भास्कर न्यूज | लुधियाना ट्रांसपोर्ट विभाग के आदेशों पर वित्तीय घाटे को पूरा करने के लिए नए नए नियमों को लागू किया जा रहा है। जिसका सीधे तौर पर बोझ आम जनता पर पड़ रहा है। आए दिनों पहले फैंसी नंबरों के दाम डबल कर दिए गए, बिना बताए ही एजेंसियों की आईडी बंद कर बकाया खड़ा कर दिया गया और अब चालान का भुगतान करने के लिए आने वाले लोगो के डॉक्यूमेंट सीन करने भी बंद कर दिए गए। डॉक्यूमेंट सीन न होने के चलते लोगों को अधिक पैसे आरटीओ आफिस में जमा करवाने पड़ रहे हैं। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों का चालान करते समय आरसी व लाइसेंस देखा जाता है। मौके पर ये डॉक्यूमेंट न होने पर चालान कर दिया जाता है। परंतु चालान का भुगतान करते समय अगर ये डॉक्यूमेंट व्यक्ति द्वारा आरटीओ को दिखा दिए जाते हैं तो चालान की रकम कम हो जाती है। -एटीओ के पास भी होती है पावर-बता दें कि पहले एटीओ रहे अभिषेक बांसल द्वारा भी चालान का भुगतान करने के लिए आने वाले लोगों के डॉक्यूमेंट को जांच परख कर सीन कर दिया जाता था। इससे व्यक्ति के चालान की रकम भी कम हो जाती थी। नए एटीओ राम मूर्त द्वारा 24 जनवरी को जॉइन किया गया था परंतु अब एक महीना पूरा होने को है उनकी अभी तक आईडी नहीं बनाई गई है। अगर एटीओ की आईडी बन जाती है तो आरटीओ आफिस में आने वाले लोगों के आधे काम उनके पास चले जाएंगे और लोगों के काम भी तेजी से होंगे। वहीं, आरटीओ कुलदीप बावा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि लोग चालान का भुगतान करने के लिए समय पर नहीं आ रहे हैं। अगर चालान के 15 दिन के अंदर डॉक्यूमेंट लेकर व्यक्ति चालान का भुगतान करने के लिए आता है तो उस संबंध में विचार किया जा सकता है। अन्यथा डॉक्यूमेंट सीन नहीं होंगे। बता दें कि जो नंबर बढ़ते क्रम में हैं वह पहले आम सीरीज में आसानी से मिल जाता था। परंतु ट्रांसपोर्ट विभाग ने पैसों के लालच में कहे या विभाग को हो रहे घाटे को देखते हुए बढ़ते क्रम वाले नंबर भी बोली में शामिल कर दिए है। इससे वाहन चालक हताक्ष है और नंबरों के बढ़ाए गए रिजर्व प्राइज को लेकर हैरान और परेशान भी हैं कि इतने अधिक पैसे क्यों बढ़ाए गए हैं और ज्यादा दाम में नंबर कौन खरीद पाएगा। सिस्टम अपडेट करने में समय लगता: ट्रांसपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारी ने बताया कि फैंसी नंबरों के प्राइज बढ़ाए गए हैं। उसके लिए पहले नोटिफिकेशन जारी किया गया था। उसके बाद इसे सिस्टम में अपडेट करने व ट्रायल करने में समय लगता है। एक सप्ताह में इसे शुरू कर दिया जाएगा। ताकि लोग अपनी पसंद से नंबर ले सकें। बढ़ते क्रम में नंबर लगवाना है प्रिंस शर्मा ने बताया कि उसने दो दिन पहले थार गाड़ी निकलवाई है। जिस पर बढ़ते क्रम में नंबर लगवाना है। परंतु एजेंसी वाले अपनी मर्जी से कोई भी नंबर लगाने को कह रहे है। जबकि मनपसंद नंबर के लिए जो भी खर्च आएगा उसके पैसे अदा करने को भी वह तैयार है। लेकिन विभाग द्वारा नंबरों की बोली अभी तक शुरू ही नहीं की गई है। अब ऐसे में वह नंबर लगाए तो लगाए कैसे। भास्कर न्यूज । लुधियाना ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से वीआईपी नंबरों के रिजर्व प्राइज बढ़ा दिए गए हैं। इसके चलते अब आवेदकों को मनपसंद नंबर खरीदने के लिए भी सोच विचार करना पड़ेगा। परंतु ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा अभी तक वीआईपी नंबरों की नीलामी शुरू नहीं की है। जिस कारण लोग वाहन तो खरीद रहे हैं परंतु नए वाहनों पर नंबर नहीं लगा पा रहे हैं। हालांकि एजेंसी द्वारा एक सप्ताह का समय वाहन खरीदने पर दिया जा रहा है और ये कहा जा रहा है कि अगर एक सप्ताह में नंबर नहीं लगता तो एजेंसी नार्मल नंबर वाहन पर लगा देगी। लाखों रुपए वाहन खरीदने पर लगाने के बावजूद भी वाहन चालक अपने मन पसंदीदा नंबर को नहीं खरीद पा रहा हैं। भास्कर न्यूज | लुधियाना ट्रांसपोर्ट विभाग के आदेशों पर वित्तीय घाटे को पूरा करने के लिए नए नए नियमों को लागू किया जा रहा है। जिसका सीधे तौर पर बोझ आम जनता पर पड़ रहा है। आए दिनों पहले फैंसी नंबरों के दाम डबल कर दिए गए, बिना बताए ही एजेंसियों की आईडी बंद कर बकाया खड़ा कर दिया गया और अब चालान का भुगतान करने के लिए आने वाले लोगो के डॉक्यूमेंट सीन करने भी बंद कर दिए गए। डॉक्यूमेंट सीन न होने के चलते लोगों को अधिक पैसे आरटीओ आफिस में जमा करवाने पड़ रहे हैं। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों का चालान करते समय आरसी व लाइसेंस देखा जाता है। मौके पर ये डॉक्यूमेंट न होने पर चालान कर दिया जाता है। परंतु चालान का भुगतान करते समय अगर ये डॉक्यूमेंट व्यक्ति द्वारा आरटीओ को दिखा दिए जाते हैं तो चालान की रकम कम हो जाती है। -एटीओ के पास भी होती है पावर-बता दें कि पहले एटीओ रहे अभिषेक बांसल द्वारा भी चालान का भुगतान करने के लिए आने वाले लोगों के डॉक्यूमेंट को जांच परख कर सीन कर दिया जाता था। इससे व्यक्ति के चालान की रकम भी कम हो जाती थी। नए एटीओ राम मूर्त द्वारा 24 जनवरी को जॉइन किया गया था परंतु अब एक महीना पूरा होने को है उनकी अभी तक आईडी नहीं बनाई गई है। अगर एटीओ की आईडी बन जाती है तो आरटीओ आफिस में आने वाले लोगों के आधे काम उनके पास चले जाएंगे और लोगों के काम भी तेजी से होंगे। वहीं, आरटीओ कुलदीप बावा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि लोग चालान का भुगतान करने के लिए समय पर नहीं आ रहे हैं। अगर चालान के 15 दिन के अंदर डॉक्यूमेंट लेकर व्यक्ति चालान का भुगतान करने के लिए आता है तो उस संबंध में विचार किया जा सकता है। अन्यथा डॉक्यूमेंट सीन नहीं होंगे। बता दें कि जो नंबर बढ़ते क्रम में हैं वह पहले आम सीरीज में आसानी से मिल जाता था। परंतु ट्रांसपोर्ट विभाग ने पैसों के लालच में कहे या विभाग को हो रहे घाटे को देखते हुए बढ़ते क्रम वाले नंबर भी बोली में शामिल कर दिए है। इससे वाहन चालक हताक्ष है और नंबरों के बढ़ाए गए रिजर्व प्राइज को लेकर हैरान और परेशान भी हैं कि इतने अधिक पैसे क्यों बढ़ाए गए हैं और ज्यादा दाम में नंबर कौन खरीद पाएगा। सिस्टम अपडेट करने में समय लगता: ट्रांसपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारी ने बताया कि फैंसी नंबरों के प्राइज बढ़ाए गए हैं। उसके लिए पहले नोटिफिकेशन जारी किया गया था। उसके बाद इसे सिस्टम में अपडेट करने व ट्रायल करने में समय लगता है। एक सप्ताह में इसे शुरू कर दिया जाएगा। ताकि लोग अपनी पसंद से नंबर ले सकें। बढ़ते क्रम में नंबर लगवाना है प्रिंस शर्मा ने बताया कि उसने दो दिन पहले थार गाड़ी निकलवाई है। जिस पर बढ़ते क्रम में नंबर लगवाना है। परंतु एजेंसी वाले अपनी मर्जी से कोई भी नंबर लगाने को कह रहे है। जबकि मनपसंद नंबर के लिए जो भी खर्च आएगा उसके पैसे अदा करने को भी वह तैयार है। लेकिन विभाग द्वारा नंबरों की बोली अभी तक शुरू ही नहीं की गई है। अब ऐसे में वह नंबर लगाए तो लगाए कैसे। भास्कर न्यूज । लुधियाना ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से वीआईपी नंबरों के रिजर्व प्राइज बढ़ा दिए गए हैं। इसके चलते अब आवेदकों को मनपसंद नंबर खरीदने के लिए भी सोच विचार करना पड़ेगा। परंतु ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा अभी तक वीआईपी नंबरों की नीलामी शुरू नहीं की है। जिस कारण लोग वाहन तो खरीद रहे हैं परंतु नए वाहनों पर नंबर नहीं लगा पा रहे हैं। हालांकि एजेंसी द्वारा एक सप्ताह का समय वाहन खरीदने पर दिया जा रहा है और ये कहा जा रहा है कि अगर एक सप्ताह में नंबर नहीं लगता तो एजेंसी नार्मल नंबर वाहन पर लगा देगी। लाखों रुपए वाहन खरीदने पर लगाने के बावजूद भी वाहन चालक अपने मन पसंदीदा नंबर को नहीं खरीद पा रहा हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना में मेयर पद पर संकट:गोगी गुट के 10 पार्षद नाराज, उपचुनाव में नहीं मिली जिम्मेदारी; हाईकमान दिल्ली चुनाव में व्यस्त
लुधियाना में मेयर पद पर संकट:गोगी गुट के 10 पार्षद नाराज, उपचुनाव में नहीं मिली जिम्मेदारी; हाईकमान दिल्ली चुनाव में व्यस्त लुधियाना में आम आदमी पार्टी ने प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर को 20 फरवरी को मेयर बनाया था, लेकिन अब उनकी कुर्सी खतरे में पड़ सकती है। इसकी वजह लुधियाना वेस्ट से पार्टी विधायक गुरप्रीत गोगी का गुट बनना है। गोगी की 17 दिन पहले उनके घर में गोली लगने से मौत हो गई थी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक गोगी की मौत के बावजूद आप ने अभी तक उनके परिवार को कोई जिम्मेदारी नहीं दी है। उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर पति की तरह लोगों से मिल रही हैं, लेकिन उन्हें उनके पति की जगह लुधियाना वेस्ट सीट का प्रभार नहीं दिया गया है। ऐसे में गोगी के गुट को शक है कि कहीं कोई बाहरी नेता उन पर थोपा न जाए, क्योंकि यह सीट खाली घोषित हो चुकी है। ऐसे में उनका गुट चाहता है कि पार्टी गोगी की पत्नी को ही आगे करे। मेयर चुनाव के दौरान भी उनके गुट से न तो डिप्टी मेयर चुना गया और न ही सीनियर डिप्टी मेयर। मेयर की कुर्सी की दावेदार रहीं एक वरिष्ठ महिला पार्षद ने मीडिया के सामने गोगी के परिवार से साफ कहा है कि अगर पार्टी उन पर बाहरी व्यक्ति को थोपती है तो वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे में अगर गोगी गुट के 10 पार्षद इधर से उधर हो गए तो आप के सामने मेयर की कुर्सी जाने का संकट खड़ा हो सकता है। MLA पप्पी ने हाईकमान के दिल्ली चुनाव में व्यस्त होने का हवाला दिया था फिलहाल गोगी के परिवार ने इस संबंध में पार्टी हाईकमान से कोई बात नहीं की है। इस मामले में 3 दिन पहले पत्रकारों ने विधायक अशोक पाराशर पप्पी से भी पूछा था कि पार्टी हाईकमान ने गोगी के परिवार को अभी तक कोई बड़ी जिम्मेदारी क्यों नहीं दी है। जिस पर विधायक पप्पी ने दिल्ली चुनाव का हवाला देते हुए कहा था कि पार्टी हाईकमान व्यस्त है। उन्होंने यह भी कहा था कि हलके की सभी बड़ी जिम्मेदारियां गोगी परिवार के पास हैं। दिल्ली चुनाव के बाद पार्टी हाईकमान परिवार से जरूर मुलाकात करेगा। आम आदमी पार्टी परिवार को पूरा सम्मान देगी। 18 महीने के इंतजार के बाद मेयर का चुनाव हुआ करीब 18 महीने के इंतजार के बाद 21 दिसंबर को निगम चुनाव हुए थे। उसी दिन नतीजे भी घोषित किए गए थे। 95 वार्डों में हुए चुनाव में आप के 41 उम्मीदवार जीते, जबकि कांग्रेस के 30, भाजपा के 18, शिअद के 2 और 3 निर्दलीय उम्मीदवार जीते। कुछ जोड़-तोड़ के बाद अब आम आदमी पार्टी ने 48 पार्षदों वाले निगम में अपना मेयर बना लिया है। अब कांग्रेस के पास 26 पार्षद हैं और भाजपा के पास 18 पार्षद हैं।

जगराओं में भांजे ने मामा की हत्या की:लव मैरिज का किया था विरोध, शराब पीते समय हुई बहस
जगराओं में भांजे ने मामा की हत्या की:लव मैरिज का किया था विरोध, शराब पीते समय हुई बहस पंजाब के लव मैरिज के विरोध को लेकर भांजे ने अपने मामा की हत्या कर दी। घटना रविवार की आधी रात रायकोट के सिलोआणी गांव की है। जानकारी के अनुसार, किसान जसविंदर सिंह की जमीन अमरजीत सिंह को ठेके पर दी गई थी। इसी जमीन पर स्थित पानी की मोटर के कोठे में कुछ मजदूर शराब पी रहे थे। इसी दौरान बोदल प्रकाश और उसके भांजे जसबीर के बीच बहस शुरू हो गई। जसबीर एक रिश्तेदार लड़की से लव मैरिज करना चाहता था। उसका मामा बोदल प्रकाश इसका विरोध कर रहा था। बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। जसबीर ने अपने मामा के सिर पर लाठी से कई वार किए। इन वारों से बोदल प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जसबीर मौके से फरार हो गया। अन्य मजदूरों ने गांव वालों को घटना की सूचना दी। पंचायत ने तुरंत पुलिस को बुला लिया। थाना सदर के प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने जसबीर समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मुख्य आरोपी जसबीर की तलाश जारी है।

जालंधर में सब इंस्पेक्टर पर हमला:पति-पत्नी के बीच विवाद, नोटिस देने गए थे, मारपीट कर मुलाजिमों की वर्दी फाड़ी; 2 गिरफ्तार
जालंधर में सब इंस्पेक्टर पर हमला:पति-पत्नी के बीच विवाद, नोटिस देने गए थे, मारपीट कर मुलाजिमों की वर्दी फाड़ी; 2 गिरफ्तार पंजाब के जालंधर में लाठीमार मोहल्ला में पति-पत्नी के विवाद के बाद नोटिस देने की गई कमिश्नरेट पुलिस की टीम पर मोहल्ले के 2 उपद्रवियों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने हमले के बाद सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह और उनके साथ गए मुलाजिम की वर्दी भी फाड़ दी। हमला करने वाले थाना डिवीजन नंबर-8 के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला लाठीमार निवासी रमेश कुमार और बलजिंदर कुमार उर्फ बिंदा सिंह निवासी गांव ढंडा, पतारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 132, 121, 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है। एसएचओ बोले- आरोपियों ने हमला कर मुलाजिमों कपड़े फाड़े थाना डिवीजन नंबर-8 के एसएचओ गुरमुख सिंह ने बताया कि, हमारी पुलिस पार्टी पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर नोटिस देने के लिए बीते दिन यानी सोमवार को लाटीमार मोहल्ले में गई थी। इस दौरान एक तीसरे व्यक्ति रमेश ने अपने साथी के साथ मिलकर पुलिस से बहस शुरू कर दी। बहस के बाद आरोपी ने मारपीट करने कोशिश की और मुलाजिमों के कपड़े फाड़ दिए गए। जिसके बाद तुरंत मुलाजिमों ने बैकअप फोर्स बुलाई और तुरंत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। SI बोले- आरोपी ने साथी मुलाजिमों को भी पीटा सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने कहा कि, हम एक शिकायत के संबंध में मोहल्ला लाठीमार में गए थे। पति- पत्नी के विवाद को लेकर नोटिस करना था कि वह थाने में आएं। मगर, इस दौरान मोहल्ले के रहने वाले रमेश ने गाली गलौज शुरू कर दी। जब विरोध किया गया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। घटना में सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के साथ उनका सिपाही मनु कुमार भी जख्मी हुआ है। सभी का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने देर रात ये मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।