संगीत सोम बोले- बालियान अहंकार से हारे:मेरे ऐसे संस्कार नहीं कि जयचंद बनूं; मैं इतना बड़ा नेता नहीं कि मंत्री को हरवा दूं

संगीत सोम बोले- बालियान अहंकार से हारे:मेरे ऐसे संस्कार नहीं कि जयचंद बनूं; मैं इतना बड़ा नेता नहीं कि मंत्री को हरवा दूं

मुजफ्फरनगर में भाजपा को मिली हार पर 2 बड़े दिग्गज नेता आमने-सामने आ गए हैं। पूर्व विधायक संगीत सोम ने मंगलवार को कहा- संजीव बालियान 5 सालों में हुए भ्रष्टाचार की वजह से हारे हैं। लोग परेशान थे, इसलिए वह चुनाव हार गए। मुझे माता-पिता ने ऐसे संस्कार नहीं दिए कि मैं जयचंद बनूं। दरअसल, कल संजीव बालियान ने कहा था- संगीत सोम ने सपा प्रत्याशी को चुनाव लड़वाया। सरकार से सुविधाएं लेकर घूमते रहे। मुस्लिम मतदाताओं का ध्रुवीकरण और हिंदुओं का जातियों में बंट जाना, उनकी हार की प्रमुख वजह रही। शिखंडी ने इस बार भी छिपकर वार किया, इसलिए मैं हार गया। संगीत बोले- मैं इतना बड़ा नेता नहीं कि घर बैठकर किसी को हरवा दूं
दूसरी तरफ बालियान के आरोपों पर पलटवार करते हुए संगीत सोम ने मेरठ कैंट स्थित अपने आवास पर जवाब दिए। पूर्व विधायक ने कहा- भाजपा सरधना विधानसभा क्षेत्र से जीती है, लेकिन संजीव कुमार बालियान बुढ़ाना और चरथावल में हार गए। उन्होंने कहा- आरोप लगाने से पहले डॉ. संजीव कुमार बालियान को अपनी हार की समीक्षा करनी चाहिए। मेरी जिम्मेदारी सरधना की थी। बुढ़ाना और चरथावल में बालियान क्यों हारे, वो तो उनके घर की सीटें हैं। वहां उन्होंने 10 साल में तमाम विकास काम कराया है। मैं अकेला इतना बड़ा नेता नहीं हूं कि घर बैठकर एक मंत्री को हरा दूं। संगीत सोम ने कहा- उनके मन में कोई बात है तो उसे पार्टी फोरम में रखें न कि इस तरह मीडिया के सामने आएं। मैं बड़ा नेता नहीं, भाजपा का कार्यकर्ता हूं, मुझे सरधना की जिम्मेदारी मिली थी उसे मैंने अच्छे से निभाया। संगीत सोम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रेस नोट बांटा गया। बाद में संगीत ने कहा- ये प्रेस नोट हमारे नहीं हैं। जिस किसी ने बंटवाए हैं। उनका पता लगाया जाएगा। मैं मुकदमा करवाऊंगा। संजीव बालियान ने गिनाए थे हार के 3 कारण
मुजफ्फरनगर सीट से 2 बार सांसद रहे संजीव बालियान अपनी हार के बाद दिल्ली चले गए थे। मुजफ्फरनगर लौटने के बाद पूरा लेखा-जोखा पब्लिक के सामने रखा। इस दौरान संजीव बालियान ने अपनी हार के 3 कारण गिनाए। उन्होंने कहा- मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण, हिंदू जातियों का आपस में बंटवारा और मतदान प्रतिशत में गिरावट की वजह से मुझे हार मिली। इसके साथ ही संजीव बालियान ने भीतरघात की भी बात की। मुजफ्फरनगर में 24 हजार वोट से मिली थी हार
इस चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान और सपा के उम्मीदवार हरेंद्र सिंह के बीच सियासी मुकाबला था। सपा नेता बाजी मार गए, हरेंद्र ने 24 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। सपा नेता हरेंद्र सिंह मलिक को 4.70 लाख वोट मिले, वहीं संजीव बालियान को 4.46 लाख वोट मिले थे। एक दिन पहले संजीव ने क्या आरोप लगाए, ये पढ़िए… केंद्रीय मंत्री रहे बालियान बोले-शिखंडी ने छिपकर वार किया:मुजफ्फरनगर में हार और संगीत सोम के सवाल पर कहा-जयचंद का कुछ नहीं हो सकता मुजफ्फरनगर से चुनाव हारने के बाद भाजपा नेता संजीव बालियान ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- मुस्लिम मतदाताओं का ध्रुवीकरण और हिंदुओं का जातियों में बंट जाना, उनकी हार की प्रमुख वजह रही। जबकि हिंदुओं का वोट भी अपेक्षित अंदाज में नहीं पड़ा। शिखंडी ने इस बार भी छिपकर वार किया। वह हार गए हैं, इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं। पढ़िए पूरी खबर… मुजफ्फरनगर में भाजपा को मिली हार पर 2 बड़े दिग्गज नेता आमने-सामने आ गए हैं। पूर्व विधायक संगीत सोम ने मंगलवार को कहा- संजीव बालियान 5 सालों में हुए भ्रष्टाचार की वजह से हारे हैं। लोग परेशान थे, इसलिए वह चुनाव हार गए। मुझे माता-पिता ने ऐसे संस्कार नहीं दिए कि मैं जयचंद बनूं। दरअसल, कल संजीव बालियान ने कहा था- संगीत सोम ने सपा प्रत्याशी को चुनाव लड़वाया। सरकार से सुविधाएं लेकर घूमते रहे। मुस्लिम मतदाताओं का ध्रुवीकरण और हिंदुओं का जातियों में बंट जाना, उनकी हार की प्रमुख वजह रही। शिखंडी ने इस बार भी छिपकर वार किया, इसलिए मैं हार गया। संगीत बोले- मैं इतना बड़ा नेता नहीं कि घर बैठकर किसी को हरवा दूं
दूसरी तरफ बालियान के आरोपों पर पलटवार करते हुए संगीत सोम ने मेरठ कैंट स्थित अपने आवास पर जवाब दिए। पूर्व विधायक ने कहा- भाजपा सरधना विधानसभा क्षेत्र से जीती है, लेकिन संजीव कुमार बालियान बुढ़ाना और चरथावल में हार गए। उन्होंने कहा- आरोप लगाने से पहले डॉ. संजीव कुमार बालियान को अपनी हार की समीक्षा करनी चाहिए। मेरी जिम्मेदारी सरधना की थी। बुढ़ाना और चरथावल में बालियान क्यों हारे, वो तो उनके घर की सीटें हैं। वहां उन्होंने 10 साल में तमाम विकास काम कराया है। मैं अकेला इतना बड़ा नेता नहीं हूं कि घर बैठकर एक मंत्री को हरा दूं। संगीत सोम ने कहा- उनके मन में कोई बात है तो उसे पार्टी फोरम में रखें न कि इस तरह मीडिया के सामने आएं। मैं बड़ा नेता नहीं, भाजपा का कार्यकर्ता हूं, मुझे सरधना की जिम्मेदारी मिली थी उसे मैंने अच्छे से निभाया। संगीत सोम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रेस नोट बांटा गया। बाद में संगीत ने कहा- ये प्रेस नोट हमारे नहीं हैं। जिस किसी ने बंटवाए हैं। उनका पता लगाया जाएगा। मैं मुकदमा करवाऊंगा। संजीव बालियान ने गिनाए थे हार के 3 कारण
मुजफ्फरनगर सीट से 2 बार सांसद रहे संजीव बालियान अपनी हार के बाद दिल्ली चले गए थे। मुजफ्फरनगर लौटने के बाद पूरा लेखा-जोखा पब्लिक के सामने रखा। इस दौरान संजीव बालियान ने अपनी हार के 3 कारण गिनाए। उन्होंने कहा- मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण, हिंदू जातियों का आपस में बंटवारा और मतदान प्रतिशत में गिरावट की वजह से मुझे हार मिली। इसके साथ ही संजीव बालियान ने भीतरघात की भी बात की। मुजफ्फरनगर में 24 हजार वोट से मिली थी हार
इस चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान और सपा के उम्मीदवार हरेंद्र सिंह के बीच सियासी मुकाबला था। सपा नेता बाजी मार गए, हरेंद्र ने 24 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। सपा नेता हरेंद्र सिंह मलिक को 4.70 लाख वोट मिले, वहीं संजीव बालियान को 4.46 लाख वोट मिले थे। एक दिन पहले संजीव ने क्या आरोप लगाए, ये पढ़िए… केंद्रीय मंत्री रहे बालियान बोले-शिखंडी ने छिपकर वार किया:मुजफ्फरनगर में हार और संगीत सोम के सवाल पर कहा-जयचंद का कुछ नहीं हो सकता मुजफ्फरनगर से चुनाव हारने के बाद भाजपा नेता संजीव बालियान ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- मुस्लिम मतदाताओं का ध्रुवीकरण और हिंदुओं का जातियों में बंट जाना, उनकी हार की प्रमुख वजह रही। जबकि हिंदुओं का वोट भी अपेक्षित अंदाज में नहीं पड़ा। शिखंडी ने इस बार भी छिपकर वार किया। वह हार गए हैं, इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर