तिराहा पर बैरिकेडिंग रहेगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर