विनेश फोगाट ने की जली फसल के मुआवजे की मांग:जुलाना विधायक ने कहा-किसानों की मेहनत और उम्मीदें हुईं राख, सर्वे किया जाए

विनेश फोगाट ने की जली फसल के मुआवजे की मांग:जुलाना विधायक ने कहा-किसानों की मेहनत और उम्मीदें हुईं राख, सर्वे किया जाए

जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक और रेसलर विनेश फोगाट ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिन किसानों की गेहूं की फसल आग से जलकर राख हो गई है, उनका सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिया जाए। विनेश फोगाट ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हरियाणा में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई है। किसानों की मेहनत, सपने और परिवार की उम्मीदें पल भर में राख हो गई हैं। वह सरकार से मांग करतीं हैं कि तुरंत सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए। बता दें कि इस सीजन में अब तक 300 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ चुकी है। इन गांवों में गेहूं की फसल में लगी आग जुलाना विधानसभा क्षेत्र के ईंटल कलां, ईंटल खुर्द, राजपुरा भैण, शामलो कलां, गतौली, करेला, झमौला, जींद के श्रीरागखेड़ा, दालमवाला, शाहपुर, अहिरका, अमरेहड़ी, रोहतक रोड गुरुद्वारा के खेतों में, उचाना के दुर्जनपुर, नचार खेड़ा, काकड़ौद, नरवाना के कई गांवों में गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ चुकी है। कई जगह शॉर्ट सर्किट, तो कई जगह अज्ञात कारणों से खेतों में आग लगी। किसानों ने ठेके पर जमीन ली हुई थी। विनेश फोगाट के विधानसभा क्षेत्र जुलाना के गांव राजपुरा के किसान भीष्म की साढ़े 4 एकड़ और इंटल खुर्द में रामकिशन की लगभग 2 एकड़ में, बलबीर की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। राजपुरा गांव के नरेंद्र ने 6 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर उसमें गेहूं की खेती की थी। खड़ी फसल आग के कारण आखों के सामने राख हो गई थी। किसानों ने भी मांग की है कि उन्हें मुआवजा दिया जाए। जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक और रेसलर विनेश फोगाट ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिन किसानों की गेहूं की फसल आग से जलकर राख हो गई है, उनका सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिया जाए। विनेश फोगाट ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हरियाणा में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई है। किसानों की मेहनत, सपने और परिवार की उम्मीदें पल भर में राख हो गई हैं। वह सरकार से मांग करतीं हैं कि तुरंत सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए। बता दें कि इस सीजन में अब तक 300 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ चुकी है। इन गांवों में गेहूं की फसल में लगी आग जुलाना विधानसभा क्षेत्र के ईंटल कलां, ईंटल खुर्द, राजपुरा भैण, शामलो कलां, गतौली, करेला, झमौला, जींद के श्रीरागखेड़ा, दालमवाला, शाहपुर, अहिरका, अमरेहड़ी, रोहतक रोड गुरुद्वारा के खेतों में, उचाना के दुर्जनपुर, नचार खेड़ा, काकड़ौद, नरवाना के कई गांवों में गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ चुकी है। कई जगह शॉर्ट सर्किट, तो कई जगह अज्ञात कारणों से खेतों में आग लगी। किसानों ने ठेके पर जमीन ली हुई थी। विनेश फोगाट के विधानसभा क्षेत्र जुलाना के गांव राजपुरा के किसान भीष्म की साढ़े 4 एकड़ और इंटल खुर्द में रामकिशन की लगभग 2 एकड़ में, बलबीर की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। राजपुरा गांव के नरेंद्र ने 6 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर उसमें गेहूं की खेती की थी। खड़ी फसल आग के कारण आखों के सामने राख हो गई थी। किसानों ने भी मांग की है कि उन्हें मुआवजा दिया जाए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर