वाराणसी में बीच चौराहे दबंग महिला का हंगामा:कार की चाबी छीन ड्राइवर को दीं गालियां; ओवरटेक करने पर हुआ झगड़ा

वाराणसी में बीच चौराहे दबंग महिला का हंगामा:कार की चाबी छीन ड्राइवर को दीं गालियां; ओवरटेक करने पर हुआ झगड़ा

वाराणसी के सबसे व्यस्त कचहरी चौराहे पर सोमवार रात जमकर हंगामा हुआ। VIP पास लगी कार सवार महिला ने खुलेआम दबंगई दिखाई। ओवरटेक करने वाली कार को रोककर उसकी चाबी छीन ली। ड्राइवर को गालियां दीं और मारने की कोशिश की। चौराहे पर खड़ी पुलिस तमाशबीन बने सब कुछ देखती रही। कार सवार परिवार ने दबंग महिला से माफी भी मांगी, लेकिन उसने एक न सुनी। कार बीचो-बीच सड़क पर खड़ी रही और चारों तरफ जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, फिर पुलिस लाइन से क्रेन मंगवाकर कार को साइड कराया। पीड़ित पक्ष ने कैंट पुलिस को मामले की शिकायत दी है। रिश्तेदारों को लेकर खरीदारी करने कैंट आई थी
सारनाथ थाना क्षेत्र की शिवविहार कॉलोनी में रहने वाली वंदना श्रीवास्तव के घर शादी है। इसके चलते मांगलिक कार्यक्रम चल रहे हैं। वंदना सोमवार को रिश्तेदारों को बलेनो कार से लेकर खरीदारी करने कैंट क्षेत्र में आई थीं। इसी दौरान कचहरी चौराहे पर उनके ड्राइवर अनीश अंसारी ने वैगनआर (UP 65 AP 5670) को ओवरटेक कर दिया। इस पर वैगनआर में सवार लोगों ने बलेनो को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान बलेनो का बंफर वीआईपी पास लगी वैगनआर से टच हो गया। इसके बाद वैगनआर ने आगे लगाकर बीच चौराहे पर बलेनो कार को रोक दिया। वैगनआर से उतरी महिला ने गालियां देते हुए बलेनो के ड्राइवर को खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद कार की चाबी खींच ली। महिला की दबंगई के चलते चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मी और राहगीर भी सिर्फ तमाशा देखते रहे। किसी ने महिला को रोकने की कोशिश नहीं की। हंगामे के बाद कचहरी चौराहे पर लगा जाम
इस घटना के बाद कचहरी चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। चौराहे पर वाहनों का जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस लाइन से क्रेन मंगवाकर कार को किनारे करवाया। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे कैंट थाना प्रभारी राजकुमार ने पीड़ित से पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस को परिवहन एप के जरिए पता चला कि वैगनआर का रजिस्ट्रेशन सारनाथ के गुरु गोपाल पुत्र अजय प्रताप सिंह निवासी अशोक नगर के नाम पर है। इसमें गुरु गोपाल की पत्नी सवार होकर आई थी। पुलिस महिला की तलाश कर रही है। ड्राइवर बोला- मालिक के परिवार को मिठाई दिलाने के लिए आए थे
कार ड्राइवर अनीश ने बताया- हम सारनाथ से कार मालिक के परिवार को मिठाई दिलाने आए थे। अर्दली बाजार से कचहरी चौकी पहुंचे, तभी VIP पास लगी एक कार में सवार महिला ने हमारी कार रोक ली। गालियां दीं और फिर चाबी छीनकर भाग गई। मौके पर महिला ने जमकर हंगामा भी किया। हम लोग माफी मांगते रहे और गुहार लगाते रहे, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। चाबी छीनती रही महिला, पुलिस परिवहन एप में बिजी
पुलिस के सामने महिला कार की चाबी छीनती रही, चौराहे पर हंगामा करती रही। लेकिन, चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी टस से मस नहीं हुए। कचहरी चौकी के सामने हुए मामले के बाद जाम लगा, तब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी पीड़ित को सुनने की जगह परिवहन एप देखने में जुट गए। परिवहन एप पर कार नंबर से कार मालिक को पहले जानना जरूरी समझा। फिलहाल पुलिस ने बलेनो कार सवार महिलाओं को ऑटो रिक्शा से घर भेजा। —————————- यह खबर भी पढ़ें… यूपी में भाजपा नेता का लव जिहाद, विशाल बन हिंदू युवती से शादी, गर्भपात कराया यूपी के अमरोहा में भाजपा नेता का लव जिहाद सामने आया है। यहां मुस्लिम भाजपा नेता ने नाम बदलकर हिंदू युवती से शादी की। यह बात लड़की को जब पता चल गई, तो उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। जबरन गर्भपात कराया। पहाड़ से धक्का देकर जान से मारने की कोशिश की। लड़की की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने भाजपा नेता ताबिश असरार को 4 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन खुलासा रविवार शाम को किया। ताबिश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का सदस्य है। पूर्व जिला संयोजक और नामित सभासद भी रह चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर वाराणसी के सबसे व्यस्त कचहरी चौराहे पर सोमवार रात जमकर हंगामा हुआ। VIP पास लगी कार सवार महिला ने खुलेआम दबंगई दिखाई। ओवरटेक करने वाली कार को रोककर उसकी चाबी छीन ली। ड्राइवर को गालियां दीं और मारने की कोशिश की। चौराहे पर खड़ी पुलिस तमाशबीन बने सब कुछ देखती रही। कार सवार परिवार ने दबंग महिला से माफी भी मांगी, लेकिन उसने एक न सुनी। कार बीचो-बीच सड़क पर खड़ी रही और चारों तरफ जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, फिर पुलिस लाइन से क्रेन मंगवाकर कार को साइड कराया। पीड़ित पक्ष ने कैंट पुलिस को मामले की शिकायत दी है। रिश्तेदारों को लेकर खरीदारी करने कैंट आई थी
सारनाथ थाना क्षेत्र की शिवविहार कॉलोनी में रहने वाली वंदना श्रीवास्तव के घर शादी है। इसके चलते मांगलिक कार्यक्रम चल रहे हैं। वंदना सोमवार को रिश्तेदारों को बलेनो कार से लेकर खरीदारी करने कैंट क्षेत्र में आई थीं। इसी दौरान कचहरी चौराहे पर उनके ड्राइवर अनीश अंसारी ने वैगनआर (UP 65 AP 5670) को ओवरटेक कर दिया। इस पर वैगनआर में सवार लोगों ने बलेनो को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान बलेनो का बंफर वीआईपी पास लगी वैगनआर से टच हो गया। इसके बाद वैगनआर ने आगे लगाकर बीच चौराहे पर बलेनो कार को रोक दिया। वैगनआर से उतरी महिला ने गालियां देते हुए बलेनो के ड्राइवर को खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद कार की चाबी खींच ली। महिला की दबंगई के चलते चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मी और राहगीर भी सिर्फ तमाशा देखते रहे। किसी ने महिला को रोकने की कोशिश नहीं की। हंगामे के बाद कचहरी चौराहे पर लगा जाम
इस घटना के बाद कचहरी चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। चौराहे पर वाहनों का जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस लाइन से क्रेन मंगवाकर कार को किनारे करवाया। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे कैंट थाना प्रभारी राजकुमार ने पीड़ित से पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस को परिवहन एप के जरिए पता चला कि वैगनआर का रजिस्ट्रेशन सारनाथ के गुरु गोपाल पुत्र अजय प्रताप सिंह निवासी अशोक नगर के नाम पर है। इसमें गुरु गोपाल की पत्नी सवार होकर आई थी। पुलिस महिला की तलाश कर रही है। ड्राइवर बोला- मालिक के परिवार को मिठाई दिलाने के लिए आए थे
कार ड्राइवर अनीश ने बताया- हम सारनाथ से कार मालिक के परिवार को मिठाई दिलाने आए थे। अर्दली बाजार से कचहरी चौकी पहुंचे, तभी VIP पास लगी एक कार में सवार महिला ने हमारी कार रोक ली। गालियां दीं और फिर चाबी छीनकर भाग गई। मौके पर महिला ने जमकर हंगामा भी किया। हम लोग माफी मांगते रहे और गुहार लगाते रहे, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। चाबी छीनती रही महिला, पुलिस परिवहन एप में बिजी
पुलिस के सामने महिला कार की चाबी छीनती रही, चौराहे पर हंगामा करती रही। लेकिन, चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी टस से मस नहीं हुए। कचहरी चौकी के सामने हुए मामले के बाद जाम लगा, तब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी पीड़ित को सुनने की जगह परिवहन एप देखने में जुट गए। परिवहन एप पर कार नंबर से कार मालिक को पहले जानना जरूरी समझा। फिलहाल पुलिस ने बलेनो कार सवार महिलाओं को ऑटो रिक्शा से घर भेजा। —————————- यह खबर भी पढ़ें… यूपी में भाजपा नेता का लव जिहाद, विशाल बन हिंदू युवती से शादी, गर्भपात कराया यूपी के अमरोहा में भाजपा नेता का लव जिहाद सामने आया है। यहां मुस्लिम भाजपा नेता ने नाम बदलकर हिंदू युवती से शादी की। यह बात लड़की को जब पता चल गई, तो उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। जबरन गर्भपात कराया। पहाड़ से धक्का देकर जान से मारने की कोशिश की। लड़की की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने भाजपा नेता ताबिश असरार को 4 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन खुलासा रविवार शाम को किया। ताबिश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का सदस्य है। पूर्व जिला संयोजक और नामित सभासद भी रह चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर