हरियाणा में 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। लोकसभा चुनाव में वोट बैंक खिसकने के बाद भाजपा सरकार एक्टिव हो गई है। इसको लेकर नायब सरकार पूरे हरियाणा में उपमंडल और जिला स्तर पर समाधान शिविर लगा रही है। यह शिविर सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक चलेंगे। इसी को लेकर आज हिसार के लघु सचिवालय में शिविर लगाया गया। शिविर से पहले अधिकारी मुस्तैद दिखे। डीसी प्रदीप दहिया सहित सभी अधिकारी सुबह 9 बजे जनसुनवाई के लिए बैठ गए।
शिविर की खास बात यह रही कि पहले जहां पब्लिक जनसुनवाई के लिए धक्के खाती थी वहीं अब नजारा बदला-बदला सा था। समाधान शिविर में आए लोगों को AC हॉल में बैठाया गया। चाय-पानी पूछा गया। इतना ही नहीं पुलिस ने एक-एक की कुर्सी के पास जाकर समस्याएं पूछी। प्रशासन की आवभगत से लोग भी खुश नजर आए।
वहीं शिविर में पहले दिन 17 शिकायतों को ही डीसी सुन पाए। सबसे अधिक शिकायतें परिवार पहचान पत्र और पेंशन से संबंधित रही। वहीं कुछ लोग बीपीएल कार्ड फिर से जुड़वाने और प्रापर्टी आईडी से संबंधित समस्याएं रखीं। डीसी ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
शिविर में लोगों के सामने डीसी ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि समाधान शिविर को गंभीरता से लें। जो अधिकारी शिविर में नहीं आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि अगर कोई अधिकारी मीटिंग के लिए चंडीगढ़ जाता है तो वह समय रहते उनको सूचना दे यह नहीं कि सुबह-सुबह मैसेज कर दिया, ऐसा नहीं चलेगा। नियमानुसार पूरी सूचना उन तक आनी चाहिए। मीटिंग कहां है, किससे है, कब शुरू होगी और कब तक लौटेंगे। युवक से डीसी बोले-मैं 23 साल में कमाता था तुम भी कमाओ
वहीं समाधान शिविर में बीपीएल कार्ड बनवाने आए युवक को डीसी प्रदीप दहिया ने नसीहत देते हुए कहा कि मैं 23 साल की उम्र में कमाने लग गया था। तुम भी कमाओ। तुम बीपीएल कार्ड बनवाने आए और बड़े खुश हो रहे हो। युवक को मीटिंग में शर्मिन्दा होना पड़ा। युवक हिसार के ऋषि नगर का रहने वाला विकास है। विकास ने कहा कि सर मैं प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हूं। आप कहीं नौकरी लगवा दें। इस पर डीसी ने कहा कि आपका काम हो जाएगा मगर कार्ड जुड़वाने के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भागदौड़ करो।
शिकायतों का रिकॉर्ड मैनटेन होगा
जनसुनवाई के दौरान कुछ शिकायतें ऐसे आई जिनका मौके पर समाधान हो गया। ऐसे व्यक्तियों के वीडियो संदेश रिकॉर्ड किए गए। यह संदेश ऊपर सरकार तक भेज जाएंगे। इसके अलावा जो भी शिकायतें आई उन शिकायतों का नंबर दर्ज किया गया। जिन लोगों की शिकायतें पूरी नहीं हुई उनको बताया गया कि आपकी शिकायत के बाद यहां-यहां दिक्कत आ रही है। इस लेवल पर आपकी शिकायत दूर होगी। इतना ही नहीं यह शिकायतें दूर करवाई जाएगी। हरियाणा में 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। लोकसभा चुनाव में वोट बैंक खिसकने के बाद भाजपा सरकार एक्टिव हो गई है। इसको लेकर नायब सरकार पूरे हरियाणा में उपमंडल और जिला स्तर पर समाधान शिविर लगा रही है। यह शिविर सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक चलेंगे। इसी को लेकर आज हिसार के लघु सचिवालय में शिविर लगाया गया। शिविर से पहले अधिकारी मुस्तैद दिखे। डीसी प्रदीप दहिया सहित सभी अधिकारी सुबह 9 बजे जनसुनवाई के लिए बैठ गए।
शिविर की खास बात यह रही कि पहले जहां पब्लिक जनसुनवाई के लिए धक्के खाती थी वहीं अब नजारा बदला-बदला सा था। समाधान शिविर में आए लोगों को AC हॉल में बैठाया गया। चाय-पानी पूछा गया। इतना ही नहीं पुलिस ने एक-एक की कुर्सी के पास जाकर समस्याएं पूछी। प्रशासन की आवभगत से लोग भी खुश नजर आए।
वहीं शिविर में पहले दिन 17 शिकायतों को ही डीसी सुन पाए। सबसे अधिक शिकायतें परिवार पहचान पत्र और पेंशन से संबंधित रही। वहीं कुछ लोग बीपीएल कार्ड फिर से जुड़वाने और प्रापर्टी आईडी से संबंधित समस्याएं रखीं। डीसी ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
शिविर में लोगों के सामने डीसी ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि समाधान शिविर को गंभीरता से लें। जो अधिकारी शिविर में नहीं आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि अगर कोई अधिकारी मीटिंग के लिए चंडीगढ़ जाता है तो वह समय रहते उनको सूचना दे यह नहीं कि सुबह-सुबह मैसेज कर दिया, ऐसा नहीं चलेगा। नियमानुसार पूरी सूचना उन तक आनी चाहिए। मीटिंग कहां है, किससे है, कब शुरू होगी और कब तक लौटेंगे। युवक से डीसी बोले-मैं 23 साल में कमाता था तुम भी कमाओ
वहीं समाधान शिविर में बीपीएल कार्ड बनवाने आए युवक को डीसी प्रदीप दहिया ने नसीहत देते हुए कहा कि मैं 23 साल की उम्र में कमाने लग गया था। तुम भी कमाओ। तुम बीपीएल कार्ड बनवाने आए और बड़े खुश हो रहे हो। युवक को मीटिंग में शर्मिन्दा होना पड़ा। युवक हिसार के ऋषि नगर का रहने वाला विकास है। विकास ने कहा कि सर मैं प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हूं। आप कहीं नौकरी लगवा दें। इस पर डीसी ने कहा कि आपका काम हो जाएगा मगर कार्ड जुड़वाने के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भागदौड़ करो।
शिकायतों का रिकॉर्ड मैनटेन होगा
जनसुनवाई के दौरान कुछ शिकायतें ऐसे आई जिनका मौके पर समाधान हो गया। ऐसे व्यक्तियों के वीडियो संदेश रिकॉर्ड किए गए। यह संदेश ऊपर सरकार तक भेज जाएंगे। इसके अलावा जो भी शिकायतें आई उन शिकायतों का नंबर दर्ज किया गया। जिन लोगों की शिकायतें पूरी नहीं हुई उनको बताया गया कि आपकी शिकायत के बाद यहां-यहां दिक्कत आ रही है। इस लेवल पर आपकी शिकायत दूर होगी। इतना ही नहीं यह शिकायतें दूर करवाई जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर