<div dir=”auto”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Suicide Case in UP:</strong> प्रतापगढ़ में शराब निगल गई चार जिंदगी, तीन बच्चों ने एक साथ लिया जन्म और एक साथ सो गए मौत की नींद. जन्म देने वाली कोख भी मौत के आगोश में, पति द्वारा शराब पीकर आए दिन पिटाई से तंग आकर महिला ने डेढ़ साल के तीन मासूम बच्चों संग फांसी लगाकर दी जान, सूचना पाकर एसपी डॉ. अनिल कुमार समेत भारी पुलिस बल पहुंचा मौके पर जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नशेड़ी पति घटना के बाद से हुआ फरार, कोतवाली देहात के भदोही गांव की घटना. प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात इलाके के भदोही गांव में शराब की लत ने पूरा परिवार तबाह कर दिया, गांव का रामबरन फौजी का बेटा शराब पीकर आए दिन पत्नी दुर्गेश्वरी की पिटाई करता रहता था. जिसके चलते रामबरन घर छोड़ किराए के मकान में शाहर में रहने लगा था. जबकि रामबरन की पत्नी नाती पोतियों के मोह में घर पर ही रहकर उसकी ढाल बनी रहती थी, लेकिन आज सुबह इस परिवार दुख का पहाड़ टूट पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पत्नी दुर्गेश्वरी समेत 3 बच्चों की हुई मौत</strong><br />बताया जा रहा है भदोही गांव रामबरन फौजी का बेटा संदीप उर्फ राजतेजा शराब के नशे में आए दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता रहता था. जिसके चलते पत्नी दुर्गेश्वरी जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी. बीती रात घर के कमरे में डेढ़ वर्ष तीनों बच्चों क्रमशः बेटी, लक्ष्मी, उजाला व बेटे रौनक संग सोई तो लेकिन सुबह नहीं हुई, सुबह जब रामबरन की पत्नी बच्चों की आवाज नहीं सुनी तो दरवाजा खटखटाया लेकिन जवाब नहीं आया तो पति रामबरन को सूचना दी इसी दौरान बेटा दुर्गेश घर से भाग निकला, आसपड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस मामले की जांच कर रही है</strong><br />सूचना पर एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया और दरवाजा तोड़ा गया तो भीतर का नजारा स्तब्धकारी दिखाई दिया. जहां छत में लगे हुक से एक तरफ दुर्गेश्वरी लटक रही थी तो वही दूसरी तरफ तीन मासूम भी लटके हुए थे जिनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. ग्रामीणों की माने तो दुर्गेश्वरी ने डेढ़ साल पहले तीनों बच्चों को एक साथ जन्म दिया था जिसके बाद रामबरन ने गांव में बड़ा भंडारा किए थे कि घर बड़ी खुशी आई लेकिन यह खुशी डेढ़ साल भी नहीं चल सकी, घटना स्थल पर पहुंचे एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी और पूरी टीम पहुंची और घटना की बाबत जानकारी जुटाई हमारी टीमें छानबीन में लगी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-bjp-mayor-pramila-pandey-search-extinct-hindu-temples-in-muslim-dominate-area-ann-2847098″>मुस्लिम इलाके में बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंचीं कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, दे डाली ये नसीहत</a></strong></p>
</div> <div dir=”auto”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Suicide Case in UP:</strong> प्रतापगढ़ में शराब निगल गई चार जिंदगी, तीन बच्चों ने एक साथ लिया जन्म और एक साथ सो गए मौत की नींद. जन्म देने वाली कोख भी मौत के आगोश में, पति द्वारा शराब पीकर आए दिन पिटाई से तंग आकर महिला ने डेढ़ साल के तीन मासूम बच्चों संग फांसी लगाकर दी जान, सूचना पाकर एसपी डॉ. अनिल कुमार समेत भारी पुलिस बल पहुंचा मौके पर जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नशेड़ी पति घटना के बाद से हुआ फरार, कोतवाली देहात के भदोही गांव की घटना. प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात इलाके के भदोही गांव में शराब की लत ने पूरा परिवार तबाह कर दिया, गांव का रामबरन फौजी का बेटा शराब पीकर आए दिन पत्नी दुर्गेश्वरी की पिटाई करता रहता था. जिसके चलते रामबरन घर छोड़ किराए के मकान में शाहर में रहने लगा था. जबकि रामबरन की पत्नी नाती पोतियों के मोह में घर पर ही रहकर उसकी ढाल बनी रहती थी, लेकिन आज सुबह इस परिवार दुख का पहाड़ टूट पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पत्नी दुर्गेश्वरी समेत 3 बच्चों की हुई मौत</strong><br />बताया जा रहा है भदोही गांव रामबरन फौजी का बेटा संदीप उर्फ राजतेजा शराब के नशे में आए दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता रहता था. जिसके चलते पत्नी दुर्गेश्वरी जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी. बीती रात घर के कमरे में डेढ़ वर्ष तीनों बच्चों क्रमशः बेटी, लक्ष्मी, उजाला व बेटे रौनक संग सोई तो लेकिन सुबह नहीं हुई, सुबह जब रामबरन की पत्नी बच्चों की आवाज नहीं सुनी तो दरवाजा खटखटाया लेकिन जवाब नहीं आया तो पति रामबरन को सूचना दी इसी दौरान बेटा दुर्गेश घर से भाग निकला, आसपड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस मामले की जांच कर रही है</strong><br />सूचना पर एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया और दरवाजा तोड़ा गया तो भीतर का नजारा स्तब्धकारी दिखाई दिया. जहां छत में लगे हुक से एक तरफ दुर्गेश्वरी लटक रही थी तो वही दूसरी तरफ तीन मासूम भी लटके हुए थे जिनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. ग्रामीणों की माने तो दुर्गेश्वरी ने डेढ़ साल पहले तीनों बच्चों को एक साथ जन्म दिया था जिसके बाद रामबरन ने गांव में बड़ा भंडारा किए थे कि घर बड़ी खुशी आई लेकिन यह खुशी डेढ़ साल भी नहीं चल सकी, घटना स्थल पर पहुंचे एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी और पूरी टीम पहुंची और घटना की बाबत जानकारी जुटाई हमारी टीमें छानबीन में लगी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-bjp-mayor-pramila-pandey-search-extinct-hindu-temples-in-muslim-dominate-area-ann-2847098″>मुस्लिम इलाके में बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंचीं कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, दे डाली ये नसीहत</a></strong></p>
</div> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Patna Zoo: पटना के चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन से होगा सफर, दानापुर रेल मंडल से MOU हुआ साइन, जाने कब तक दौड़ेगी ट्रेन