वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को जलस्तर चार घंटे में 24 सेंटीमीटर बढ़ गया। प्रति घंटे 6 सेंटीमीटर के हिसाब से बढ़ाव जारी है। जलस्तर 63.26 मीटर पहुंच चुका है। गंगा खतरे के निशान से आठ मीटर नीचे बह रही है। दशाश्वमेध और अस्सी घाट पर गंगा आरती की जगह बदल गई है। काशी के घाट के किनारे स्थित मंदिर पानी में डूब गए हैं। इन मंदिरों में पुजारी सांकेतिक पूजा पाठ कर रहे हैं। वहीं एहतियातन छोटी नावों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है। गंगा आरती की जगह बदली
दशाश्वमेध और अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती की जगह बदल गई है। दोनों घाटों पर आरती की जगह तक पानी पहुंच गया। दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आरती कराई जाती है। सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया- अपने निर्धारित जगह से गंगा की आरती 10 फीट पीछे कराई जा रही है। जैसे-जैसे जलस्तर दशाश्वमेध घाट के ऊपर आएगा, वैसे-वैसे गंगा आरती की जगह बदलती रहेगी। 30 घाटों का संपर्क टूटा
वाराणसी के तुलसी घाट पर पानी आ गया है। इससे पर्यटक एक घाट से दूसरे घाट पर नहीं जा पा रहे हैं। वही, अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती कराने वाले जय मां गंगा सेवा समिति के श्रवण मिश्रा ने बताया- बीते 24 घंटे में तेजी से जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण गंगा आरती की जगह बदलकर चौकियों को थोड़ा पीछे शिफ्ट कर गंगा आरती कराई गई। जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर और बढ़ेगा, आरती की जगह ऊपर की ओर बढ़ती जाएगी। वाराणसी में ऐसे 30 घाट है, जिसका संपर्क टूट गया है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को जलस्तर चार घंटे में 24 सेंटीमीटर बढ़ गया। प्रति घंटे 6 सेंटीमीटर के हिसाब से बढ़ाव जारी है। जलस्तर 63.26 मीटर पहुंच चुका है। गंगा खतरे के निशान से आठ मीटर नीचे बह रही है। दशाश्वमेध और अस्सी घाट पर गंगा आरती की जगह बदल गई है। काशी के घाट के किनारे स्थित मंदिर पानी में डूब गए हैं। इन मंदिरों में पुजारी सांकेतिक पूजा पाठ कर रहे हैं। वहीं एहतियातन छोटी नावों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है। गंगा आरती की जगह बदली
दशाश्वमेध और अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती की जगह बदल गई है। दोनों घाटों पर आरती की जगह तक पानी पहुंच गया। दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आरती कराई जाती है। सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया- अपने निर्धारित जगह से गंगा की आरती 10 फीट पीछे कराई जा रही है। जैसे-जैसे जलस्तर दशाश्वमेध घाट के ऊपर आएगा, वैसे-वैसे गंगा आरती की जगह बदलती रहेगी। 30 घाटों का संपर्क टूटा
वाराणसी के तुलसी घाट पर पानी आ गया है। इससे पर्यटक एक घाट से दूसरे घाट पर नहीं जा पा रहे हैं। वही, अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती कराने वाले जय मां गंगा सेवा समिति के श्रवण मिश्रा ने बताया- बीते 24 घंटे में तेजी से जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण गंगा आरती की जगह बदलकर चौकियों को थोड़ा पीछे शिफ्ट कर गंगा आरती कराई गई। जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर और बढ़ेगा, आरती की जगह ऊपर की ओर बढ़ती जाएगी। वाराणसी में ऐसे 30 घाट है, जिसका संपर्क टूट गया है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर