शिमला में व्यक्ति ने अपनी पत्नी का मर्डर किया:शव जलाने और साक्ष्य मिटाने के लिए दबाने का प्रयास, दहेज को करता था परेशान

शिमला में व्यक्ति ने अपनी पत्नी का मर्डर किया:शव जलाने और साक्ष्य मिटाने के लिए दबाने का प्रयास, दहेज को करता था परेशान

हिमाचल की राजधानी शिमला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्ती की निर्मम हत्या कर दी। मौत के घाट उतारने के बाद शव को गड्डे में डालकर जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने बीती रात आरोपी तोताराम को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक जांच के अनुसार, पत्नी की हत्या व जलाने की कोशिश के बाद आरोपी खुद अपनी पत्नी गुलशन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने बालूगंज पुलिस थाने पहुंचा। इस बीच मृतक महिला का भाई भी अपनी बहन की तलाश में उसके घर पहुंचा और तब उसने अपनी बहन का अधजला शव देखा। यह वारदात शिमला जिला के शोघी के घनपेरी गांव की है। भाई की शिकायत पर जीजा पर मर्डर का मामला मृतका के भाई अक्षय ने पुलिस को बहन के मर्डर की सूचना दी। भाई की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर कर दी है। अक्षय ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की 2020 में घनपेरी गांव के तोता राम से शादी हुई। शादी के कुछ समय बाद से ही आरोपी पति दहेज के लिए गुलशन को प्रताड़ित करता था। मां का फोन नहीं सुनने के बाद मृतका की मां को हुआ शक अक्षय ने पुलिस को बताया कि 14 मई को उसकी मां ने गुलशन को फोन किया। मगर गुलशन से बार बार संपर्क करने पर भी बात नहीं हुई। इससे उन्हें शक हुआ। इसके बाद अक्षय अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ बहन के गांव आया। यहां पर बहन का जला हुआ शव देखकर वह घबरा गया। आरोपी ने सबूत मिटाने का प्रयास किया वहीं आरोपी ने मर्डर के बाद न केवल शव को जलाने का प्रयास किया, बल्कि सबूत मिटाने के लिए दबाने की भी कोशिश की। मगर अब उसका भंडाफोड़ हो गया है। आंगनबाड़ी सहायिका थी मृतक महिला मृतक महिला आंगनबाड़ी सहायिका के तौर पर सेवारत थी और आरोपी ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि तोताराम पहले भी महिला के साथ मारपीट करता था। उनका एक चार साल का बेटी भी है। आज होगा पोस्टमॉर्टम पुलिस ने शव को देर शाम कब्जे में लिया। आज पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात इस वारदात को अंजाम दिया गया और बुधवार शाम को शव कब्जे में लिया गया। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्ती की निर्मम हत्या कर दी। मौत के घाट उतारने के बाद शव को गड्डे में डालकर जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने बीती रात आरोपी तोताराम को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक जांच के अनुसार, पत्नी की हत्या व जलाने की कोशिश के बाद आरोपी खुद अपनी पत्नी गुलशन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने बालूगंज पुलिस थाने पहुंचा। इस बीच मृतक महिला का भाई भी अपनी बहन की तलाश में उसके घर पहुंचा और तब उसने अपनी बहन का अधजला शव देखा। यह वारदात शिमला जिला के शोघी के घनपेरी गांव की है। भाई की शिकायत पर जीजा पर मर्डर का मामला मृतका के भाई अक्षय ने पुलिस को बहन के मर्डर की सूचना दी। भाई की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर कर दी है। अक्षय ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की 2020 में घनपेरी गांव के तोता राम से शादी हुई। शादी के कुछ समय बाद से ही आरोपी पति दहेज के लिए गुलशन को प्रताड़ित करता था। मां का फोन नहीं सुनने के बाद मृतका की मां को हुआ शक अक्षय ने पुलिस को बताया कि 14 मई को उसकी मां ने गुलशन को फोन किया। मगर गुलशन से बार बार संपर्क करने पर भी बात नहीं हुई। इससे उन्हें शक हुआ। इसके बाद अक्षय अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ बहन के गांव आया। यहां पर बहन का जला हुआ शव देखकर वह घबरा गया। आरोपी ने सबूत मिटाने का प्रयास किया वहीं आरोपी ने मर्डर के बाद न केवल शव को जलाने का प्रयास किया, बल्कि सबूत मिटाने के लिए दबाने की भी कोशिश की। मगर अब उसका भंडाफोड़ हो गया है। आंगनबाड़ी सहायिका थी मृतक महिला मृतक महिला आंगनबाड़ी सहायिका के तौर पर सेवारत थी और आरोपी ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि तोताराम पहले भी महिला के साथ मारपीट करता था। उनका एक चार साल का बेटी भी है। आज होगा पोस्टमॉर्टम पुलिस ने शव को देर शाम कब्जे में लिया। आज पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात इस वारदात को अंजाम दिया गया और बुधवार शाम को शव कब्जे में लिया गया।   हिमाचल | दैनिक भास्कर