किसान आंदोलन की वजह से 13 महीने से बंद हरियाणा-पंजाब का शंभू बॉर्डर गुरुवार (20 मार्च) को खुल गया है। अंबाला से पटियाला के बीच दोनों लेन पर ट्रैफिक चालू हो गया है। इससे पंजाब से हरियाणा और दिल्ली आने-जाने वालों को राहत मिलेगी। वहीं दिल्ली-पटियाला हाईवे पर बने खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने अपने क्षेत्र की दोनों लेन खोल दी हैं। वहां से सीमेंट की बैरिकेडिंग हटा ली गई है। हालांकि पंजाब की तरफ अभी किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी हैं, जिस वजह से सिर्फ टू-व्हीलर की ही आवाजाही शुरू हो पाई है। बुधवार(19 मार्च) रात को पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को हटा दिया था। इसके खिलाफ पंजाब के सभी जिलों में किसानों ने प्रदर्शन किया। हाईवे जाम करने की कोशिश में 5 जिलों- बठिंडा, मुक्तसर, मोगा, फरीदकोट व होशियारपुर में किसानों की पुलिस से झड़प भी हुई। हरियाणा के किसानों ने CM नायब सैनी को मांगें मानने के लिए 1 महीने का अल्टीमेटम दिया है। गुरुवार को कुरुक्षेत्र में CM का घर घेरने पहुंचे इन किसानों को पुलिस ने रोक लिया था। गुरुवार को डल्लेवाल को जालंधर कैंट शिफ्ट किया इधर, पुलिस ने गुरुवार सुबह किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को पंजाब में आर्मी के कंट्रोल वाले जालंधर कैंट के PWD रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया है। बुधवार दोपहर हिरासत में लेने के बाद पहले उन्हें जालंधर सिटी के PIMS अस्पताल ले जाया गया था। बुधवार को दो बड़े एक्शन पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आज के एक्शन से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं… किसान आंदोलन की वजह से 13 महीने से बंद हरियाणा-पंजाब का शंभू बॉर्डर गुरुवार (20 मार्च) को खुल गया है। अंबाला से पटियाला के बीच दोनों लेन पर ट्रैफिक चालू हो गया है। इससे पंजाब से हरियाणा और दिल्ली आने-जाने वालों को राहत मिलेगी। वहीं दिल्ली-पटियाला हाईवे पर बने खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने अपने क्षेत्र की दोनों लेन खोल दी हैं। वहां से सीमेंट की बैरिकेडिंग हटा ली गई है। हालांकि पंजाब की तरफ अभी किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी हैं, जिस वजह से सिर्फ टू-व्हीलर की ही आवाजाही शुरू हो पाई है। बुधवार(19 मार्च) रात को पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को हटा दिया था। इसके खिलाफ पंजाब के सभी जिलों में किसानों ने प्रदर्शन किया। हाईवे जाम करने की कोशिश में 5 जिलों- बठिंडा, मुक्तसर, मोगा, फरीदकोट व होशियारपुर में किसानों की पुलिस से झड़प भी हुई। हरियाणा के किसानों ने CM नायब सैनी को मांगें मानने के लिए 1 महीने का अल्टीमेटम दिया है। गुरुवार को कुरुक्षेत्र में CM का घर घेरने पहुंचे इन किसानों को पुलिस ने रोक लिया था। गुरुवार को डल्लेवाल को जालंधर कैंट शिफ्ट किया इधर, पुलिस ने गुरुवार सुबह किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को पंजाब में आर्मी के कंट्रोल वाले जालंधर कैंट के PWD रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया है। बुधवार दोपहर हिरासत में लेने के बाद पहले उन्हें जालंधर सिटी के PIMS अस्पताल ले जाया गया था। बुधवार को दो बड़े एक्शन पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आज के एक्शन से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं… पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई, देशभर के 1100 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई, देशभर के 1100 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम भास्कर न्यूज | जालंधर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में आयोजित 53वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के 25 संभागों से हैंडबॉल अंडर-14 और 17 बालक वर्ग तथा मुक्केबाजी अंडर-14, 17 व 19 बालक वर्ग के 1100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि दलजीत सिंह (आईआरएस), सहायक कमिश्नर जीएसटी ऑडिट सर्कल जालंधर एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ने शिरकत की। गणमान्य व्यक्तियों में वीके कौल निदेशक खेल विभाग लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्रमुख रहे। दलजीत सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता न केवल खेल भावना को बढ़ावा देती है, बल्कि हमारे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्त्वपूर्ण मंच भी प्रदान करती है। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पंजाब का पारंपरिक लोकनृत्य सम्मी मुख्य आकर्षण रहा। नृत्य का सभी दर्शकों ने पूर्ण आनंद उठाया। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने मुक्केबाजी और हैंडबॉल की विभिन्न खेल श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। हैंडबॉल अंडर 14 और 17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबलों में हैदराबाद देहरादून को तथा गुरुग्राम पटना को हराकर राष्ट्रीय विजेता बने। मुक्केबाजी बालक वर्ग प्रतियोगिता में गुरुग्राम संभाग के मुक्केबाजों ने अपने बल, फूर्ती और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए केन्द्रीय विद्यालय संगठन का राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया। प्राचार्य करमबीर सिंह ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के सहयोग से खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाएं प्रदान कीं।

जालंधर BSF मुख्यालय में रेंज DIG-कमांडेंटों की हाईलेवल मीटिंग:रियासी आतंकी हमले पर पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई, अनुमानित बाढ़ पर भी हुई चर्चा
जालंधर BSF मुख्यालय में रेंज DIG-कमांडेंटों की हाईलेवल मीटिंग:रियासी आतंकी हमले पर पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई, अनुमानित बाढ़ पर भी हुई चर्चा जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर रविवार शाम सवा 6 बजे हमला किया था। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर समेत 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 लोग घायल हो गए थे। अब इसे लेकर पंजाब बॉर्डर्स पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा सुरक्षा को लेकर काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार को बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने पंजाब सीमा पर चौकसी बढ़ाने को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में बॉर्डर सुरक्षा को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सबसे अहम रात के समय गश्त बढ़ाना था। रात में गश्त करने वाले मुलाजिमों को नाइट विजन कैमरा प्रणाली सहित विभिन्न चीजें मुहैया करवाई जाएंगे। जिससे बॉर्डर की सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके। लोकसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर गई बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर की बटालियनों के लौटने के बाद सीमा पर तैनाती को लेकर भी चर्चा की गई। अनुमानित बाढ़ की स्थिति पर भी हुई चर्चा पंजाब बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय जालंधर में फ्रंटियर के सभी सेक्टर डीआईजी और कमांडेंट की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता आईपीएस आईजी डॉ. अतुल फुलजेले ने की। इस बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें तस्करी से निपटने के लिए नई रणनीति, प्रौद्योगिकी का उपयोग और पंजाब के लोगों की सुरक्षा और संरक्षा को बढ़ाना शामिल रहा। बीएसएफ सभी प्रकार के सीमा पार अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके परिणाम सकारात्मक रहे हैं। उभरती चुनौतियों के लिए रणनीतियों को संशोधित करने के लिए बीएसएफ द्वारा नियमित रूप से आत्मनिरीक्षण किया जाता है। इस बैठक के दौरान सीमावर्ती बुनियादी ढांचे की रक्षा और सीमावर्ती आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रावी और सतलुज नदी की अनुमानित बाढ़ की स्थिति को कम करने के लिए रोड मैप तैयार किया गया।

चंडीगढ़ में अपराध में लिप्त किशोरों की बढ़ रही संख्या:आंकड़ो पर प्रशासन ने जताई चिंता, पुलिस आयोजित करेगी खेल टूर्नामेंट
चंडीगढ़ में अपराध में लिप्त किशोरों की बढ़ रही संख्या:आंकड़ो पर प्रशासन ने जताई चिंता, पुलिस आयोजित करेगी खेल टूर्नामेंट चंडीगढ़ में 2020 से अब तक 474 नाबालिगों को हत्या, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम उल्लंघन, हत्या का प्रयास, चोरी, छीनाझपटी, डकैती और मारपीट जैसे अपराधों में गिरफ्तार किया जा चुका है। बढ़ते हुए किशोर अपराध के मामलों ने इनके पुनर्वास की दिशा में गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे किशोरों को मुख्यधारा में वापस लाने के उद्देश्य से, यूटी पुलिस विभाग सामाजिक विभाग के सहयोग से खेल टूर्नामेंट आयोजित करेगा। पुलिस के अनुसार, अधिकांश नाबालिग चोरी, स्नैचिंग और सेंधमारी जैसे अपराधों में शामिल थे। यह चिंताजनक है कि हर वर्ष अपराध में लिप्त किशोरों की संख्या बढ़ रही है। चौंकाने वाले आंकड़े
आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में 78 किशोरों को गिरफ्तार किया गया था, जो 2021 में 75, 2022 में 116 और 2023 में बढ़कर 151 हो गई। 2024 के पहले नौ महीनों में 54 नाबालिग गिरफ्तार हुए हैं। इनमें से 88 किशोरों को बलात्कार, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराधों में भी पकड़ा गया।
पुलिस ने 2020 से अब तक बलात्कार के लिए 34, हत्या के लिए 22 और हत्या के प्रयास के लिए 27 नाबालिगों को गिरफ्तार किया। इनमें से अधिकतर किशोर सीमित साधनों वाले परिवारों से हैं और नशे की लत के कारण अपराध की ओर अग्रसर हुए। खेल टूर्नामेंट की योजना
पुलिस द्वारा आयोजित इस खेल टूर्नामेंट में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और कबड्डी जैसे लोकप्रिय खेल शामिल होंगे। एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि प्रत्येक आयोजन शहर के पांच उप-विभागों के अधिकार क्षेत्र में होगा और इसमें 50 से 120 नाबालिगों के भाग लेने की उम्मीद है। इसका उद्देश्य किशोरों को सकारात्मक दिशा में मोड़ना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर देना है। पांचों उपमंडलों के डीएसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे किशोरों की सूची तैयार कर उनसे खेलों में भाग लेने की सहमति प्राप्त करें। परामर्श और पुनर्वास की पहल
22 मार्च, 2024 को पुलिस ने सेक्टर 42 में चोरी के आरोप में 11 साल से कम उम्र के पांच नाबालिगों को गिरफ्तार किया। जल्दी पैसा कमाने के लालच में वे अपराध करने लगे थे। यूटी पुलिस ने नाबालिगों को सुधार गृह नहीं भेजा, बल्कि उन्हें वापस स्कूल में दाखिला दिलाने की योजना बनाई है। इसके अलावा, 2017 में यूटी पुलिस ने कॉलोनियों और गांवों के युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत रोजगार के अवसर प्रदान करने की पहल की थी, ताकि उन्हें अपराध की दुनिया से दूर रखा जा सके।