हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निचार तहसील के रामनी गांव से लापता हुए एक नाबालिग को पुलिस ने मंडी जिले के सुंदरनगर से बरामद कर लिया है। नाबालिग विराज 6 फरवरी को ट्यूशन जाने के बहाने घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 7 फरवरी को झांकड़ी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने माता-पिता के सुपुर्द किया डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि नाबालिग के पिता मीना राम (पुत्र ज्ञान चंद) की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई। पुलिस ने डिजिटल और मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए दो दिन के भीतर नाबालिग को सुंदरनगर से ढूंढ निकाला। नाबालिग को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच अभी भी जारी पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी है कि नाबालिग सुंदरनगर क्यों गया और वहां कैसे पहुंचा, मामले की जांच जारी है। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता और कार्यकुशलता का परिचय मिला है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निचार तहसील के रामनी गांव से लापता हुए एक नाबालिग को पुलिस ने मंडी जिले के सुंदरनगर से बरामद कर लिया है। नाबालिग विराज 6 फरवरी को ट्यूशन जाने के बहाने घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 7 फरवरी को झांकड़ी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने माता-पिता के सुपुर्द किया डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि नाबालिग के पिता मीना राम (पुत्र ज्ञान चंद) की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई। पुलिस ने डिजिटल और मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए दो दिन के भीतर नाबालिग को सुंदरनगर से ढूंढ निकाला। नाबालिग को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच अभी भी जारी पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी है कि नाबालिग सुंदरनगर क्यों गया और वहां कैसे पहुंचा, मामले की जांच जारी है। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता और कार्यकुशलता का परिचय मिला है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
![शिमला से लापता नाबालिग 2 दिन में मिला:ट्यूशन के बहाने घर से निकला था, मंडी के सुंदरनगर से बरामद](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/08/5b04577a-7a0f-4aea-a9d6-497dc4bc2955_1739015013799.jpg)