<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ </a> ने शुक्रवार, 23 मई को शहीद जवानों के परिजनों के लिए बड़ा ऐलान किया. अयोध्या में ‘श्री हनुमत कथा मण्डपम’ के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम योगी ने जिले के विकास से लेकर महाकुंभ अयोजन की सफलता पर भी अपनी बात रखी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सेना में शहीद होने वाले जवानों के परिजनों के लिए सीएम योगी ने कहा कि ‘देश की सुरक्षा के लिए जो भी जवान शहीद होगा, उसको हम पूरा सहयोग करते हैं. 50 लाख की आर्थिक सहायता के साथ नौकरी देंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘आज अयोध्या के नाम से लोगों के मन में नया उत्साह देखने को मिलता है. अयोध्या के लिए जब हमने कार्य शुरू किया तो अयोध्यावासियों ने धैर्य का प्रदर्शन किया. कोई विरोध नहीं हुआ, जैसे सेतु बनाने के लिए गिलहरी ने योगदान दिया, वैसे ही यहां के निवासियों ने योगदान दिया. गोरक्षपीठ से जब हम पिछली तीन पीढ़ियों से यहां आते थे तो यहां अव्यवस्था होती थी, अयोध्या एक गुमनामी के रूप में खुद के अस्तित्व के लिए जूझ रही थी.’ </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अयोध्या धाम में जब कोई आता है…”</strong><br />सीएम योगी ने लोकार्पण समारोह में कहा, ‘अयोध्या धाम में जब कोई आता है तो रामदरबार हनुमानगढ़ी और सरयू तट पर जरूर जाता है. हनुमानगढ़ी में हनुमत कथा मण्डपम बुद्धि और शक्ति का संगम बन गया है. यह समय सनातन धर्म के लिए महत्वपूर्ण समय है, न भूतो न भविष्यति समय है. पिछली सरकारों के लिए जो असंभव था, वही आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार अयोध्या के वैभव को वापस दिला रही है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, अयोध्या ने दुनिया को दीपावली का त्योहार दिया, भगवान श्री राम के लंका विजय से विजयदशमी होती है. हमने यहां दीपोत्सव की शुरुआत की, 2020 में राम जन्मभूमि का फैसला आया, इसके बाद अयोध्या <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> भूमिपूजन के लिए पहली बार कोई प्रधानमंत्री यहां आये. इससे पहले कई बार कार्यक्रम बना लेकिन पीएम मोदी ने कहा सौगंध राम की खाई है, मंदिर वही बनाएंगे, तभी आएंगे.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अयोध्या के विकास से श्रद्धालु हैरान- सीएम योगी<br /></strong>सीएम योगी ने कहा, महाकुंभ में आपने देखा जो भी सनातन धर्मावलंबी प्रयागराज आया वो अयोध्या जरूर आया, कोई भी दुनिया के किसी कोने से भारत आया तो अयोध्या जरूर पहुंचा. जैसे काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन से पहले काल भैरव के दर्शन करते हैं, उसी तरह अयोध्या में रामलला दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करने से पुण्य फलित होता है. आज दस वर्ष बाद अयोध्या आने वाला श्रद्धालु चकित रह जाता है, क्या ये वही अयोध्या है जो दस वर्ष पहले था, अद्भुत परिवर्तन हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/congress-mp-imran-masood-said-i-won-the-election-because-of-priyanka-gandhi-and-rahul-gandhi-2949173″>इमरान मसूद और आशु मलिक में अदावत बढ़ी, कांग्रेस सांसद बोले- ‘मुगालता न रखें, मैं किसी बैसाखी पर नहीं..'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ </a> ने शुक्रवार, 23 मई को शहीद जवानों के परिजनों के लिए बड़ा ऐलान किया. अयोध्या में ‘श्री हनुमत कथा मण्डपम’ के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम योगी ने जिले के विकास से लेकर महाकुंभ अयोजन की सफलता पर भी अपनी बात रखी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सेना में शहीद होने वाले जवानों के परिजनों के लिए सीएम योगी ने कहा कि ‘देश की सुरक्षा के लिए जो भी जवान शहीद होगा, उसको हम पूरा सहयोग करते हैं. 50 लाख की आर्थिक सहायता के साथ नौकरी देंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘आज अयोध्या के नाम से लोगों के मन में नया उत्साह देखने को मिलता है. अयोध्या के लिए जब हमने कार्य शुरू किया तो अयोध्यावासियों ने धैर्य का प्रदर्शन किया. कोई विरोध नहीं हुआ, जैसे सेतु बनाने के लिए गिलहरी ने योगदान दिया, वैसे ही यहां के निवासियों ने योगदान दिया. गोरक्षपीठ से जब हम पिछली तीन पीढ़ियों से यहां आते थे तो यहां अव्यवस्था होती थी, अयोध्या एक गुमनामी के रूप में खुद के अस्तित्व के लिए जूझ रही थी.’ </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अयोध्या धाम में जब कोई आता है…”</strong><br />सीएम योगी ने लोकार्पण समारोह में कहा, ‘अयोध्या धाम में जब कोई आता है तो रामदरबार हनुमानगढ़ी और सरयू तट पर जरूर जाता है. हनुमानगढ़ी में हनुमत कथा मण्डपम बुद्धि और शक्ति का संगम बन गया है. यह समय सनातन धर्म के लिए महत्वपूर्ण समय है, न भूतो न भविष्यति समय है. पिछली सरकारों के लिए जो असंभव था, वही आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार अयोध्या के वैभव को वापस दिला रही है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, अयोध्या ने दुनिया को दीपावली का त्योहार दिया, भगवान श्री राम के लंका विजय से विजयदशमी होती है. हमने यहां दीपोत्सव की शुरुआत की, 2020 में राम जन्मभूमि का फैसला आया, इसके बाद अयोध्या <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> भूमिपूजन के लिए पहली बार कोई प्रधानमंत्री यहां आये. इससे पहले कई बार कार्यक्रम बना लेकिन पीएम मोदी ने कहा सौगंध राम की खाई है, मंदिर वही बनाएंगे, तभी आएंगे.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अयोध्या के विकास से श्रद्धालु हैरान- सीएम योगी<br /></strong>सीएम योगी ने कहा, महाकुंभ में आपने देखा जो भी सनातन धर्मावलंबी प्रयागराज आया वो अयोध्या जरूर आया, कोई भी दुनिया के किसी कोने से भारत आया तो अयोध्या जरूर पहुंचा. जैसे काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन से पहले काल भैरव के दर्शन करते हैं, उसी तरह अयोध्या में रामलला दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करने से पुण्य फलित होता है. आज दस वर्ष बाद अयोध्या आने वाला श्रद्धालु चकित रह जाता है, क्या ये वही अयोध्या है जो दस वर्ष पहले था, अद्भुत परिवर्तन हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/congress-mp-imran-masood-said-i-won-the-election-because-of-priyanka-gandhi-and-rahul-gandhi-2949173″>इमरान मसूद और आशु मलिक में अदावत बढ़ी, कांग्रेस सांसद बोले- ‘मुगालता न रखें, मैं किसी बैसाखी पर नहीं..'</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बिहार चुनाव से पहले एक्शन मोड में उतरे CM! दिल्ली दौरे पर जा रहे नीतीश कुमार
शहीद जवानों के परिजनों के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान, अब मिलेंगी ये सुविधाएं
