<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने अपने परिवार के साथ ‘भाऊ बीज’ का त्योहार मनाया. पवार अपने परिजनों और समर्थकों के साथ रविवार (3 नवंबर) को पुणे जिले के बारामती में ‘भाऊ बीज’ मनाने के लिए इकट्ठा हुए, लेकिन उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस मौके पर अनुपस्थित रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार की बेटी और बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें समर्थक और रिश्तेदार एनसीपी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं. एनसीपी का विभाजन पिछले साल जुलाई में हुआ था, जब अजित पवार और कई विधायक शरद पवार की इच्छा के विरुद्ध एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>भाऊ-बहिणीच्या पवित्र नात्याची वीण अधिक घट्ट करणारा सण म्हणजे भाऊबीज…या सणाच्या निमित्ताने सर्वांना हार्दिक शुभेच्छा.🙏🏼 <a href=”https://t.co/l7NqJ3w8MB”>pic.twitter.com/l7NqJ3w8MB</a></p>
— Supriya Sule (@supriya_sule) <a href=”https://twitter.com/supriya_sule/status/1853074274581360939?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 3, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिछले साल ‘भाऊ बीज’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे अजित पवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>निर्वाचन आयोग ने बाद में अजित पवार गुट को पार्टी का नाम और ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न दे दिया, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट का नाम एनसीपी (शरद चंद्र पवार) रखा गया. हालांकि, अजित पवार पिछले साल बारामती ‘भाऊ बीज’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस साल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने पैतृक गांव कटेवाडी में एक अलग कार्यक्रम आयोजित करके संयुक्त रूप से दिवाली पडवा मनाने की परिवार की परंपरा को भी तोड़ दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बारामती में अजित पवार और युगेंद्र पवार में मुकाबला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार का उत्सव उनके गोविंदबाग स्थित निवास में हुआ. पवार परिवार में दिवाली से संबंधित उत्सव 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मनाए जा रहे हैं. बारामती में अजित पवार और उनके भतीजे और एनसीपी (SP) उम्मीदवार युगेंद्र पवार के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का मुकाबला सुप्रिया सुले से था. सुले ने आसानी से इस चुनाव में जीत हासिल की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं, विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर घोषित होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘लाडली बहना योजना इतनी सुपरहिट हो गई कि…’, CM एकनाथ शिंदे ने MVA को घेरा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-cm-eknath-shinde-ladli-behna-yojana-attack-on-mva-2816013″ target=”_self”>’लाडली बहना योजना इतनी सुपरहिट हो गई कि…’, CM एकनाथ शिंदे ने MVA को घेरा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने अपने परिवार के साथ ‘भाऊ बीज’ का त्योहार मनाया. पवार अपने परिजनों और समर्थकों के साथ रविवार (3 नवंबर) को पुणे जिले के बारामती में ‘भाऊ बीज’ मनाने के लिए इकट्ठा हुए, लेकिन उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस मौके पर अनुपस्थित रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार की बेटी और बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें समर्थक और रिश्तेदार एनसीपी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं. एनसीपी का विभाजन पिछले साल जुलाई में हुआ था, जब अजित पवार और कई विधायक शरद पवार की इच्छा के विरुद्ध एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>भाऊ-बहिणीच्या पवित्र नात्याची वीण अधिक घट्ट करणारा सण म्हणजे भाऊबीज…या सणाच्या निमित्ताने सर्वांना हार्दिक शुभेच्छा.🙏🏼 <a href=”https://t.co/l7NqJ3w8MB”>pic.twitter.com/l7NqJ3w8MB</a></p>
— Supriya Sule (@supriya_sule) <a href=”https://twitter.com/supriya_sule/status/1853074274581360939?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 3, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिछले साल ‘भाऊ बीज’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे अजित पवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>निर्वाचन आयोग ने बाद में अजित पवार गुट को पार्टी का नाम और ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न दे दिया, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट का नाम एनसीपी (शरद चंद्र पवार) रखा गया. हालांकि, अजित पवार पिछले साल बारामती ‘भाऊ बीज’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस साल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने पैतृक गांव कटेवाडी में एक अलग कार्यक्रम आयोजित करके संयुक्त रूप से दिवाली पडवा मनाने की परिवार की परंपरा को भी तोड़ दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बारामती में अजित पवार और युगेंद्र पवार में मुकाबला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार का उत्सव उनके गोविंदबाग स्थित निवास में हुआ. पवार परिवार में दिवाली से संबंधित उत्सव 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मनाए जा रहे हैं. बारामती में अजित पवार और उनके भतीजे और एनसीपी (SP) उम्मीदवार युगेंद्र पवार के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का मुकाबला सुप्रिया सुले से था. सुले ने आसानी से इस चुनाव में जीत हासिल की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं, विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर घोषित होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘लाडली बहना योजना इतनी सुपरहिट हो गई कि…’, CM एकनाथ शिंदे ने MVA को घेरा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-cm-eknath-shinde-ladli-behna-yojana-attack-on-mva-2816013″ target=”_self”>’लाडली बहना योजना इतनी सुपरहिट हो गई कि…’, CM एकनाथ शिंदे ने MVA को घेरा</a></strong></p> महाराष्ट्र बांधवगढ़ में 10 साथी हाथियों की मौत से गुस्साए गजराज, 2 लोगों को कुचलकर मार डाला, दो किसान गंभीर