वाराणसी में नेपाली युवक ने 5 लोगों को फावड़ा मारा:200 लोग थाने पर हंगामा कर रहे, 4 घायलों को BHU में एडमिट कराया

वाराणसी में नेपाली युवक ने 5 लोगों को फावड़ा मारा:200 लोग थाने पर हंगामा कर रहे, 4 घायलों को BHU में एडमिट कराया

वाराणसी में एक नेपाली युवक ने 5 लोगों पर हमला कर दिया। युवक के हाथ में फावड़ा था। हमले में 4-5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। लेकिन, सभी घायल एक ही समुदाय से जुड़े होने की वजह से करीब 200 लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद DCP, ADCP, ACP समेत 4 थानों के फोर्स मौके पर पहुंच गया। मामला रवड़ी तालाब इलाके का है। इस घटना के बाद पूरे वाराणसी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सड़कों पर पुलिस की चहल-कदमी बढ़ गई है। अब पूरा मामला समझिए… भेलूपुर इलाके के रेवड़ी तालाब के पास रहने वाले युवकों से नेपाली प्रकाश मांझी का झगड़ा हो गया। कारण यह कि उन युवकों ने प्रकाश पर टिप्पणी की थी। इसके बाद बाइक से प्रकाश मांझी फावड़ा लेकर मोहल्ले में पहुंचा। सड़क किनारे खड़े युवकों को ललकारते हुए फावड़े से हमला कर दिया। प्रकाश मांझी को हमलावर देखकर युवकों में अफरा-तफरी मच गई। वे लोग उससे बचने के लिए भागने लगे। इस बीच, 2 युवक प्रकाश से भिड़ गए। हमले में 5 लोगों को फावड़ा लगा, जिनमें से 4 युवक लहूलुहान हो गए। घायल अंसार अहमद और मो. शाहीद की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके से प्रकाश भागा, मगर पुलिस ने पकड़ा
आस-पास जुटे लोगों ने बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन प्रकाश के हाथ में फावड़ा देखकर दूरी बना ली। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया। इसके बाद घायलों को लेकर मोहल्ले वाले भेलूपुर थाने पहुंचे। हालांकि बाद में भेलूपुर पुलिस ने प्रकाश मांझी को हिरासत में ले लिया। घायलों को उपचार के लिए BHU के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। हंगामे की 2 तस्वीर देखिए… 2 घंटे से नारेबाजी चल रही है
मोहल्ले में बड़ी संख्या में लोग जुटे तो हमलावर फरार हो गया। इसके बाद करीब 200 लोग भेलूपुर थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। हमलावर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए 2 घंटे से नारेबाजी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अफसर लोगों से बात करके मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। DCP काशी गौरव बंसवाल ने कहा- प्रकाश कुमार मांझी नेपाल का रहने वाला है। उसने माहौल बिगड़ने की कोशिश की। फावड़ा से हमला किया है। 2 लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया है। 3 लोगों को हल्की चोट आई है, उनका ट्रीटमेंट कर दिया गया है। ——————– यह भी पढ़िए… मुरादाबाद में डबल-मर्डर…महिला का सिर काटकर 50 मीटर दूर फेंका: सबूत जुटाने में 100 मीटर दूर बच्चे की लाश मिली; फोरेंसिक टीम बोली- जलाने की कोशिश हुई मुरादाबाद में महिला और बच्चे की डेडबॉडी मिली है। कातिल ने महिला का सिर काटकर करीब 50 मीटर दूर फेंका दिया। जब पुलिस टीम ने सबूत जुटाने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तब महिला की बॉडी से 100 मीटर दूर रामगंगा नदी में एक बच्चे की लाश बहती मिली, जिसकी उम्र करीब 7 साल बताई जा रही है। महिला की बॉडी 8-10 दिन पुरानी बताई जा रही है। फोरेंसिक टीम का मानना है कि महिला की हत्या करने के बाद शव की पहचान मिटाने को चेहरा जलाने की कोशिश की गई है। इसके सबूत मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर.. वाराणसी में एक नेपाली युवक ने 5 लोगों पर हमला कर दिया। युवक के हाथ में फावड़ा था। हमले में 4-5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। लेकिन, सभी घायल एक ही समुदाय से जुड़े होने की वजह से करीब 200 लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद DCP, ADCP, ACP समेत 4 थानों के फोर्स मौके पर पहुंच गया। मामला रवड़ी तालाब इलाके का है। इस घटना के बाद पूरे वाराणसी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सड़कों पर पुलिस की चहल-कदमी बढ़ गई है। अब पूरा मामला समझिए… भेलूपुर इलाके के रेवड़ी तालाब के पास रहने वाले युवकों से नेपाली प्रकाश मांझी का झगड़ा हो गया। कारण यह कि उन युवकों ने प्रकाश पर टिप्पणी की थी। इसके बाद बाइक से प्रकाश मांझी फावड़ा लेकर मोहल्ले में पहुंचा। सड़क किनारे खड़े युवकों को ललकारते हुए फावड़े से हमला कर दिया। प्रकाश मांझी को हमलावर देखकर युवकों में अफरा-तफरी मच गई। वे लोग उससे बचने के लिए भागने लगे। इस बीच, 2 युवक प्रकाश से भिड़ गए। हमले में 5 लोगों को फावड़ा लगा, जिनमें से 4 युवक लहूलुहान हो गए। घायल अंसार अहमद और मो. शाहीद की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके से प्रकाश भागा, मगर पुलिस ने पकड़ा
आस-पास जुटे लोगों ने बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन प्रकाश के हाथ में फावड़ा देखकर दूरी बना ली। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया। इसके बाद घायलों को लेकर मोहल्ले वाले भेलूपुर थाने पहुंचे। हालांकि बाद में भेलूपुर पुलिस ने प्रकाश मांझी को हिरासत में ले लिया। घायलों को उपचार के लिए BHU के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। हंगामे की 2 तस्वीर देखिए… 2 घंटे से नारेबाजी चल रही है
मोहल्ले में बड़ी संख्या में लोग जुटे तो हमलावर फरार हो गया। इसके बाद करीब 200 लोग भेलूपुर थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। हमलावर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए 2 घंटे से नारेबाजी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अफसर लोगों से बात करके मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। DCP काशी गौरव बंसवाल ने कहा- प्रकाश कुमार मांझी नेपाल का रहने वाला है। उसने माहौल बिगड़ने की कोशिश की। फावड़ा से हमला किया है। 2 लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया है। 3 लोगों को हल्की चोट आई है, उनका ट्रीटमेंट कर दिया गया है। ——————– यह भी पढ़िए… मुरादाबाद में डबल-मर्डर…महिला का सिर काटकर 50 मीटर दूर फेंका: सबूत जुटाने में 100 मीटर दूर बच्चे की लाश मिली; फोरेंसिक टीम बोली- जलाने की कोशिश हुई मुरादाबाद में महिला और बच्चे की डेडबॉडी मिली है। कातिल ने महिला का सिर काटकर करीब 50 मीटर दूर फेंका दिया। जब पुलिस टीम ने सबूत जुटाने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तब महिला की बॉडी से 100 मीटर दूर रामगंगा नदी में एक बच्चे की लाश बहती मिली, जिसकी उम्र करीब 7 साल बताई जा रही है। महिला की बॉडी 8-10 दिन पुरानी बताई जा रही है। फोरेंसिक टीम का मानना है कि महिला की हत्या करने के बाद शव की पहचान मिटाने को चेहरा जलाने की कोशिश की गई है। इसके सबूत मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर..   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर