विज बोले- राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम:अंबाला में कहा- भूपेन्द्र साहब बताएं कि भाजपा ने कहां धोखा दिया

विज बोले- राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम:अंबाला में कहा- भूपेन्द्र साहब बताएं कि भाजपा ने कहां धोखा दिया

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “लोगों ने भाजपा के कार्यकाल को देखा है और भाजपा ने भर्ती माफिया और किसानों की जमीन सस्ते दामों पर भू-माफियाओं को देने जैसी कुप्रथाओं को बंद किया है और लोगों को पारदर्शी शासन दिया है।” उन्होंने कहा कि “लोग हर पार्टी के शासन का तुलनात्मक अध्ययन करेंगे और तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद लोगों का हर वोट कमल के फूल, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा।” हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के शुभारंभ के संबंध में दीपेंद्र हुड्डा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “विपक्ष को अपनी बात कहने का अधिकार है, लोगों को भी सभी राजनीतिक दलों के प्रदर्शन को देखने का अधिकार है।” उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो भी पार्टियां चुनाव के लिए तैयारी कर रही है, लगभग सभी को हरियाणा में राज करने का मौका मिला है, लोगों ने इनेलों को राज देखा, लोगों ने हुडा का राज देखा, किस प्रकार से किसानों की सस्ती जमीनें भूमाफियों को दी गई, किस प्रकार से भर्तियों की मण्डियां लगाई गई और किस प्रकार से नौकरियों के बाजार सजाए गए तथा ये सब लोग भूले नहीं हैं और लोगों की याददाश्त कमजोर नहीं हुई हैं’’। राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम
भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा ओबीसी वर्ग को भाजपा द्वारा धोखा दिए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ हुड्डा साहब बताएं कि भाजपा ने कहां धोखा दिया है, किसको धोखा दिया और किस तरह का धोखा दिया है, कोई तथ्य होना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम है, वे तो केवल आते हैं और लोगों को रंग-बिरंगे गुब्बारे बेचकर चले जाते हैं’’। कांग्रेस को पार्टी कहना शब्दकोष के साथ विश्वासघात
हुड्डा और सैलजा गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये जो पार्टी (कांग्रेस) है इसको पार्टी कहना शब्दकोष के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि जैसा हमारा प्रजातांत्रिक देश है वैसे हमारी प्रजातांत्रिक पार्टियां होनी चाहिए। इस पार्टी में कोई प्रजातंत्र नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अलग-अलग धडे लूट करने के लिए इकटठे हो जाते हैं, उसकी प्रकार से ये कुछ धडे इकट्ठे होकर सरकार को हासिल करने और लूटने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं’’। भाजपा को वोट मांगने का हक
जेजेपी-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान जेजेपी द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘हमारी सरकार थी और उसमें चार साल तक लगभग जेजेपी सांझेदार रही है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो हमने काम किए हैं क्या जेजेपी की अलग सरकार थी, जेजेपी कोई अलग काम कर लेती थी, बिना कैबिनेट किए और बिना मुख्यमंत्री की मंजूरी के जेजेपी कुछ कर पाती थी। उन्होंने कहा कि काम तो गठबंधन सरकार ने किए हैं, भारतीय जनता पार्टी ने किए हैं और भारतीय जनता पार्टी को किए गए कामों को जनता के सामने उजागर करने का हक है और वोट मांगने का हक है’’। लालू प्रसाद यादव अपना तो बता नहीं सकते हैं भविष्यवाणी
लालू प्रसाद यादव के ब्यान कि मोदी सरकार अगस्त में गिर जाएगी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘लालू प्रसाद यादव अपना तो बता नहीं सकते हैं कि कब जेल जाएंगें और कब जेल से आएंगें और दूसरों की भविष्यवाणी कर रहे हैं’’। अग्निवीर सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना
अग्निवीर योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि ‘‘अग्निवीर सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना हैं। कुछ लोगों को केवल हर बात का विरोध करना होता है उसकी अच्छाई नहीं देखनी होती। उन्होंने कहा कि यह आम युवाओं को मिलीटराईज करने और अनुशासित बनाने तथा देश को मजबूत बनाने की योजना है। देश के युुवाओं को सकारात्मकता की तरफ लगाने की योजना है लेकिन कुछ लोग समझते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि इन अग्निवीरों को अन्य सेवाओं में भी आरक्षण दिया जाएगा और केन्द्र सरकार ने भी किया है तथा अन्य सरकारें भी कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी देश हैं जहां पर परिवार के एक व्यक्ति को सेना में भेजा जाता है और इसी कारण से वे देश संसार के बहुत ही मजबूत देश माने जाते हैं। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “लोगों ने भाजपा के कार्यकाल को देखा है और भाजपा ने भर्ती माफिया और किसानों की जमीन सस्ते दामों पर भू-माफियाओं को देने जैसी कुप्रथाओं को बंद किया है और लोगों को पारदर्शी शासन दिया है।” उन्होंने कहा कि “लोग हर पार्टी के शासन का तुलनात्मक अध्ययन करेंगे और तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद लोगों का हर वोट कमल के फूल, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा।” हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के शुभारंभ के संबंध में दीपेंद्र हुड्डा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “विपक्ष को अपनी बात कहने का अधिकार है, लोगों को भी सभी राजनीतिक दलों के प्रदर्शन को देखने का अधिकार है।” उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो भी पार्टियां चुनाव के लिए तैयारी कर रही है, लगभग सभी को हरियाणा में राज करने का मौका मिला है, लोगों ने इनेलों को राज देखा, लोगों ने हुडा का राज देखा, किस प्रकार से किसानों की सस्ती जमीनें भूमाफियों को दी गई, किस प्रकार से भर्तियों की मण्डियां लगाई गई और किस प्रकार से नौकरियों के बाजार सजाए गए तथा ये सब लोग भूले नहीं हैं और लोगों की याददाश्त कमजोर नहीं हुई हैं’’। राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम
भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा ओबीसी वर्ग को भाजपा द्वारा धोखा दिए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ हुड्डा साहब बताएं कि भाजपा ने कहां धोखा दिया है, किसको धोखा दिया और किस तरह का धोखा दिया है, कोई तथ्य होना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का काम है, वे तो केवल आते हैं और लोगों को रंग-बिरंगे गुब्बारे बेचकर चले जाते हैं’’। कांग्रेस को पार्टी कहना शब्दकोष के साथ विश्वासघात
हुड्डा और सैलजा गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये जो पार्टी (कांग्रेस) है इसको पार्टी कहना शब्दकोष के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि जैसा हमारा प्रजातांत्रिक देश है वैसे हमारी प्रजातांत्रिक पार्टियां होनी चाहिए। इस पार्टी में कोई प्रजातंत्र नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अलग-अलग धडे लूट करने के लिए इकटठे हो जाते हैं, उसकी प्रकार से ये कुछ धडे इकट्ठे होकर सरकार को हासिल करने और लूटने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं’’। भाजपा को वोट मांगने का हक
जेजेपी-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान जेजेपी द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘हमारी सरकार थी और उसमें चार साल तक लगभग जेजेपी सांझेदार रही है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो हमने काम किए हैं क्या जेजेपी की अलग सरकार थी, जेजेपी कोई अलग काम कर लेती थी, बिना कैबिनेट किए और बिना मुख्यमंत्री की मंजूरी के जेजेपी कुछ कर पाती थी। उन्होंने कहा कि काम तो गठबंधन सरकार ने किए हैं, भारतीय जनता पार्टी ने किए हैं और भारतीय जनता पार्टी को किए गए कामों को जनता के सामने उजागर करने का हक है और वोट मांगने का हक है’’। लालू प्रसाद यादव अपना तो बता नहीं सकते हैं भविष्यवाणी
लालू प्रसाद यादव के ब्यान कि मोदी सरकार अगस्त में गिर जाएगी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘लालू प्रसाद यादव अपना तो बता नहीं सकते हैं कि कब जेल जाएंगें और कब जेल से आएंगें और दूसरों की भविष्यवाणी कर रहे हैं’’। अग्निवीर सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना
अग्निवीर योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि ‘‘अग्निवीर सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना हैं। कुछ लोगों को केवल हर बात का विरोध करना होता है उसकी अच्छाई नहीं देखनी होती। उन्होंने कहा कि यह आम युवाओं को मिलीटराईज करने और अनुशासित बनाने तथा देश को मजबूत बनाने की योजना है। देश के युुवाओं को सकारात्मकता की तरफ लगाने की योजना है लेकिन कुछ लोग समझते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि इन अग्निवीरों को अन्य सेवाओं में भी आरक्षण दिया जाएगा और केन्द्र सरकार ने भी किया है तथा अन्य सरकारें भी कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी देश हैं जहां पर परिवार के एक व्यक्ति को सेना में भेजा जाता है और इसी कारण से वे देश संसार के बहुत ही मजबूत देश माने जाते हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर