<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:</strong> नशा तस्करों के खिलाफ शिमला पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. शनिवार देर रात शिमला पुलिस ने पंजाब के तीन आरोपियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. शिमला पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें 33 साल का हैप्पी ढांडा, 28 साल का निहाल कुमार और 33 साल का मुकेश टंडन शामिल है. यह तीनों ही आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं.<br /><br />शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’ लगातार जारी है. ऑपरेशन क्लीन के जरिए नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इस साल अब तक 512 नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इनमें 20 महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा बड़े इंटरस्टेट नशा तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.<br />
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>शिमला पुलिस के ‘ऑपरेशन क्लीन’ में पंजाब के तीन आरोप चिट्टे के साथ गिरफ्तार<br /><br />• जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें 33 साल का हैप्पी ढांडा, 28 साल का निहाल कुमार और 33 साल का मुकेश टंडन शामिल है. यह तीनों ही आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. <a href=”https://twitter.com/ABPNews?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ABPNews</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/shimla?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#shimla</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/HimachalPradesh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#HimachalPradesh</a> <a href=”https://t.co/btiR6n8xdU”>pic.twitter.com/btiR6n8xdU</a></p>
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) <a href=”https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1858084140370813206?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 17, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<strong>पंजाब के तीन युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार</strong><br />शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल राज कुमार अपनी टीम के साथ शनिवार को पेट्रोलिंग पर थे. वह देर रात 12:40 पर पेट्रोलिंग अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग के लिए पहुंचे. यहां लिफ्ट की पार्किंग में तीन लोग PB-36-H-9478 गाड़ी में बैठे थे. इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की और वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. चेकिंग करने पर गाड़ी की डैशबोर्ड से 10.810 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. शिमला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की तहत धारा- 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.<br /><br /><strong>शिमला पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन'</strong><br />शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि ‘ऑपरेशन क्लीन- ड्रग फ्री शिमला का रास्ता’ के तहत पुलिस ने गहन जांच का मॉड्यूल तैयार किया है. इसमें ड्रग पेडलर्स से जुड़े या सप्लाई चेन में शामिल सभी लोगों के बारे में बारीक से बारीक जानकारी जुटाई जाती है. जिला शिमला में ड्रग पेडलिंग गतिविधियों के कारण और प्रभाव का गहनता से अध्ययन किया गया है. जिला शिमला की सभी पुलिस ने ड्रग पेडलर्स के खिलाफ कार्रवाई को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता माना है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Manipur Violence: मणिपुर में हालात बिगड़ते देख एक्शन में केंद्र, डीजी CRPF मणिपुर रवाना, अमित शाह ने महाराष्ट्र में सभी रैलियां रद्द कीं” href=”https://www.abplive.com/news/india/manipur-violence-amid-heightened-tension-in-some-districts-crpf-director-general-aneesh-dayal-urgently-heading-to-the-state-2825014″ target=”_self”>Manipur Violence: मणिपुर में हालात बिगड़ते देख एक्शन में केंद्र, डीजी CRPF मणिपुर रवाना, अमित शाह ने महाराष्ट्र में सभी रैलियां रद्द कीं</a></strong></div>
</div> <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:</strong> नशा तस्करों के खिलाफ शिमला पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. शनिवार देर रात शिमला पुलिस ने पंजाब के तीन आरोपियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. शिमला पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें 33 साल का हैप्पी ढांडा, 28 साल का निहाल कुमार और 33 साल का मुकेश टंडन शामिल है. यह तीनों ही आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं.<br /><br />शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’ लगातार जारी है. ऑपरेशन क्लीन के जरिए नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इस साल अब तक 512 नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इनमें 20 महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा बड़े इंटरस्टेट नशा तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.<br />
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>शिमला पुलिस के ‘ऑपरेशन क्लीन’ में पंजाब के तीन आरोप चिट्टे के साथ गिरफ्तार<br /><br />• जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें 33 साल का हैप्पी ढांडा, 28 साल का निहाल कुमार और 33 साल का मुकेश टंडन शामिल है. यह तीनों ही आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. <a href=”https://twitter.com/ABPNews?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ABPNews</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/shimla?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#shimla</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/HimachalPradesh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#HimachalPradesh</a> <a href=”https://t.co/btiR6n8xdU”>pic.twitter.com/btiR6n8xdU</a></p>
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) <a href=”https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1858084140370813206?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 17, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<strong>पंजाब के तीन युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार</strong><br />शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल राज कुमार अपनी टीम के साथ शनिवार को पेट्रोलिंग पर थे. वह देर रात 12:40 पर पेट्रोलिंग अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग के लिए पहुंचे. यहां लिफ्ट की पार्किंग में तीन लोग PB-36-H-9478 गाड़ी में बैठे थे. इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की और वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. चेकिंग करने पर गाड़ी की डैशबोर्ड से 10.810 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. शिमला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की तहत धारा- 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.<br /><br /><strong>शिमला पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन'</strong><br />शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि ‘ऑपरेशन क्लीन- ड्रग फ्री शिमला का रास्ता’ के तहत पुलिस ने गहन जांच का मॉड्यूल तैयार किया है. इसमें ड्रग पेडलर्स से जुड़े या सप्लाई चेन में शामिल सभी लोगों के बारे में बारीक से बारीक जानकारी जुटाई जाती है. जिला शिमला में ड्रग पेडलिंग गतिविधियों के कारण और प्रभाव का गहनता से अध्ययन किया गया है. जिला शिमला की सभी पुलिस ने ड्रग पेडलर्स के खिलाफ कार्रवाई को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता माना है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Manipur Violence: मणिपुर में हालात बिगड़ते देख एक्शन में केंद्र, डीजी CRPF मणिपुर रवाना, अमित शाह ने महाराष्ट्र में सभी रैलियां रद्द कीं” href=”https://www.abplive.com/news/india/manipur-violence-amid-heightened-tension-in-some-districts-crpf-director-general-aneesh-dayal-urgently-heading-to-the-state-2825014″ target=”_self”>Manipur Violence: मणिपुर में हालात बिगड़ते देख एक्शन में केंद्र, डीजी CRPF मणिपुर रवाना, अमित शाह ने महाराष्ट्र में सभी रैलियां रद्द कीं</a></strong></div>
</div> हिमाचल प्रदेश Jharkhand: ‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ नारे पर क्या है चंपई सोरेन का स्टैंड, साफ किया रुख