वाराणसी में देर रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डीएवी कॉलेज के पास हमलावर ने युवक को फोन करके नीचे बुलाया और बातचीत की। फिर युवक लौटकर अपने चाचा के घर की सीढ़ी पर बैठ गया। इसके बाद आरोपी युवक बाइक लेकर पीछे मुड़ा और युवक को सीने में गोली मार दी और फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस लहूलुहान हालत में युवक को स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां से डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। यहां करीब 4 घंटे तक युवक का इलाज चला और फिर मौत हो गई। अपर पुलिस आयुक्त( अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बात की। युवक की 5 मई को शादी होनी थी। अब पूरा घटनाक्रम पढ़िए…
जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसनगंज निवासी दिलजीत (33) शादी में डेकोरेशन का काम करता है। शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ शहर में घूमने निकला। उसके बाद डीएवी कॉलेज के पास स्थित घर पर लौट आया। युवक की मां नीलम ने बताया- कुछ देर बात करीब 9 बजे कुछ लड़के आए थे और दिलजीत के बारे में पूछ रहे थे। हमने बता दिया कि वो अभी है नहीं। उन्होंने बताया- रात में करीब साढ़े 11 बजे दिलजीत नीचे उतरकर आया। हमने पूछा कहां जा रहे हो तो उसने बाहर जा रहा हूं। एक लड़का डेकोरेशन करना चाहता है। आरोपी युवक सीसीटीवी में कैद दिलजीत रात में घर के बाहर चला जाता है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि वहां एक बाइक पर एक युवक बैठा है। जो कि पिठ्ठू बैग टांगे है और हेलमेट पहन रखा है। वह वहां पर दिलजीत से बात करता है। फिर थोड़ी देर बाद दिलजीत वापस घर की ओर आने लगता है। वहां चाचा के घर के पास सीढ़ियों पर बैठ जाता है। इतने में बाइक सवार लौटकर आता है और गोली मारकर फरार हो जाता है। गोली चलने की आवाज सुनकर हम लोग बाहर भागे
युवक की मां ने बताया- अचानक घर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनकर हम लोग बाहर की ओर निकले। देखा तो दिलजीत को गोली लगी है। तुरंत परिवार के दूसरे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक दिलजीत को लहूलुहान हालत में देखने के आसपास के लोगों ने पहले डायल-112 और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली से पहुंचे पुलिस कर्मी उसे अस्पताल ले गए जहां से ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है । बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में देर रात तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। करीब 4 घंटे के इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया- जैतपुरा थाना क्षेत्र में दिलजीत नाम के युवक को गोली मारने की सूचना मिली। परिजनों ने बताया घर के बाहर किसी अज्ञात ने दिलजीत को गोली मारी और फरार हो गए। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। …………………………. ये खबर भी पढ़ें… ‘वो मरते समय पापा-पापा कहता रहा’:पिता बोले- कहता था आपके लिए खुशियां खरीदूंगा; आगरा में मैच देखते समय हुई थी हत्या ‘सिद्धांत मेरा बेटा नहीं बल्कि दोस्त था। वो मुझसे हर बात शेयर करता था। जब भी वो लेट होता तो मैं उसे डांटता था। डांट से बचने के लिए अपनी बहन को आगे कर देता था। उस दिन वो मेरे साथ बैठकर ही मैच देख रहा था। दोस्त का फोन आया तो आधे घंटे में आने की बात कहकर घर से निकला था। उस दिन उसकी पहली सैलरी आना वाली थी। कहता था कि पापा आपके के लिए खुशियां खरीदूंगा।’ ये कहना है कि आगरा के रहने वाले राजेश गोविंदम का। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में देर रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डीएवी कॉलेज के पास हमलावर ने युवक को फोन करके नीचे बुलाया और बातचीत की। फिर युवक लौटकर अपने चाचा के घर की सीढ़ी पर बैठ गया। इसके बाद आरोपी युवक बाइक लेकर पीछे मुड़ा और युवक को सीने में गोली मार दी और फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस लहूलुहान हालत में युवक को स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां से डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। यहां करीब 4 घंटे तक युवक का इलाज चला और फिर मौत हो गई। अपर पुलिस आयुक्त( अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बात की। युवक की 5 मई को शादी होनी थी। अब पूरा घटनाक्रम पढ़िए…
जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसनगंज निवासी दिलजीत (33) शादी में डेकोरेशन का काम करता है। शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ शहर में घूमने निकला। उसके बाद डीएवी कॉलेज के पास स्थित घर पर लौट आया। युवक की मां नीलम ने बताया- कुछ देर बात करीब 9 बजे कुछ लड़के आए थे और दिलजीत के बारे में पूछ रहे थे। हमने बता दिया कि वो अभी है नहीं। उन्होंने बताया- रात में करीब साढ़े 11 बजे दिलजीत नीचे उतरकर आया। हमने पूछा कहां जा रहे हो तो उसने बाहर जा रहा हूं। एक लड़का डेकोरेशन करना चाहता है। आरोपी युवक सीसीटीवी में कैद दिलजीत रात में घर के बाहर चला जाता है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि वहां एक बाइक पर एक युवक बैठा है। जो कि पिठ्ठू बैग टांगे है और हेलमेट पहन रखा है। वह वहां पर दिलजीत से बात करता है। फिर थोड़ी देर बाद दिलजीत वापस घर की ओर आने लगता है। वहां चाचा के घर के पास सीढ़ियों पर बैठ जाता है। इतने में बाइक सवार लौटकर आता है और गोली मारकर फरार हो जाता है। गोली चलने की आवाज सुनकर हम लोग बाहर भागे
युवक की मां ने बताया- अचानक घर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनकर हम लोग बाहर की ओर निकले। देखा तो दिलजीत को गोली लगी है। तुरंत परिवार के दूसरे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक दिलजीत को लहूलुहान हालत में देखने के आसपास के लोगों ने पहले डायल-112 और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली से पहुंचे पुलिस कर्मी उसे अस्पताल ले गए जहां से ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है । बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में देर रात तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। करीब 4 घंटे के इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया- जैतपुरा थाना क्षेत्र में दिलजीत नाम के युवक को गोली मारने की सूचना मिली। परिजनों ने बताया घर के बाहर किसी अज्ञात ने दिलजीत को गोली मारी और फरार हो गए। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। …………………………. ये खबर भी पढ़ें… ‘वो मरते समय पापा-पापा कहता रहा’:पिता बोले- कहता था आपके लिए खुशियां खरीदूंगा; आगरा में मैच देखते समय हुई थी हत्या ‘सिद्धांत मेरा बेटा नहीं बल्कि दोस्त था। वो मुझसे हर बात शेयर करता था। जब भी वो लेट होता तो मैं उसे डांटता था। डांट से बचने के लिए अपनी बहन को आगे कर देता था। उस दिन वो मेरे साथ बैठकर ही मैच देख रहा था। दोस्त का फोन आया तो आधे घंटे में आने की बात कहकर घर से निकला था। उस दिन उसकी पहली सैलरी आना वाली थी। कहता था कि पापा आपके के लिए खुशियां खरीदूंगा।’ ये कहना है कि आगरा के रहने वाले राजेश गोविंदम का। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
वाराणसी में युवक की शादी से पहले हत्या:फोन करके घर के नीचे बुलाया और सीने में सटाकर मारी गोली; 5 मई को होनी थी शादी
