शिमला के उपनगर संजोली स्थित विवादित निर्माणाधीन मस्जिद का विवाद उलझ गया है। रविवार को हुए प्रदर्शन पर आज शिमला शहरी से कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने प्रदर्शनकारियों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बाहर के मामले में शिमला शहर की शांति भंग ना करें। शहर के बाहर दो गुटों में हुए झगड़े को धर्म से ना जोड़ा जाए। दरअसल रविवार को संजोली में बनी विवादित मस्जिद के बाहर हिंदूवादी संगठनों ने समुदाय विशेष पर शिमला का का माहौल खराब करने के आरोप लगाए थे। प्रदर्शकारियों ने कहा कि समुदाय विशेष के लोग बाहर से आकर शिमला की शांति भंग कर रहे है। बीते दिनों शिमला के मल्याणा में युवक पर इन्ही लोगो ने तेजदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों में समुदाय विशेष के खिलाफ रोष बढ़ गया और रविवार को शिमला के संजोली स्थित मस्जिद केबाहर फुट गया। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने संजौली में बनी मस्जिद अवैध होने के आरोप लगाए थे और उसको ध्वस्त करने की मांग की। विधायक बोले मामले में दिया गया धर्म का एंगल सोमवार को मामले में नया मोड़ आ गया है, शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विवाद दो गुटों के आपसी झगड़े के कारण पैदा हुआ है। यह झगड़ा मल्याणा क्षेत्र में हुआ है। इस मुद्दे को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मल्याणा में हुए झगड़े को वहां के पार्षद सहित सिमिट्री व भट्टकुफर के पार्षद ने मिलकर संजोली में पहुंचा दिया। पुलिस को इस झगड़े में FIR दर्ज करने के पहले निर्देश दे दिए थे। इस मामले को हिन्दू व मुस्लिम समुदाय का रूप दिया गया वह बिल्कुल गलत है।शिमला एक शांतिप्रिय जगह है और इसकी शांति भंग न करें। अवैध निर्माण पर प्रशासन करेगा कार्रवाई, कोई पार्षद नहीं विधायक ने कहा कि जो अवैध मस्जिद की बात कर रहे हैं तो यह मस्जिद 1950 से पहले की है। यहां जो अवैध निर्माण हुआ है उसका मामला कोर्ट में चल रहा है और उसकी सुनवाई शनिवार को है। वक्फ बोर्ड इस केस केस को लड़ रहा है। यह मामला 2009 से यह मामला चल रहा है।इसके बाद कितनी सरकारें आयी।इस मामले में किसी धर्म समुदाय पर बोलना उचित नही। उन्होंने कहा कि निर्माण अवैध हुआ है तो कानून इसमें अपनी कार्रवाई करेगा कोई पार्षद नहीं। प्रदर्शन में शामिल ने बाहरी लोग ,शहर वासी नहीं उन्होंने कहा कि संजौली में जो कल जो विवाद हुआ उसमे अधिकतर लोग भट्टाकुफ़्फ़र व मल्याणा क्षेत्र के थे और कुछ कांग्रेस के पार्षद भी थे। उन्होंने कहा कि बाहरी मामले शिमला शहर की शांति क्यों भंग की जा रही है बाहर के विवाद पर शिमला विधानसभा क्षेत्र में क्यों हंगामा किया जा किया जा रहा है।पार्षदों के बोलने से किसी को वैध या अवैध नही बोला जा सकता।यह मामला कोर्ट में है और इस पर निर्णय भी वही देगा। नगर निगम ने माना है मस्जिद के कुछ मंजिल अवैध वहीं बीते कल मौके पर पहुंचे नगर निगम आयुक्त ने यह माना कि मस्जिद के ऊपरी कुछ मंजिल अवैध है ।लेकिन इसका मामला कोर्ट में चला हुआ है ।कोर्ट से फैसला आने के बाद बी नगर निगम मामले कार्रवाई की जा सकती है। क्या है मामला…? बता दें कि शिमला के संजौली के शिमला में एक मस्जिद के निर्माण को लेकर काफी समय सवाल उठ रहे थे। जिसको लेकर हिंदू वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में अंदर ही अंदर गुस्सा पनप रहा था। पंरन्तु बीते दिनों शिमला के मल्याणा में दो गुटों में झगड़ा हो गया है। जिसमे कुछ समुदाय विशेष के लोगो ने तेजधार हथियारों से एक युवक को लहूलुहान कर दिया जिसके बाद इस विवाद ने रफ्तार पकड़ी और इसका गुस्सा रविवार को शिमला के संजौली में बनी मस्जिद के बाहर फुट गया । प्रदर्शकारियों ने मल्याणा में हुई मारपीट करने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाही व मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग की। शिमला के उपनगर संजोली स्थित विवादित निर्माणाधीन मस्जिद का विवाद उलझ गया है। रविवार को हुए प्रदर्शन पर आज शिमला शहरी से कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने प्रदर्शनकारियों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बाहर के मामले में शिमला शहर की शांति भंग ना करें। शहर के बाहर दो गुटों में हुए झगड़े को धर्म से ना जोड़ा जाए। दरअसल रविवार को संजोली में बनी विवादित मस्जिद के बाहर हिंदूवादी संगठनों ने समुदाय विशेष पर शिमला का का माहौल खराब करने के आरोप लगाए थे। प्रदर्शकारियों ने कहा कि समुदाय विशेष के लोग बाहर से आकर शिमला की शांति भंग कर रहे है। बीते दिनों शिमला के मल्याणा में युवक पर इन्ही लोगो ने तेजदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों में समुदाय विशेष के खिलाफ रोष बढ़ गया और रविवार को शिमला के संजोली स्थित मस्जिद केबाहर फुट गया। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने संजौली में बनी मस्जिद अवैध होने के आरोप लगाए थे और उसको ध्वस्त करने की मांग की। विधायक बोले मामले में दिया गया धर्म का एंगल सोमवार को मामले में नया मोड़ आ गया है, शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विवाद दो गुटों के आपसी झगड़े के कारण पैदा हुआ है। यह झगड़ा मल्याणा क्षेत्र में हुआ है। इस मुद्दे को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मल्याणा में हुए झगड़े को वहां के पार्षद सहित सिमिट्री व भट्टकुफर के पार्षद ने मिलकर संजोली में पहुंचा दिया। पुलिस को इस झगड़े में FIR दर्ज करने के पहले निर्देश दे दिए थे। इस मामले को हिन्दू व मुस्लिम समुदाय का रूप दिया गया वह बिल्कुल गलत है।शिमला एक शांतिप्रिय जगह है और इसकी शांति भंग न करें। अवैध निर्माण पर प्रशासन करेगा कार्रवाई, कोई पार्षद नहीं विधायक ने कहा कि जो अवैध मस्जिद की बात कर रहे हैं तो यह मस्जिद 1950 से पहले की है। यहां जो अवैध निर्माण हुआ है उसका मामला कोर्ट में चल रहा है और उसकी सुनवाई शनिवार को है। वक्फ बोर्ड इस केस केस को लड़ रहा है। यह मामला 2009 से यह मामला चल रहा है।इसके बाद कितनी सरकारें आयी।इस मामले में किसी धर्म समुदाय पर बोलना उचित नही। उन्होंने कहा कि निर्माण अवैध हुआ है तो कानून इसमें अपनी कार्रवाई करेगा कोई पार्षद नहीं। प्रदर्शन में शामिल ने बाहरी लोग ,शहर वासी नहीं उन्होंने कहा कि संजौली में जो कल जो विवाद हुआ उसमे अधिकतर लोग भट्टाकुफ़्फ़र व मल्याणा क्षेत्र के थे और कुछ कांग्रेस के पार्षद भी थे। उन्होंने कहा कि बाहरी मामले शिमला शहर की शांति क्यों भंग की जा रही है बाहर के विवाद पर शिमला विधानसभा क्षेत्र में क्यों हंगामा किया जा किया जा रहा है।पार्षदों के बोलने से किसी को वैध या अवैध नही बोला जा सकता।यह मामला कोर्ट में है और इस पर निर्णय भी वही देगा। नगर निगम ने माना है मस्जिद के कुछ मंजिल अवैध वहीं बीते कल मौके पर पहुंचे नगर निगम आयुक्त ने यह माना कि मस्जिद के ऊपरी कुछ मंजिल अवैध है ।लेकिन इसका मामला कोर्ट में चला हुआ है ।