शिमला से राहत सामग्री वाहन रवाना:नेता प्रतिपक्ष ने दिखाई हरी झंडी, समेज व गानवी के बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजी मदद

शिमला से राहत सामग्री वाहन रवाना:नेता प्रतिपक्ष ने दिखाई हरी झंडी, समेज व गानवी के बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजी मदद

शिमला जिले से समेज और गानवी के 50 बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए रामकृष्ण मिशन शिमला से राहत सामग्री वाहन रवाना हुआ। जिसे रामपुर चौधरी अड्डे से नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राम कृष्ण मिशन के सचिव स्वामी तन्महिमा नंद महाराज ने हरी झंडी दिखाई। आर्याव्रत सोसाइटी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मदद भेजी है। आर्याव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी के प्रदेश सचिव ललित ठाकुर और प्रदीप दढ़ेल अध्यक्ष आर्यव्रत सोसाइटी रामपुर इकाई ने कहा कि विगत दिनों भीषण जल त्रासदी से रामपुर के 15/20 क्षेत्र में भारी जानमाल का नुकसान हुआ। साथ ही इस त्रासदी में कई ग्रामीण पूरी तरह से बेघर हो गए। लोगों की अन्य निजी सम्पति का भी काफी नुकसान हुआ है। दैनिक उपयोग का जरूरी सामान भेजा उन्होंने कहा इस जल प्रलय ने लोगों से सब कुछ छीन लिया है, जिसको देखते हुए इस विपदा की घड़ी में रामकृष्ण मिशन के सहयोग से प्राप्त राहत सामग्री को नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से आर्यव्रत सोसाइटी के सदस्यों ने राहत के तौर पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के 50 लोगों तक राहत के तौर पर खाद्य सामग्री राशन किट में आटा,चावल, दाल,तेल, हल्दी मसाले सहित अन्य दैनिक उपयोग का जरूरी सामान भेजा है। इसमें बिस्तरें, गद्दे, बेडशीट,तकिये, कंबले,प्रेशर कुकर,चकर बेलन,कलछी,थालिया, तवा,आदि अन्य जरूरी किचन का समान पहुँचाया। ये रहे मौजूद इस मौके पर विधायक आनी लोकेन्द्र, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी,वरिष्ठ भाजपा नेता महेश्वर सिंह,आर्यव्रत सोसाइटी के चेयरमैन कौल सिंह,आर्याव्रत सोसाइटी के प्रदेश सचिव ललित ठाकुर, प्रदीप धड़ेल रामपुर इकाई अध्यक्ष,महामंत्री ओम बगैई,अनीश चुनू,अश्वनी चुनी लाल,दिवान लकटू, अनिल हांडा,जी आर तेगता, पथिक जिष्टू आदि मौजूद रहे। शिमला जिले से समेज और गानवी के 50 बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए रामकृष्ण मिशन शिमला से राहत सामग्री वाहन रवाना हुआ। जिसे रामपुर चौधरी अड्डे से नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राम कृष्ण मिशन के सचिव स्वामी तन्महिमा नंद महाराज ने हरी झंडी दिखाई। आर्याव्रत सोसाइटी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मदद भेजी है। आर्याव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी के प्रदेश सचिव ललित ठाकुर और प्रदीप दढ़ेल अध्यक्ष आर्यव्रत सोसाइटी रामपुर इकाई ने कहा कि विगत दिनों भीषण जल त्रासदी से रामपुर के 15/20 क्षेत्र में भारी जानमाल का नुकसान हुआ। साथ ही इस त्रासदी में कई ग्रामीण पूरी तरह से बेघर हो गए। लोगों की अन्य निजी सम्पति का भी काफी नुकसान हुआ है। दैनिक उपयोग का जरूरी सामान भेजा उन्होंने कहा इस जल प्रलय ने लोगों से सब कुछ छीन लिया है, जिसको देखते हुए इस विपदा की घड़ी में रामकृष्ण मिशन के सहयोग से प्राप्त राहत सामग्री को नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से आर्यव्रत सोसाइटी के सदस्यों ने राहत के तौर पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के 50 लोगों तक राहत के तौर पर खाद्य सामग्री राशन किट में आटा,चावल, दाल,तेल, हल्दी मसाले सहित अन्य दैनिक उपयोग का जरूरी सामान भेजा है। इसमें बिस्तरें, गद्दे, बेडशीट,तकिये, कंबले,प्रेशर कुकर,चकर बेलन,कलछी,थालिया, तवा,आदि अन्य जरूरी किचन का समान पहुँचाया। ये रहे मौजूद इस मौके पर विधायक आनी लोकेन्द्र, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी,वरिष्ठ भाजपा नेता महेश्वर सिंह,आर्यव्रत सोसाइटी के चेयरमैन कौल सिंह,आर्याव्रत सोसाइटी के प्रदेश सचिव ललित ठाकुर, प्रदीप धड़ेल रामपुर इकाई अध्यक्ष,महामंत्री ओम बगैई,अनीश चुनू,अश्वनी चुनी लाल,दिवान लकटू, अनिल हांडा,जी आर तेगता, पथिक जिष्टू आदि मौजूद रहे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर