वाराणसी में 5 लाख टूरिस्ट, होटल-लॉन्ज हाउसफुल:अयोध्या में 2 लाख लोग करेंगे रामलला के दर्शन, मथुरा-बरसाना में पैर रखने को जगह नहीं

वाराणसी में 5 लाख टूरिस्ट, होटल-लॉन्ज हाउसफुल:अयोध्या में 2 लाख लोग करेंगे रामलला के दर्शन, मथुरा-बरसाना में पैर रखने को जगह नहीं

2024 के आखिरी दिन, यानी 31 दिसंबर को यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। काशी में 5 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। होटल-लॉन्ज सब हाउस फुल हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भी लंबी लाइन लगी है। अयोध्या में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने वाले हैं। हनुमानगढ़ी में ऐसी भीड़ है कि 3-4 घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं। मथुरा के बांके बिहारी में भी अब तक 5 लाख लोग दर्शन कर चुके हैं। बरसाना में राधा-रानी के दर्शन के लिए जबरदस्त भीड़ है। गलियां फुल हैं। यूपी के धार्मिक शहरों की सिक्योरिटी में फोर्स तैनात है। आधी से काशी में भक्तों की कतार
काशी विश्वनाथ की बैरिकेडिंग पर आधी रात से कतार लगी हैं। मंगला आरती के बाद दर्शन का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में तीन लाख पर्यटकों ने काशी में दस्तक दी है तो देर शाम तक दो लाख लोगों के पहुंचने के आसार है। वाराणसी एयरपोर्ट से पिछले 24 घंटे में 10 हजार से अधिक लोग काशी आ चुके हैं। ट्रेन से आने वालों की संख्या दो लाख है। वहीं निजी वाहनों और बस समेत अन्य साधनों से हजारों लोग काशी पहुंचे हैं। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भी लंबी लाइन लगी है। वाराणसी के 2000 में से ज़्यादातर होटल, गेस्ट हाउस, और लॉज बुक हो गए हैं और 90 फीसदी हाउसफुल हैं। देर शाम तक शेष होटल में बुकिंग फ़ुल होने की उम्मीद है। 50 हजार तक रूम की हो रही बुकिंग
बनारस में नए साल के लिए होटलों के टैरिफ आसमान छू गए हैं। सामान्य दिनों में 1000 रुपए में मिलने वाला कमरा 4 से 5 हजार रुपए में बुक हो रहा है, छोटे होटल भी पांच और दस हजार में डबल आक्यूपेंसी दे रहे हैं। वहीं लग्जरी होटलों के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं। गंगा किनारे सितारा होटल 20 हजार से लेकर 40 हजार से अधिक में बुक हुए हैं। लग्जरी होटल नदेसर पैलेस और ब्रजरामा में 50 हजार रुपए तक में रूम बुक हुए हैं। 4 और 5 स्टार होटलों में कमरों के रेट 15-20 हजार रुपए तक हैं। गंगा आरती में 2 से 3 लाख लोग हो सकते हैं शामिल
वहीं कई लोग अपने रिश्तेदारों के घर नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं। बाबा के दर्शन, घाटों का आनंद और पर्यटन को लेकर लोग उत्साहित हैं। आज की गंगा आरती में विभिन्न घाटों पर दो से तीन लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर में 6 से 8 लाख लोगों का दर्शन करना संभावित है। 2024 के आखिरी दिन, यानी 31 दिसंबर को यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। काशी में 5 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। होटल-लॉन्ज सब हाउस फुल हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भी लंबी लाइन लगी है। अयोध्या में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने वाले हैं। हनुमानगढ़ी में ऐसी भीड़ है कि 3-4 घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं। मथुरा के बांके बिहारी में भी अब तक 5 लाख लोग दर्शन कर चुके हैं। बरसाना में राधा-रानी के दर्शन के लिए जबरदस्त भीड़ है। गलियां फुल हैं। यूपी के धार्मिक शहरों की सिक्योरिटी में फोर्स तैनात है। आधी से काशी में भक्तों की कतार
काशी विश्वनाथ की बैरिकेडिंग पर आधी रात से कतार लगी हैं। मंगला आरती के बाद दर्शन का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में तीन लाख पर्यटकों ने काशी में दस्तक दी है तो देर शाम तक दो लाख लोगों के पहुंचने के आसार है। वाराणसी एयरपोर्ट से पिछले 24 घंटे में 10 हजार से अधिक लोग काशी आ चुके हैं। ट्रेन से आने वालों की संख्या दो लाख है। वहीं निजी वाहनों और बस समेत अन्य साधनों से हजारों लोग काशी पहुंचे हैं। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भी लंबी लाइन लगी है। वाराणसी के 2000 में से ज़्यादातर होटल, गेस्ट हाउस, और लॉज बुक हो गए हैं और 90 फीसदी हाउसफुल हैं। देर शाम तक शेष होटल में बुकिंग फ़ुल होने की उम्मीद है। 50 हजार तक रूम की हो रही बुकिंग
बनारस में नए साल के लिए होटलों के टैरिफ आसमान छू गए हैं। सामान्य दिनों में 1000 रुपए में मिलने वाला कमरा 4 से 5 हजार रुपए में बुक हो रहा है, छोटे होटल भी पांच और दस हजार में डबल आक्यूपेंसी दे रहे हैं। वहीं लग्जरी होटलों के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं। गंगा किनारे सितारा होटल 20 हजार से लेकर 40 हजार से अधिक में बुक हुए हैं। लग्जरी होटल नदेसर पैलेस और ब्रजरामा में 50 हजार रुपए तक में रूम बुक हुए हैं। 4 और 5 स्टार होटलों में कमरों के रेट 15-20 हजार रुपए तक हैं। गंगा आरती में 2 से 3 लाख लोग हो सकते हैं शामिल
वहीं कई लोग अपने रिश्तेदारों के घर नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं। बाबा के दर्शन, घाटों का आनंद और पर्यटन को लेकर लोग उत्साहित हैं। आज की गंगा आरती में विभिन्न घाटों पर दो से तीन लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर में 6 से 8 लाख लोगों का दर्शन करना संभावित है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर