संभल दंगे का आरोपी हंसते हुए पुलिस जीप पर चढ़ा:नेताओं की तरह हाथ हिलाए; VIDEO में जामा मस्जिद के सदर की गिरफ्तारी देखिए…

संभल दंगे का आरोपी हंसते हुए पुलिस जीप पर चढ़ा:नेताओं की तरह हाथ हिलाए; VIDEO में जामा मस्जिद के सदर की गिरफ्तारी देखिए…

संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को एसआईटी टीम ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एडवोकेट जफर अली कोतवाली से निकले तो उन्होंने अपना कोट उतारकर हाथों में टांग रखा था। हसंते हुए पुलिस जीप पर चढ़े। नेताओं की तरह हाथ हिलाकर अभिवादन किया। जिस गाड़ी में जफर अली को पुलिस बैठक लेकर गई है, उसके पीछे-पीछे वकील दौड़ते नजर आए। प्रदर्शन करते हुए संभल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। VIDEO में संभल हिंसा के बाद से अब तक की पूरी कहानी… संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को एसआईटी टीम ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एडवोकेट जफर अली कोतवाली से निकले तो उन्होंने अपना कोट उतारकर हाथों में टांग रखा था। हसंते हुए पुलिस जीप पर चढ़े। नेताओं की तरह हाथ हिलाकर अभिवादन किया। जिस गाड़ी में जफर अली को पुलिस बैठक लेकर गई है, उसके पीछे-पीछे वकील दौड़ते नजर आए। प्रदर्शन करते हुए संभल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। VIDEO में संभल हिंसा के बाद से अब तक की पूरी कहानी…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर