<p style=”text-align: justify;”>जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को एक बयान की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इस मामले पर कांग्रस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ‘<span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को अब नफरती तत्त्वों की ओर से शांति/मानवता की बात करने मात्र से निशाना बनाया जा रहा है.'</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे लिखा, “</span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>आतंकियों ने उनका सुहाग छीन लिया और ये नफरती शहीद परिवार की गरिमा छीनना चाहते हैं.” उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव टैग करते हुए उनसे इस मामले पर एक्शन की मांग की है.</span></p> <p style=”text-align: justify;”>जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को एक बयान की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इस मामले पर कांग्रस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ‘<span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को अब नफरती तत्त्वों की ओर से शांति/मानवता की बात करने मात्र से निशाना बनाया जा रहा है.'</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे लिखा, “</span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>आतंकियों ने उनका सुहाग छीन लिया और ये नफरती शहीद परिवार की गरिमा छीनना चाहते हैं.” उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव टैग करते हुए उनसे इस मामले पर एक्शन की मांग की है.</span></p> हरियाणा कौन हैं BAP विधायक जयकृष्ण पटेल, जिन्हें ACB ने किया गिरफ्तार? सवाल वापस लेने के एवज में मांगे थे 10 करोड़
विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को ट्रोल किए जाने पर दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, ‘आतंकियों ने सुहाग छीन लिया और ये…’
