विवाहिता को घर से निकला, ससुरालियों पर दहेज प्रड़ताना का केस

भास्कर न्यूज | मोगा प्राइवेट बैंक में नौकरी करने वाली महिला को दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती हालत में ही ढाई साल पहले घर से निकाल दिया था। 2 साल का बेटा होने के बावजूद ससुराल वाले वापस लेकर नहीं गए। महिला द्वारा एसएसपी ऑफिस में इसकी शिकायत देने पर पुलिस ने ससुराल के चार सदस्यों पर केस दर्ज कर लिया है। बाघापुराना की कुलदीप कौर ने 20 अगस्त 2024 को एसएसपी ऑफिस में शिकायत देकर बताया था कि उसकी शादी 30 अप्रैल 2021 को लुधियाना के तेजिंदर सिंह से हुई थी। तेजिंदर सिंह अस्पतालों में वेंटिलेटर सप्लाई करने का काम करता है जबकि वह बाघापुराना में निजी बैंक में नौकरी करती है। शादी के समय ससुराल वालों ने दहेज की कोई मांग नहीं की लेकिन उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने उसे दहेज कम लाने को लेकर तंग परेशान करना शुरू कर दिया। उसका पति तेजिंदर सिंह उसे सैलरी भी अपनी मां के अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहता था। कुलदीप कौर ने बताया कि इनकार करने पर वे उसके साथ ज्यादतियां करने लगे। इसी बीच में गर्भवती हो गई मगर ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग परेशान करते हुए बड़ी गाड़ी की डिमांड करने लगे। उसने ससुराल वालों की डिमांड मायके परिवार से पूरी करवाने से साफ इनकार कर दिया। इस पर गुस्साए तेजिंदर सिंह और सास-ससुर और देवर ने उसे घर से गर्भवती हालत में निकाल दिया। कुलदीप कौर ने बताया कि वह ढाई साल से मायके घर में रह रही है। उसका 2 साल का बेटा भी हो चुका है। उन्होंने पंचायत के जरिए भी ससुराल वालों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन ससुराल वालों से कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिलने के चलते पुलिस को शिकायत दी गई। थाना बाघापुराना के एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी ने मामले की जांच निहाल सिंह वाला के डीएसपी को सौंप थी। जांच अधिकारी की करीब एक महीना चली जांच के बाद कुलदीप कौर के लगाए आरोप सही पाए जाने पर उसके पति तेजिंदर सिंह, ससुर मनजीत सिंह, सास इंद्रजीत कौर और देवर नवजोत सिंह निवासी लुधियाना पर धारा 406, 498ए के तहत केस दर्ज किया गया है। भास्कर न्यूज | मोगा प्राइवेट बैंक में नौकरी करने वाली महिला को दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती हालत में ही ढाई साल पहले घर से निकाल दिया था। 2 साल का बेटा होने के बावजूद ससुराल वाले वापस लेकर नहीं गए। महिला द्वारा एसएसपी ऑफिस में इसकी शिकायत देने पर पुलिस ने ससुराल के चार सदस्यों पर केस दर्ज कर लिया है। बाघापुराना की कुलदीप कौर ने 20 अगस्त 2024 को एसएसपी ऑफिस में शिकायत देकर बताया था कि उसकी शादी 30 अप्रैल 2021 को लुधियाना के तेजिंदर सिंह से हुई थी। तेजिंदर सिंह अस्पतालों में वेंटिलेटर सप्लाई करने का काम करता है जबकि वह बाघापुराना में निजी बैंक में नौकरी करती है। शादी के समय ससुराल वालों ने दहेज की कोई मांग नहीं की लेकिन उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने उसे दहेज कम लाने को लेकर तंग परेशान करना शुरू कर दिया। उसका पति तेजिंदर सिंह उसे सैलरी भी अपनी मां के अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहता था। कुलदीप कौर ने बताया कि इनकार करने पर वे उसके साथ ज्यादतियां करने लगे। इसी बीच में गर्भवती हो गई मगर ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग परेशान करते हुए बड़ी गाड़ी की डिमांड करने लगे। उसने ससुराल वालों की डिमांड मायके परिवार से पूरी करवाने से साफ इनकार कर दिया। इस पर गुस्साए तेजिंदर सिंह और सास-ससुर और देवर ने उसे घर से गर्भवती हालत में निकाल दिया। कुलदीप कौर ने बताया कि वह ढाई साल से मायके घर में रह रही है। उसका 2 साल का बेटा भी हो चुका है। उन्होंने पंचायत के जरिए भी ससुराल वालों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन ससुराल वालों से कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिलने के चलते पुलिस को शिकायत दी गई। थाना बाघापुराना के एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी ने मामले की जांच निहाल सिंह वाला के डीएसपी को सौंप थी। जांच अधिकारी की करीब एक महीना चली जांच के बाद कुलदीप कौर के लगाए आरोप सही पाए जाने पर उसके पति तेजिंदर सिंह, ससुर मनजीत सिंह, सास इंद्रजीत कौर और देवर नवजोत सिंह निवासी लुधियाना पर धारा 406, 498ए के तहत केस दर्ज किया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर