शिमला से दिल्ली-अमृतसर छह दिन बाद फ्लाइट शुरू:दिल्ली से 23 पेसेंजर लेकर जुब्बड़हट्टी पहुंचा विमान, गगल और भुंतर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू नहीं हुई

शिमला से दिल्ली-अमृतसर छह दिन बाद फ्लाइट शुरू:दिल्ली से 23 पेसेंजर लेकर जुब्बड़हट्टी पहुंचा विमान, गगल और भुंतर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू नहीं हुई

हिमाचल प्रदेश में पांच दिन से बंद दिल्ली-शिमला और शिमला-अमृतसर फ्लाइट फिर शुरू हो गई है। मगर कुल्लू के भुंतर और कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट से आज भी 9 बजे तक कोई फ्लाइट नहीं उड़ी। वहीं अलायंस एयर का विमान आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली से शिमला के जुब्बड़हट्‌टी के लिए उड़ा, जो 7 बजकर 25 मिनट पर जुब्बड़हट्टी पहुंचा। इसमें 23 यात्री दिल्ली से शिमला आए। शिमला से अमृतसर उड़ा विमान अलायंस एयर का यही विमान शिमला से 7 बजकर 45 मिनट पर अमृतसर के लिए उड़ा। अमृतसर से यह विमान 9 बजकर 5 मिनट पर वापस शिमला के लिए उड़ा और 10 बजकर 5 मिनट पर शिमला पहुंचेगी। 10 बजकर 30 मिनट पर यह शिमला से वापस दिल्ली जाएगी और 11.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। गगल एयरपोर्ट से आज भी उड़ान नहीं हो पाई वहीं सुबह 9 बजे तक कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट और कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट को आज कोई भी फ्लाइट नहीं आई। बताया जा रहा है कि इन दोनों एयरपोर्ट पर अब कल ही उड़ान हो पाएगी। इन दोनों जगह से शिमला, दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट आती जाती है, लेकिन भारत-पाक के बीच युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए पांच दिन पहले इन्हें बंद कर दिया था। हालांकि गगल और भुंतर एयरपोर्ट प्रबंधन ने अपने हवाई अड्डे बीते कल ही फ्लाइट के लिए खोल दिए थे। मगर विमान कंपनियों द्वारा फ्लाइट शेड्यूल नहीं करने की वजह से आज कोई फ्लाइट नहीं उड़ पाई। डायरेक्टर बोले-तय समय पर शिमला पहुंची फ्लाइट शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के डायरेक्टर धनपाल सिंह ने बताया कि आज विमान तय समय पर शिमला पहुंचा और अमृतसर के लिए उड़ चुका है। 9 बजे तक कोई फ्लाइट नहीं उड़ी: धीरेंद्र सिंह वहीं गगल एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आज 9 बजे तक कोई फ्लाइट नहीं आई। उन्होंने एयरपोर्ट को ओपन कर रखा है। फ्लाइट का फैसला विमान कंपनियों पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि गगल एयरपोर्ट से तीन विमान कंपनियों एयरलाइंस, स्पाइस जेट और इंडिगो के विमान शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए उड़ते हैं। भुंतर एयरपोर्ट उड़ानों को ओपन: सिद्धार्थ भुंतर एयरपोर्ट डायरेक्टर सिद्धार्थ कदम ने बताया कि उन्होंने एयरपोर्ट ओपन कर दिया है, लेकिन 9 बजे तक कोई फ्लाइट नहीं उड़ी। हिमाचल प्रदेश में पांच दिन से बंद दिल्ली-शिमला और शिमला-अमृतसर फ्लाइट फिर शुरू हो गई है। मगर कुल्लू के भुंतर और कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट से आज भी 9 बजे तक कोई फ्लाइट नहीं उड़ी। वहीं अलायंस एयर का विमान आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली से शिमला के जुब्बड़हट्‌टी के लिए उड़ा, जो 7 बजकर 25 मिनट पर जुब्बड़हट्टी पहुंचा। इसमें 23 यात्री दिल्ली से शिमला आए। शिमला से अमृतसर उड़ा विमान अलायंस एयर का यही विमान शिमला से 7 बजकर 45 मिनट पर अमृतसर के लिए उड़ा। अमृतसर से यह विमान 9 बजकर 5 मिनट पर वापस शिमला के लिए उड़ा और 10 बजकर 5 मिनट पर शिमला पहुंचेगी। 10 बजकर 30 मिनट पर यह शिमला से वापस दिल्ली जाएगी और 11.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। गगल एयरपोर्ट से आज भी उड़ान नहीं हो पाई वहीं सुबह 9 बजे तक कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट और कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट को आज कोई भी फ्लाइट नहीं आई। बताया जा रहा है कि इन दोनों एयरपोर्ट पर अब कल ही उड़ान हो पाएगी। इन दोनों जगह से शिमला, दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट आती जाती है, लेकिन भारत-पाक के बीच युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए पांच दिन पहले इन्हें बंद कर दिया था। हालांकि गगल और भुंतर एयरपोर्ट प्रबंधन ने अपने हवाई अड्डे बीते कल ही फ्लाइट के लिए खोल दिए थे। मगर विमान कंपनियों द्वारा फ्लाइट शेड्यूल नहीं करने की वजह से आज कोई फ्लाइट नहीं उड़ पाई। डायरेक्टर बोले-तय समय पर शिमला पहुंची फ्लाइट शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के डायरेक्टर धनपाल सिंह ने बताया कि आज विमान तय समय पर शिमला पहुंचा और अमृतसर के लिए उड़ चुका है। 9 बजे तक कोई फ्लाइट नहीं उड़ी: धीरेंद्र सिंह वहीं गगल एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आज 9 बजे तक कोई फ्लाइट नहीं आई। उन्होंने एयरपोर्ट को ओपन कर रखा है। फ्लाइट का फैसला विमान कंपनियों पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि गगल एयरपोर्ट से तीन विमान कंपनियों एयरलाइंस, स्पाइस जेट और इंडिगो के विमान शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए उड़ते हैं। भुंतर एयरपोर्ट उड़ानों को ओपन: सिद्धार्थ भुंतर एयरपोर्ट डायरेक्टर सिद्धार्थ कदम ने बताया कि उन्होंने एयरपोर्ट ओपन कर दिया है, लेकिन 9 बजे तक कोई फ्लाइट नहीं उड़ी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर