<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> एनसीपी शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार सोमवार को दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> से मुलाकात करेंगे. शरद पवार मुख्यमंत्री से आरक्षण और दूध उत्पादक किसानों को मिलने वाली दूध की कीमत के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> एनसीपी शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार सोमवार को दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> से मुलाकात करेंगे. शरद पवार मुख्यमंत्री से आरक्षण और दूध उत्पादक किसानों को मिलने वाली दूध की कीमत के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.</p> महाराष्ट्र Sawan 2024: लखीसराय में 3 नदियों के संगम पर है ‘अशोक धाम’, श्रावणी मेला का उद्घाटन करने पहुंचे डिप्टी सीएम
Related Posts
रोहतक में युवक की हत्या:दिनदिहाडे़ मारी गोली; PGI में तोड़ा दम, आपसी रंजिश से जुड़ा मामला
रोहतक में युवक की हत्या:दिनदिहाडे़ मारी गोली; PGI में तोड़ा दम, आपसी रंजिश से जुड़ा मामला हरियाणा के रोहतक में मंगलवार शाम बाद एक युवक को दिनदिहाड़े गोली मार दी गई। युवक खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर गया। वहीं, वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने घायल अवस्था में युवक को तुरंत पीजीआई भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। जिसका बुधवार को पोस्टमॉर्टम होगा। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मदन पुत्र रामेश्वर के रूप में हुई है। जोकि टिटौली गांव में अंकित मेडिकोज नाम की दुकान पर बैठा था। शाम बाद एक बाइक सवार दो युवक वहां आए। जिन्होंने वहां आते ही मदन को गोली मार दी। इसके बाद अज्ञात बदमाश तुरंत ही मौके से फरार हो गए। हमलावरों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस मृतक के पुराने रिकॉर्ड के अनुसार वारदात को रंजिश से जोड़कर देख रही है।
पुलिस की चार टीमें जांच में जुटी
वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस दलबल पहुंचा। यहां पुलिस की सीआइए वन, टू और थ्री टीम के अलावा संबंधित थाना पुलिस पहुंची है। इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। सभी टीमें मिलकर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है। साथ ही टेक्निकल टीम सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन समेत अन्य बारीकियों को जुटाने में जुट गई है। वहीं, FSL टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्यों को जुटाया है।
लुधियाना में अवैध हथियार सहित 6 बदमाश गिरफ्तार:चोरी के वाहन और मोबाइल बरामद, मुठभेड़ में घायल हुए 2 अपराधी
लुधियाना में अवैध हथियार सहित 6 बदमाश गिरफ्तार:चोरी के वाहन और मोबाइल बरामद, मुठभेड़ में घायल हुए 2 अपराधी लुधियाना पुलिस ने आपराधिक घटनाओं में संलिप्त 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने भारी मात्रा मे तेज़धार हथियार, नशा और साथ ही चोरी के वाहन व मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं गिरफ्तारी के वक्त पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हुए हैं। CIA की टीम को मिली कामयाबी डीसीपी लुधियाना जसकरन सिंह तेजा ने बताया कि लुधियाना के क्राइम ब्रांच-2 के इंचार्ज राजेश शर्मा व उनकी टीम ने सूचना पे रवि कुमार शिमलापुरी, संदीप पासवान, मुन्ना और गौतम को क़ाबू किया जिनमें गौतम फ़रार हो गया। ये बदमाश शहर में लोगो को हथियार दिखा लूटपाट करते हैं और अब भी ये गैंग बना शहर में वारदात करने की फ़िराक़ में थे। एक महिला तस्कर भी गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने 315 बोर पिस्टल, 8 बाइक, 18 मोबाइल फ़ोन, लोहे की दात भी बरामद की है। पुलिस नशा तस्कर महिला को भी क़ाबू किया है जिसकी पहचान जानकी लुधियाना के तौर पर हुई। जानकी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने एक अन्य मामले में दोषी मोहम्मद महरूफ़ को भी क़ाबू किया जो कि चार पहिया वाहन में धागा और महंगे कपड़े चोरी करते थे। वहीं पुलिस ने एक मोबाइल चोर मनीष कुमार को भी चोरी के आधा दर्जन मोबाइल समेत क़ाबू किया है जोकी शहर में लोगो के मोबाइल छीना झपटी करते थे। डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि बदमाशों पर पहले भी विभिन्न थानों में आपराधिक केस दर्ज हैं। बदमाशों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है।
कुरुक्षेत्र में एएनसी ने पकड़ा 25 लाख का डोडा पोस्त:एमपी से छुपा कर लाया था 464 किलो नशीला पदार्थ, हरियाणा में होना था सप्लाई
कुरुक्षेत्र में एएनसी ने पकड़ा 25 लाख का डोडा पोस्त:एमपी से छुपा कर लाया था 464 किलो नशीला पदार्थ, हरियाणा में होना था सप्लाई कुरुक्षेत्र के ढांड रोड पर मिर्जापुर गांव के रेलवे फाटक से एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक कैंटर चालक को 464 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस आरोपी कैंटर चालक अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा निवासी गुमथला गढू का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। सस्ते में खरीद महंगे दाम पर बेचता था आरोपी डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि एएनसी की टीम थर्ड गेट के पास गश्त कर रही थी। तभी टीम को सूचना मिली कि अंग्रेज सिंह अपने कैंटर में सामान लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान जाता है। वापस आते समय वह वहां से सस्ते दाम में डोडा/चूरा पोस्त खरीदकर हरियाणा में महंगे दाम में बेचता है। आज भी वह अपने कैंटर में नशीला पदार्थ लेकर जांबा गांव से किरमिच के रास्ते मिर्जापुर होकर पिहोवा जाएगा। सूचना पर पुलिस टीम ने मिर्जापुर के पास रेलवे फाटक पर नाकाबंदी कर एक कैंटर चालक को रोककर उसे काबू कर लिया। 23 कट्टे में था चूरा पोस्त तलाशी लेने पर कैंटर से 23 कट्टे बरामद हुए। जांच करने पर उसमें से 464 किलोग्राम डोडा/चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कल वीरवार को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।