कोर्ट से फैसला आने के बाद बी नगर निगम मामले कार्रवाई की जा सकती है। क्या है मामला…? बता दें कि शिमला के संजौली के शिमला में एक मस्जिद के निर्माण को लेकर काफी समय सवाल उठ रहे थे। जिसको लेकर हिंदू वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में अंदर ही अंदर गुस्सा पनप रहा था। पंरन्तु बीते दिनों शिमला के मल्याणा में दो गुटों में झगड़ा हो गया है। जिसमे कुछ समुदाय विशेष के लोगो ने तेजधार हथियारों से एक युवक को लहूलुहान कर दिया जिसके बाद इस विवाद ने रफ्तार पकड़ी और इसका गुस्सा रविवार को शिमला के संजौली में बनी मस्जिद के बाहर फुट गया । प्रदर्शकारियों ने मल्याणा में हुई मारपीट करने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाही व मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग की। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में रील बनाते हुए ढांक से गिरी लड़की:सोशल मीडिया में वायरल हो रहा VIDEO; पूजा बोली-हम पहाड़ियों की लाइफ में हर वक्त रिस्क
हिमाचल में रील बनाते हुए ढांक से गिरी लड़की:सोशल मीडिया में वायरल हो रहा VIDEO; पूजा बोली-हम पहाड़ियों की लाइफ में हर वक्त रिस्क हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला की पूजा नाम की एक लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पूजा खतरनाक ढांक में रील बनाते हुए गिर जाती है। पूजा पहाड़ी से करीब 50 फीट नीचे लुढ़कने के बाद रुक जाती हैं। इस दौरान वीडियो बना रही दूसरी लड़की जोर जोर से चिल्लाने लगती है। अब पूजा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके जरिए कुछ लोग रील बनाने वालों को खतरनाक जगह पर वीडियो नहीं बनाने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि प्रदेश के पहाड़ों, नदी-नालों में रील बनाते वक्त कई लोगों की जान जा चुकी है। पूजा पूरी तरह सुरक्षित अच्छी बात यह है कि वह पूरी तरह सुरक्षित है। पूजा ने बीती शाम को एक अन्य वीडियो बनाकर पूरी तरह सुरक्षित होने की जानकारी साझा की, जिसमें वह कह रही हैं कि पूरे फिसलने की वजह से वह गिरी थी। पूजा कह रही कि पैर हर किसी का फिसलता है। वो अलग बात है कि किसी की डेथ हो जाती है। 85 हजार फॉलोअर्स पूजा खुद कह रही है कि फेसबुक पर उसके 20 हजार और इंस्टाग्राम पर 85 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है। वह इंस्टाग्राम पर भी अक्सर इस तरह के वीडियो पोस्ट करती हैं। रील बनाने वाली पूजा चंबा जिला के साहो क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। हम पहाड़ियों की लाइफ में हर वक्त रिस्क: पूजा पूजा कह रही हैं कि अभी भी वह घने जंगल में है। जहां हर वक्त भालू और जंगली जानवर रहते है। हम पहाड़ियों की लाइफ में हर वक्त रिस्क बना रहता है। यह वीडियो दो-तीन दिन पुराना है। कुछ लोग इसे उत्तराखंड का बताकर भी सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं।
हिमाचल के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट:कल से कमजोर पड़ेगा मानसून; 23 सितंबर तक खिलेगी धूप, अब तक सामान्य से 19% कम बारिश
हिमाचल के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट:कल से कमजोर पड़ेगा मानसून; 23 सितंबर तक खिलेगी धूप, अब तक सामान्य से 19% कम बारिश हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में आज बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि अन्य छह जिलों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला को येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एक-दो स्पेल तेज बारिश का हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो कल से मानसून कमजोर पड़ जाएगा। प्रदेश में कल से आगामी 23 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान प्रदेशभर में धूप खिलेगी। वहीं सोलन, शिमला, बिलासपुर, सिरमौर, मंडी और कुल्लू जिला के कुछेक क्षेत्रों में देर रात को भी अच्छी बारिश हुई। इससे प्रदेश में 40 से ज्यादा सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध पड़ी है। मानसून सीजन में 19 प्रतिशत कम बारिश इस मानसून सीजन में सामान्य से 19 प्रतिशत कम बादल बरसे है। 1 जून से 17 सितंबर के बीच 695 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 565.9 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। शिमला और बिलासपुर को छोड़कर एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां सामान्य से ज्यादा बादल बरसे हो। शिमला जिला में सामान्य से 18 प्रतिशत और बिलासपुर में नॉर्मल से 4 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। सितंबर में अच्छी बारिश बेशक, मानसून की रफ्तार इस बार ढीली रही है, लेकिन सितंबर में अच्छी बारिश हुई है। 1 से 17 सितंबर के बीच सामान्य से 14 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं। इस अवधि में 81.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 92.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसी तरह 11 से 17 सितंबर के बीच सामान्य से 44 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे है।
हिमाचल में HRTC कर्मचारियों से 67 लाख रिकवर:क्वालिटी ड्रेस के लिए वेतन से काटे 748 रुपये; निगम के फैसले से ड्राइवर-कंडक्टर नाराज
हिमाचल में HRTC कर्मचारियों से 67 लाख रिकवर:क्वालिटी ड्रेस के लिए वेतन से काटे 748 रुपये; निगम के फैसले से ड्राइवर-कंडक्टर नाराज राज्य सरकार के उपक्रम हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अपने कर्मचारियों से 67 लाख रुपये वसूले हैं। निगम के सभी चालकों, परिचालकों और मैकेनिकल स्टाफ के वेतन से 748 रुपये काटे गए हैं। कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। दरअसल, एचआरटीसी अपने कर्मचारियों को हर साल दो वर्दी देता है। इसके एवज में उन्हें 2000 रुपये भत्ता दिया जाता है। लेकिन इस साल वर्दी खरीदने से पहले एचआरटीसी कर्मचारियों ने तर्क दिया कि कपड़ा महंगा हो गया है, इसलिए वर्दी भत्ता बढ़ाया जाना चाहिए। कर्मचारियों ने पिछले साल खरीदी गई वर्दी की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए थे। इसलिए इस साल वर्दी खरीदने से पहले यूनियन पदाधिकारियों की ड्रेस खरीद समिति के साथ बैठक हुई। इस बैठक की कार्यवाही विधिवत तैयार की गई, जिस पर कर्मचारी नेताओं के हस्ताक्षर हैं। बैठक में लिए गए निर्णय के बाद इस बार एचआरटीसी ने 2000 रुपये की जगह 2748 रुपये की ड्रेस खरीदकर अपने कर्मचारियों को दी। इस बार जब जून महीने का वेतन आया तो सभी कर्मचारियों के वेतन में 748 रुपये कम थे। इसके बाद सभी कर्मचारी परेशान हो गए। जब एचआरटीसी प्रबंधन से इस बारे में पूछा गया तो पता चला कि वर्दी के पैसे काट लिए गए हैं। निगम में 8500 से ज्यादा कर्मचारी इससे कर्मचारी भड़क गए हैं। मगर खुलकर बोल भी नहीं पा रहे, क्योंकि इनके कर्मचारी नेताओं ने क्वालिटी ड्रेस खरीदने की बात मीटिंग में कही थी। बोर्ड प्रबंधन ने क्वालिटी ड्रेस तो दे दी, लेकिन इनका वर्दी भत्ता नहीं बढ़ाया गया। HRTC में यह ड्रेस फील्ड स्टाफ को दी जाती है। इनकी संख्या 8500 से ज्यादा है। सभी कर्मचारियों से रिकवरी की गई है। कर्मचारियों की सहमति से खरीदी अच्छी क्वालिटी की ड्रेस: MD HRTC के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया, निगम ने कर्मचारियों के लिए अच्छी क्वालिटी की ड्रेस खरीदी है। यह कर्मचारियों के साथ हुई मीटिंग में त हुआ था। इसमें सभी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे। सभी की सहमति के बाद ही वर्दी खरीदी है।