शादीशुदा प्रेमिका को होटल ले गया, फिर मार डाला:प्रयागराज में 5 घंटे लाश के पास बैठा रहा, थाने पहुंच इंस्पेक्टर से बोला- मैंने हत्या कर दी

शादीशुदा प्रेमिका को होटल ले गया, फिर मार डाला:प्रयागराज में 5 घंटे लाश के पास बैठा रहा, थाने पहुंच इंस्पेक्टर से बोला- मैंने हत्या कर दी

प्रयागराज में एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को होटल में बुलाया। यहां उसकी गला दबाकर हत्या की। इसके बाद 5 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा। फिर वह थाने पहुंचा और पुलिस वालों से कहा- मुझे गिरफ्तार कर लो। मैंने अपनी प्रेमिका को मार डाला है। उसकी लाश होटल के कमरे में पड़ी है। पूरा मामला रविवार की रात 8 बजे का है। युवक की बात सुनते ही पुलिस वालों के होश उड़ गए। पुलिस टीम उसे लेकर होटल पहुंची। यहां बेड पर महिला की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाई। एविडेंस कलेक्ट किए। इसके बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। इस दौरान युवक बस यही कहता रहा कि मुझे जल्द से जल्द जेल भेज दो। केस सोरांव थाना क्षेत्र का है। दोपहर को होटल गए दोनों सोरांव के उसरही गांव के सामने रामजानकी गेस्ट हाउस है। इस गेस्ट हाउस में ओयो होटल संचालित है। रविवार को 30 साल का विवेक कुमार 35 साल की सुमन देवी के साथ यहां पहुंचा था। दोनों ने एक कमरा बुक किया। होटल संचालक की माने तो विवेक शाम को 5.30 बजे के करीब निकला। फिर रात के 8 बजे पुलिस आई और कमरे से शव बरामद किया गया। अभी कमरे को सीज कर दिया गया है। दुपट्टे से गला कस मार डाला सोरांव इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी ने बताया- शाम को करीब 6.15 बजा होगा। एक युवक तेजी के साथ थाने में दाखिल हुआ। वह सीधे मेरे पास आया। इसके बाद उसने कहा कि मैंने अपनी प्रेमिका को मार डाला है। गला दबाकर मारा है। नहीं मरी तो दुपट्टे से गला कस दिया है। उसने कहा कि उसरही गांव के सामने ओयो होटल में लाश पड़ी है। हमने उससे वहीं पूछताछ की। युवक ने पहले हत्या और फिर हत्या के पीछे के कारणों के बारे में बताया। युवक ने बताया- मेरा नाम विवेक है। मैं सराय गोपाल भदरी गांव का रहने वाला हूं। सुमन भी उसी गांव की रहने वाली है। उसकी शादी 10 साल पहले बलकरनपुर ठगहा गांव में हुई थी। शादी के कुछ साल बाद उसका पति से विवाद हुआ और वो अपने मायके में आकर रहने लगी। धमकी देकर पांच लाख रुपए मांग रही थी विवेक ने पुलिस को बताया- मेरा उसका रिलेशनशिप करीब 7 साल पुराना था। लेकिन, अब वो बदल गई थी। मुझे ब्लैकमेल कर रही थी। कहती थी कि 5 लाख रुपए दे दो, वरना थाने में FIR लिखा दूंगी। वह मुझसे कहती थी कि मुझसे शारीरिक संबंध बनाए हैं, अब या तो शादी करो या तो मुझे रुपए दो। विवेक ने बताया कि मैं उसे अक्सर होटल ले जाता था। कल भी उसे ले गया था। इस दौरान उसने फिर से मुझसे पैसे मांगे। सुमन ने कहा कि आज पहले बताओ कि पैसे दोगे या नहीं। वो मुझसे लड़ने लगी। इसके बाद मैंने उसकी हत्या कर दी। लाश दिखाते हुए बोला- सुमन तुम अच्छी थी पुलिस को लेकर होटल पहुंचे विवेक ने लाश दिखाते हुए कहा- सुमन तुम अच्छी थी। हम ऐसे ही साथ बने रहते… पुलिस ने उसे थाने में ही हथकड़ी पहना दी थी। वह बार-बार अपनी हथकड़ी देख रहा था। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी के अलावा एसीपी जंग बहादुर यादव क्राइम स्पॉट पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतका के घर वालों को सूचना दी गई है। दूसरी तरफ आरोपी के गांव में पूछताछ की जा रही है। विवेक का मेडिकल कराया गया है। आज उसे जेल भेजा जाएगा। यह खबर भी पढ़ें अयोध्या में बिल्डर के बाउंसर्स और किसानों में लाठी-डंडे चले:अखिलेश ने कहा- किसानों को हिरासत, अरबपतियों को राहत अयोध्या में बिल्डर अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप के कर्मचारियों और किसानों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों तरफ से लोग घायल हुए। लोढ़ा ग्रुप के एक कर्मचारी का इलाज लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने 8 किसानों पर मुकदमा दर्ज किया है। 5 को जेल भेजा है। पढ़ें पूरी खबर… प्रयागराज में एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को होटल में बुलाया। यहां उसकी गला दबाकर हत्या की। इसके बाद 5 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा। फिर वह थाने पहुंचा और पुलिस वालों से कहा- मुझे गिरफ्तार कर लो। मैंने अपनी प्रेमिका को मार डाला है। उसकी लाश होटल के कमरे में पड़ी है। पूरा मामला रविवार की रात 8 बजे का है। युवक की बात सुनते ही पुलिस वालों के होश उड़ गए। पुलिस टीम उसे लेकर होटल पहुंची। यहां बेड पर महिला की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाई। एविडेंस कलेक्ट किए। इसके बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। इस दौरान युवक बस यही कहता रहा कि मुझे जल्द से जल्द जेल भेज दो। केस सोरांव थाना क्षेत्र का है। दोपहर को होटल गए दोनों सोरांव के उसरही गांव के सामने रामजानकी गेस्ट हाउस है। इस गेस्ट हाउस में ओयो होटल संचालित है। रविवार को 30 साल का विवेक कुमार 35 साल की सुमन देवी के साथ यहां पहुंचा था। दोनों ने एक कमरा बुक किया। होटल संचालक की माने तो विवेक शाम को 5.30 बजे के करीब निकला। फिर रात के 8 बजे पुलिस आई और कमरे से शव बरामद किया गया। अभी कमरे को सीज कर दिया गया है। दुपट्टे से गला कस मार डाला सोरांव इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी ने बताया- शाम को करीब 6.15 बजा होगा। एक युवक तेजी के साथ थाने में दाखिल हुआ। वह सीधे मेरे पास आया। इसके बाद उसने कहा कि मैंने अपनी प्रेमिका को मार डाला है। गला दबाकर मारा है। नहीं मरी तो दुपट्टे से गला कस दिया है। उसने कहा कि उसरही गांव के सामने ओयो होटल में लाश पड़ी है। हमने उससे वहीं पूछताछ की। युवक ने पहले हत्या और फिर हत्या के पीछे के कारणों के बारे में बताया। युवक ने बताया- मेरा नाम विवेक है। मैं सराय गोपाल भदरी गांव का रहने वाला हूं। सुमन भी उसी गांव की रहने वाली है। उसकी शादी 10 साल पहले बलकरनपुर ठगहा गांव में हुई थी। शादी के कुछ साल बाद उसका पति से विवाद हुआ और वो अपने मायके में आकर रहने लगी। धमकी देकर पांच लाख रुपए मांग रही थी विवेक ने पुलिस को बताया- मेरा उसका रिलेशनशिप करीब 7 साल पुराना था। लेकिन, अब वो बदल गई थी। मुझे ब्लैकमेल कर रही थी। कहती थी कि 5 लाख रुपए दे दो, वरना थाने में FIR लिखा दूंगी। वह मुझसे कहती थी कि मुझसे शारीरिक संबंध बनाए हैं, अब या तो शादी करो या तो मुझे रुपए दो। विवेक ने बताया कि मैं उसे अक्सर होटल ले जाता था। कल भी उसे ले गया था। इस दौरान उसने फिर से मुझसे पैसे मांगे। सुमन ने कहा कि आज पहले बताओ कि पैसे दोगे या नहीं। वो मुझसे लड़ने लगी। इसके बाद मैंने उसकी हत्या कर दी। लाश दिखाते हुए बोला- सुमन तुम अच्छी थी पुलिस को लेकर होटल पहुंचे विवेक ने लाश दिखाते हुए कहा- सुमन तुम अच्छी थी। हम ऐसे ही साथ बने रहते… पुलिस ने उसे थाने में ही हथकड़ी पहना दी थी। वह बार-बार अपनी हथकड़ी देख रहा था। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी के अलावा एसीपी जंग बहादुर यादव क्राइम स्पॉट पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतका के घर वालों को सूचना दी गई है। दूसरी तरफ आरोपी के गांव में पूछताछ की जा रही है। विवेक का मेडिकल कराया गया है। आज उसे जेल भेजा जाएगा। यह खबर भी पढ़ें अयोध्या में बिल्डर के बाउंसर्स और किसानों में लाठी-डंडे चले:अखिलेश ने कहा- किसानों को हिरासत, अरबपतियों को राहत अयोध्या में बिल्डर अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप के कर्मचारियों और किसानों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों तरफ से लोग घायल हुए। लोढ़ा ग्रुप के एक कर्मचारी का इलाज लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने 8 किसानों पर मुकदमा दर्ज किया है। 5 को जेल भेजा है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर