शिमला में बाघ ने बच्ची पर किया हमला:मां की चिल्लाने पर कुछ दूरी पर छोड़कर भागा; मासूम की पीठ-कंधे पर चोटें, अस्पताल में भर्ती

शिमला में बाघ ने बच्ची पर किया हमला:मां की चिल्लाने पर कुछ दूरी पर छोड़कर भागा; मासूम की पीठ-कंधे पर चोटें, अस्पताल में भर्ती

हिमाचल प्रदेश में एक बाघ ने बीती शाम को 5 साल की मासूम रप हमला कर दिया। शाम सात बजे के करीब बच्ची जैसे ही घर से बाहर निकली तो घात लगाकर बैठा बाघ बच्ची को उठा ले गया। बच्ची की मां ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद घर से कुछ दूरी पर बाघी बच्ची को छोड़कर भाग गया। बाघ के हमले से बच्ची को पीठ और कंधे पर चोटें आई है। परिजन रात में बच्ची को नेरवा अस्पताल ले गए। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। बाघ के हमले से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए हैं। चौपाल के चंजाल पुल क्षेत्र की घटना यह घटना चौपाल के चंजाल पुल इलाके की है। यहां नेपाली मूल के प्रकाश अपनी पत्नी और बेटी अनुषा के साथ डेरे में रहता है और सेब बागवान जगदीश ठाकुर के पास काम करता है। बताया जा रहा है कि बच्ची जैसे ही शौच के लिए डेरे से शाम को बाहर निकली। बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। मां की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया और उसके चिल्लाने के बाद बाघ बच्ची को वहीं छोड़कर मौके से भाग गया। बाघ को पकड़ने की मांग इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बाघ को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है, ताकि फिर से इस तरह के हादसे की पुनरावृति न हो। हिमाचल प्रदेश में एक बाघ ने बीती शाम को 5 साल की मासूम रप हमला कर दिया। शाम सात बजे के करीब बच्ची जैसे ही घर से बाहर निकली तो घात लगाकर बैठा बाघ बच्ची को उठा ले गया। बच्ची की मां ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद घर से कुछ दूरी पर बाघी बच्ची को छोड़कर भाग गया। बाघ के हमले से बच्ची को पीठ और कंधे पर चोटें आई है। परिजन रात में बच्ची को नेरवा अस्पताल ले गए। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। बाघ के हमले से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए हैं। चौपाल के चंजाल पुल क्षेत्र की घटना यह घटना चौपाल के चंजाल पुल इलाके की है। यहां नेपाली मूल के प्रकाश अपनी पत्नी और बेटी अनुषा के साथ डेरे में रहता है और सेब बागवान जगदीश ठाकुर के पास काम करता है। बताया जा रहा है कि बच्ची जैसे ही शौच के लिए डेरे से शाम को बाहर निकली। बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। मां की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया और उसके चिल्लाने के बाद बाघ बच्ची को वहीं छोड़कर मौके से भाग गया। बाघ को पकड़ने की मांग इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बाघ को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है, ताकि फिर से इस तरह के हादसे की पुनरावृति न हो।   हिमाचल | दैनिक भास्कर