शिमला में खाई में गिरी बोलेरो कैम्पर:हादसे में युवक की मौत, 6 घायल, लापरवाही से गाड़ी चला रहा था ड्राइवर

शिमला में खाई में गिरी बोलेरो कैम्पर:हादसे में युवक की मौत, 6 घायल, लापरवाही से गाड़ी चला रहा था ड्राइवर

शिमला जिले में रोहड़ू क्षेत्र के चिडग़ांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण एक बोलेरो कैम्पर खाई में गिर गई, हादसे के वक्त 7 लोग सवार थे। घायलों का उपचार संदासु सीएचसी में चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सड़क हादसे में घायल वरुण के बयान पर मामला दर्ज किया है। वरुण ने पुलिस को बताया कि वह किराए की गाड़ी से जांगलिख के लिए जा रहा था। इस दौरान जब वह जांगलिख पुल के समीप पहुंचे तो यहां सड़क की खराब हालत के कारण उन्होंने अपनी गाड़ी वहीं खड़ी कर दी है और वहां से उन्होंने बोलेरो कैम्पर में लिफ्ट ली है। तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा सड़क हादसा मंगलवार देर रात 11 बजे के आसपास रोहड़ू चिडग़ांव के अंतर्गत जांगलिख के समीप पेश आया है। बताया जा रहा है कि हिमाचल नम्बर की बोलेरो गाड़ी (HP10 C0880) शिमला से जांगलिख की और जा रही थी। जिसे जांगलिख निवासी हेमराज चला रहा था। वाहन में कुल पहले से 6 लोग मौजूद थे और वरुण और पुनीत भी उनसे लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठ गए। उनके बैठने के बाद गाड़ी जांगलिख पुल से 500 मीटर दूर पहुंचने पर ही दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ है। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए संदासु सीएचसी ले जाया गया। जहां ले जाते समय पुनीत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक सोलन जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक पुनीत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शिमला जिले में रोहड़ू क्षेत्र के चिडग़ांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण एक बोलेरो कैम्पर खाई में गिर गई, हादसे के वक्त 7 लोग सवार थे। घायलों का उपचार संदासु सीएचसी में चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सड़क हादसे में घायल वरुण के बयान पर मामला दर्ज किया है। वरुण ने पुलिस को बताया कि वह किराए की गाड़ी से जांगलिख के लिए जा रहा था। इस दौरान जब वह जांगलिख पुल के समीप पहुंचे तो यहां सड़क की खराब हालत के कारण उन्होंने अपनी गाड़ी वहीं खड़ी कर दी है और वहां से उन्होंने बोलेरो कैम्पर में लिफ्ट ली है। तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा सड़क हादसा मंगलवार देर रात 11 बजे के आसपास रोहड़ू चिडग़ांव के अंतर्गत जांगलिख के समीप पेश आया है। बताया जा रहा है कि हिमाचल नम्बर की बोलेरो गाड़ी (HP10 C0880) शिमला से जांगलिख की और जा रही थी। जिसे जांगलिख निवासी हेमराज चला रहा था। वाहन में कुल पहले से 6 लोग मौजूद थे और वरुण और पुनीत भी उनसे लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठ गए। उनके बैठने के बाद गाड़ी जांगलिख पुल से 500 मीटर दूर पहुंचने पर ही दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ है। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए संदासु सीएचसी ले जाया गया। जहां ले जाते समय पुनीत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक सोलन जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक पुनीत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर