शिमला में गहराएगा पेयजल संकट:भारी बारिश से पेयजल परियोजनाओं में भरी गाद; शहर की योजनाओं में 5MLD घटी पानी की सप्लाई

शिमला में गहराएगा पेयजल संकट:भारी बारिश से पेयजल परियोजनाओं में भरी गाद; शहर की योजनाओं में 5MLD घटी पानी की सप्लाई

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जल संकट गहरा सकता है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से शहर वासियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि बारिश के कारण शिमला के लिए पानी सप्लाई करने वाली विभिन्न पेयजल परियोजनाओं में गाद भर गई है। इससे शहर में पानी की सप्लाई घट गई है। शिमला शहर क़ो पानी की सप्लाई करने वाली एसजेपीएनएल कंपनी के अनुसार, वीरवार को शहर में 36 एमएलडी पानी पंहुचा है। जो बुधवार के मुकाबले 8 एमएलडी कम है। पानी की सप्लाई भारी मात्रा में गाद की वजह से प्रभावित हुई है। पेयजल परियोजनाओं में 11,300 एनटीयू गाद आई है, जबकि गाद की सफाई 2000 एनटीयू तक होती है। इससे पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। चिंता इस बात की है कि मौसम विभाग ने आज और कल भी बारिश की चेतावनी दे रखी है। यदि भारी बारिश का दौर चलता रहा तो इससे परियोजनाओं में गाद और बढ़ेगा। शहर में जारी रहेगी पानी की राशनिंग इस वजह से शहरवासियों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसके लिए शहर में मजबूरन पानी की राशनिंग जारी रहेगी और लोगों को तीसरे-चौथे दिन पानी नसीब होगा। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जल संकट गहरा सकता है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से शहर वासियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि बारिश के कारण शिमला के लिए पानी सप्लाई करने वाली विभिन्न पेयजल परियोजनाओं में गाद भर गई है। इससे शहर में पानी की सप्लाई घट गई है। शिमला शहर क़ो पानी की सप्लाई करने वाली एसजेपीएनएल कंपनी के अनुसार, वीरवार को शहर में 36 एमएलडी पानी पंहुचा है। जो बुधवार के मुकाबले 8 एमएलडी कम है। पानी की सप्लाई भारी मात्रा में गाद की वजह से प्रभावित हुई है। पेयजल परियोजनाओं में 11,300 एनटीयू गाद आई है, जबकि गाद की सफाई 2000 एनटीयू तक होती है। इससे पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। चिंता इस बात की है कि मौसम विभाग ने आज और कल भी बारिश की चेतावनी दे रखी है। यदि भारी बारिश का दौर चलता रहा तो इससे परियोजनाओं में गाद और बढ़ेगा। शहर में जारी रहेगी पानी की राशनिंग इस वजह से शहरवासियों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसके लिए शहर में मजबूरन पानी की राशनिंग जारी रहेगी और लोगों को तीसरे-चौथे दिन पानी नसीब होगा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर