<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की बीजेपी की इकाई ने वोटिंग से पहले पार्टी नेता मनोज गर्ग के छह साल के निष्कासित कर दिया है. पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ काम करने चलते गर्ग के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है. बीजेपी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है. <strong>(खबर में अपडेट जारी है…)</strong></p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की बीजेपी की इकाई ने वोटिंग से पहले पार्टी नेता मनोज गर्ग के छह साल के निष्कासित कर दिया है. पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ काम करने चलते गर्ग के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है. बीजेपी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है. <strong>(खबर में अपडेट जारी है…)</strong></p> दिल्ली NCR आरा में मैजिक गाड़ी पलटने से बच्चे और महिला समेत 35 लोग जख्मी, 12 बुरी तरह घायल
Related Posts
हिसार में ज्वैलर ने की फायरिंग:युवती को लिफ्ट दी, परिजनों ने रोका तो गोलियां चलाईं; दोनों नशे में थे
हिसार में ज्वैलर ने की फायरिंग:युवती को लिफ्ट दी, परिजनों ने रोका तो गोलियां चलाईं; दोनों नशे में थे हरियाणा के हिसार में सेक्टर 14 निवासी ज्वैलर सुनील सोनी ने मंगलवार रात पारिजात चौक से एक युवती को लिफ्ट दी। कार जब सेक्टर 14 स्थित गोबिंद पैलेस के पास पहुंची तो युवती के परिचितों ने कार रुकवा ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान ज्वैलर ने कार के अंदर ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। बताया जा रहा है कि युवती भी नशे में थी। गोली कार की खिड़की को पार कर गई। आसपास के लोगों की मदद से ज्वैलर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी सुनील कुमार, सिटी थाना पुलिस, सीआईए, सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाइसेंसी 32 बोर की पिस्टल और कार को कब्जे में ले लिया है। सिटी थाना पुलिस ने बुधवार तड़के करीब तीन बजे युवती की शिकायत पर सेक्टर 14 निवासी सुनील वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती पंजाब के खन्ना जिले की रहने वाली है। युवती की सहेली ज्वेलर की कॉलर पकड़कर खिंचती हुई… पुलिस को दी शिकायत में युवती ने क्या कहा… 1.युवती ने खुद को पंजाब के खन्ना निवासी बताया युवती ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पंजाब के खन्ना में रहती है और चंडीगढ़ में पढ़ रही है। मेरी दोस्ती हिसार में सैलून में काम करने वाली महिला के साथ हो गई थी और उस के साथ मेरा आना जाना हो गया। वह पति के साथ हिसार के सेक्टर 14 में रहती है। 2.सहेली की बेटी के लिए कड़े बनवाए थे युवती ने बताया कि सहेली ने करीब एक महीना पहले एक लड़की को जन्म दिया। मैं उसकी मदद के लिए हिसार में आई थी। मैं और मेरी धर्म बहन ने सुनील वर्मा के आनंद ज्वेलर से सोना और चांदी के कई बार जेवर मंगवाए थे। मैं सहेली के साथ दो तीन बार सुनील की दुकान पर गई थी। मेरी इस दौरान सुनील से बातचीत होने लगी। मैने सुनील से सहेली की लड़की के लिए चांदी के कड़े बनवाए थे। 3.ज्वेलर ने परिजात चौक पर लिफ्ट दी युवती ने बताया कि मंगलवार को सुनील उसे परिजात चौक हिसार में मिल गया और वह उसकी गाड़ी में बैठ गई। सुनील ने शराब पी रखी थी। फिर मेरी सहेली और उसका धर्म भाई सेक्टर 14 में सुनील की गाड़ी के पास आए तो सुनील ने दहशत फैलाने के लिए अपने हाथ में लिए रिवाल्वर से गाड़ी में गोली चला दी। पुलिस ने गाड़ी और रिवाल्वर और कारतूस कब्जे में लिए इस घटना के बाद पुलिस क्राइम सीन मौके पर पहुंची, जिसने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को गाड़ी की अगली साइड में एक रिवाल्वर पड़ा मिला। इसे खोल कर चेक किया तो इसमें 5 जिंदा व एक खोल कारतूस खाली मिला। बरामद रिवाल्वर 32 बोर की है। पुलिस ने सभी चीजों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया, ज्वेलर की बिश्नोई मार्केट में है दुकान
पुलिस के अनुसार सेक्टर 14 के रहने वाले सुनील सोनी की बिश्नोई मार्केट में आनंद ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सुनील सोनी रात को करीब 10 बजे अपनी दुकान से घर आ रहा था। रास्ते में पारिजात चौक पर एक युवती ने उनसे लिफ्ट मांगी थी, वो युवती के साथ कार में सेक्टर 14 में गोविंद पैलेस के पास पहुंचे तो उसी समय युवती ने परिजनों ने कार रूकवा लिया। पुलिस के मुताबिक, युवती के परिजनों का कहना था कि वो अपनी बेटी की तलाश में कई देर से लगे हुए थे। जब युवती के स्वजन कार के पास पहुंचे तो सुनील सोनी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग कर दी। ज्वेलर की गाड़ी की जांच करती पुलिस… ज्वेलर के परिजन बोले- फंसाया जा रहा है वहीं सिटी थाना में पहुंचे ज्वेलर सुनील वर्मा के परिजनों का कहना है कि सुनील को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उसने डर के मारे गोली चलाई है। क्योंकि उस वक्त सुनील के पास ज्वेलरी का सामान भी था। उसे डर था की कहीं कोई ज्वेलरी न छीन ले। वहीं सिटी थाना प्रभारी तेजनपाल का कहना है कि” सेक्टर 14 में फायरिंग मामले की प्राथमिक जांच में सामने आया कि ज्वेलर ने युवती को लिफ्ट दी थी। जब युवती के स्वजन ने गाड़ी रूकवाई तो ज्वेलर से फायरिंग कर दी। मामले की अभी हर एंगल पर जांच की जा रही है।
हादसा नहीं साजिश! हाथरस भगदड़ पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा, इस ओर किया इशारा
हादसा नहीं साजिश! हाथरस भगदड़ पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा, इस ओर किया इशारा <p><strong>CM Yogi On Hathras: हाथरस घ</strong>टना पर सीएम योगी ने कहाकि अत्यंत दुखद और हद्यविदारक है….दोपहर 3-3.30 बजे घटना घटित हुई बताया जाता है….स्थानीय आयोजकों ने भोले बाबा के सत्संग के माध्यम से भक्त लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे</p>
<p>–कार्यक्रम के बाद भक्तों द्वारा बाबा को छूने के क्रम में यह हादसा हुआ</p>
<p>–जांच के लिए एक टीम बनाई गई है<br />–प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे है<br />–आदरणीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री जी ने भी शोक संतप्त परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट की है…<br />–घटना की तह तक हम जाएंगे —समय घाव पर मलहम लगाने का है…साजिशकर्ताओं को और जिम्मेदार लोगों को उचित सजा दी जाएगी</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-tells-details-how-hathras-stampede-happened-2729063″><strong>Hathras Stampede: सीएम योगी ने दी हाथरस भगदड़ की ग्राउंड रिपोर्ट, बताया कैसे हुआ हादसा</strong></a></p>
Nashik Road Accident: नासिक में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और कार में टक्कर के बाद 2 लोगों की झुलसकर मौत
Nashik Road Accident: नासिक में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और कार में टक्कर के बाद 2 लोगों की झुलसकर मौत <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को राज्य परिवहन की एक बस और कार के बीच टक्कर के बाद लगी आग में दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नासिक-कलवान मार्ग पर हुए इस हादसे के समय कार में पांच लोग यात्रा कर रहे थे. टक्कर के कारण बस और कार में आग लग गई. उन्होंने बताया कार में सवार पांच यात्रियों में से दो की झुलसकर मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोगों को पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों ने सुरक्षित बचा लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारी ने बताया बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. अधिकारी ने बताया कि डिंडोरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नासिक में 4 यात्रियों की पहले हुई थी मौत</strong><br />बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में भी नासिक जिले में एक बड़ा हादसा देखने को मिला था. एक सरकारी बस और ट्रक के बीच टक्कर में एक महिला समेत चार यात्रियों की मौत हो गई थी. वहीं 34 लोग घायल हो गए थे. 30 अप्रैल को सुबह 9.45 बजे के करीब मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नासिक जिले के चंदवाड शहर के अहेर वस्ती के पास हादसा हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बस नासिक शहर की ओर जा रही थी. इस दौरान ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ. बस में करीब 45 यात्री सवार थे. जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए थे, जिन्हें चंदवाड के सरकार और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. मरने वालों में 4 पुरुष, एक महिला और एक 14 वर्षीय लड़का शामिल थे. हादसा इतना भयानक था कि यात्रियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. बस का नियंत्रण खोने से कई लोग तो बस से बाहर तक गिर गए थे और कुछ लोग बस की खिड़कियों से टकरा गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”‘कांग्रेस का मकसद है कि…’, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नाना पटोले का बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/nana-patole-congress-on-mva-seat-sharing-bjp-devendra-fadnavis-mahayuti-maharashtra-assembly-elections-2753462″ target=”_blank” rel=”noopener”>’कांग्रेस का मकसद है कि…’, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नाना पटोले का बड़ा बयान</a></strong></p>