शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हिमाचल के छात्र आज (रविवार को) सकुशल श्रीनगर से कांगड़ा पहुंच गए। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कांगड़ा बस स्टैंड पर छात्रों का स्वागत किया। अजय वर्मा ने अपने कार्यालय में छात्रों से मुलाकात की और उनके लिए भोजन की व्यवस्था की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षित पहुंचने पर बधाई दी। एचआरटीसी ने छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। अजय वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से छात्रों की सुरक्षित वापसी संभव हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल एचआरटीसी की जम्मू, पठानकोट और जालंधर रूट की बस सेवाएं स्थगित हैं। इस अवसर पर धर्मशाला के डीएम पंकज चड्डा, डीडीएम राजिंदर पठनिया, आरएम साहिल कपूर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार और एचआरटीसी निदेशक का आभार व्यक्त किया। शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हिमाचल के छात्र आज (रविवार को) सकुशल श्रीनगर से कांगड़ा पहुंच गए। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कांगड़ा बस स्टैंड पर छात्रों का स्वागत किया। अजय वर्मा ने अपने कार्यालय में छात्रों से मुलाकात की और उनके लिए भोजन की व्यवस्था की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षित पहुंचने पर बधाई दी। एचआरटीसी ने छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। अजय वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से छात्रों की सुरक्षित वापसी संभव हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल एचआरटीसी की जम्मू, पठानकोट और जालंधर रूट की बस सेवाएं स्थगित हैं। इस अवसर पर धर्मशाला के डीएम पंकज चड्डा, डीडीएम राजिंदर पठनिया, आरएम साहिल कपूर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार और एचआरटीसी निदेशक का आभार व्यक्त किया। हिमाचल | दैनिक भास्कर
