शनि जयंती पर हरियाणा में 22 घंटे पूजा-अर्चना:5 जून से होगी शुरुआत; असोला धाम में दाती महाराज होंगे शामिल, हरियाणा से जाएंगे भक्त

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के तुरंत बाद 6 जून को शनि देव की जयंती पर हरियाणा में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान हरियाणा से भी बड़ी संख्या में समर्थक असोला में भगवान शनिदेव के सिद्ध शक्तिपीठ में पहुंचेंगे। इस बार ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 5 जून की शाम को 7 बजकर 54 मिनट से होगी, इसका समापन 6 जून को शाम 6 बजकर 7 मिनट पर होगा। इस कारण शनि जयंती के मुख्य कार्यक्रम छह जून को मनाए जाएंगे, जिनकी शुरुआत 5 जून को हो चुकी होगी। पूचा अर्चना में श्री शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी निजस्वरूपानंदपुरी (दाती) महाराज के की देखरेख में शनि जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समरसता विचार गोष्ठी का भी होगा आयोजन शनिदेव चूंकि न्याय के देवता हैं, इसलिए इसी दिन 35वीं सामाजिक समरसता विचार गोष्ठी का भी आयोजन असोला धाम में किया गया है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा से सटे दिल्ली के असोला में भगवान शनिदेव का सिद्ध शक्तिपीठ है, जहां देश भर से श्रद्धालु आते हैं। पांच जून को होने वाले कार्यक्रम में सैकड़ों साधू-संत भी शामिल होंगे, जबकि भजन संध्या में विख्यात भजन गायक सवाई भट्ट, गजेंद्र राव, खेते खान, हेमराज गोयल और धनराज जोशी भजन प्रस्तुत करेंगे। 5 जून को होगी महाआरती श्री शनिधाम के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 5 जून की रात 12 बजे शनिधाम पीठाधीश्वर दाती जी महाराज द्वारा महाआरती एवं मंचामृत, तेलाभिषेक और हवन किया जाएगा। प्रचंड गर्मी (नौतपा) को देखते हुए मंदिर परिसर में शीतल जल और पंखे-कूलर की व्यवस्था की गई है। धाम की ओर से राजस्थान में भी गोशालाओं का संचालन हो रहा है। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के तुरंत बाद 6 जून को शनि देव की जयंती पर हरियाणा में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान हरियाणा से भी बड़ी संख्या में समर्थक असोला में भगवान शनिदेव के सिद्ध शक्तिपीठ में पहुंचेंगे। इस बार ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 5 जून की शाम को 7 बजकर 54 मिनट से होगी, इसका समापन 6 जून को शाम 6 बजकर 7 मिनट पर होगा। इस कारण शनि जयंती के मुख्य कार्यक्रम छह जून को मनाए जाएंगे, जिनकी शुरुआत 5 जून को हो चुकी होगी। पूचा अर्चना में श्री शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी निजस्वरूपानंदपुरी (दाती) महाराज के की देखरेख में शनि जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समरसता विचार गोष्ठी का भी होगा आयोजन शनिदेव चूंकि न्याय के देवता हैं, इसलिए इसी दिन 35वीं सामाजिक समरसता विचार गोष्ठी का भी आयोजन असोला धाम में किया गया है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा से सटे दिल्ली के असोला में भगवान शनिदेव का सिद्ध शक्तिपीठ है, जहां देश भर से श्रद्धालु आते हैं। पांच जून को होने वाले कार्यक्रम में सैकड़ों साधू-संत भी शामिल होंगे, जबकि भजन संध्या में विख्यात भजन गायक सवाई भट्ट, गजेंद्र राव, खेते खान, हेमराज गोयल और धनराज जोशी भजन प्रस्तुत करेंगे। 5 जून को होगी महाआरती श्री शनिधाम के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 5 जून की रात 12 बजे शनिधाम पीठाधीश्वर दाती जी महाराज द्वारा महाआरती एवं मंचामृत, तेलाभिषेक और हवन किया जाएगा। प्रचंड गर्मी (नौतपा) को देखते हुए मंदिर परिसर में शीतल जल और पंखे-कूलर की व्यवस्था की गई है। धाम की ओर से राजस्थान में भी गोशालाओं का संचालन हो रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर