भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना घरिंडा पुलिस ने सड़क हादसे में युवक की मौत मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गुलशन निवासी जोस ने बताया कि 3 सितंबर को बहन कमलेश निवासी कच्चा किला अटारी को मिलने के लिए अपनी बेटी मनजिंदर कौर के साथ स्कूटी पर सवार होकर आ रही थी। चौक खासा में उसकी बहन का बेटा आशीश निवासी कच्चा किला अटारी और उसके भाई का पोता नवदीप सिंह उसे मिल पड़े। यह दोनों अपने बाइक पर आगे आगे चलने लगे और उसकी बेटी पीछे पीछे स्कूटी पर चल पड़ी। आगे एक ई रिक्शा को बचाने के चक्कर में आशीश की बाइक की अज्ञात कार के साथ टक्कर हो गई। आशीश की मौके पर मौत हो गई और नवदीप जख्मी हो गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना घरिंडा पुलिस ने सड़क हादसे में युवक की मौत मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गुलशन निवासी जोस ने बताया कि 3 सितंबर को बहन कमलेश निवासी कच्चा किला अटारी को मिलने के लिए अपनी बेटी मनजिंदर कौर के साथ स्कूटी पर सवार होकर आ रही थी। चौक खासा में उसकी बहन का बेटा आशीश निवासी कच्चा किला अटारी और उसके भाई का पोता नवदीप सिंह उसे मिल पड़े। यह दोनों अपने बाइक पर आगे आगे चलने लगे और उसकी बेटी पीछे पीछे स्कूटी पर चल पड़ी। आगे एक ई रिक्शा को बचाने के चक्कर में आशीश की बाइक की अज्ञात कार के साथ टक्कर हो गई। आशीश की मौके पर मौत हो गई और नवदीप जख्मी हो गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में लड़ाई, VIDEO:दो गुट आपस में भिड़े, पहले गांव में झगड़े, फिर अस्पताल में हमला किया
फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में लड़ाई, VIDEO:दो गुट आपस में भिड़े, पहले गांव में झगड़े, फिर अस्पताल में हमला किया फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है l सरकारी अस्पताल पहुंचे दो गुट आपस में भिड़ गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को छुड़वाया और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया l घटना देर रात की है। फाजिल्का सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने बताया कि मियानी बस्ती में दो पक्षों में झगड़ा हुआ l इसी दौरान जख्मी लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती होने के लिए आए थे, जहां पर दोनों में फिर से तकरार हो गई l झगड़ा इमरजेंसी वार्ड के बाहर झगड़ा हुआ। इसकी सूचना उन्हें मिली तो उनके द्वारा मौके पर पीसीआर पुलिस कर्मचारी सरकारी अस्पताल रात के समय भेजे गए, उन्होंने मामले को शांत करवाया गया और झगड़ा कर रहे लोगों को छुड़वा दिया गया l एसएचओ का कहना है कि मामला उनकी हदूद के अंदर नहीं आता l मामला गांव का है तो इसलिए फाजिल्का की सदर थाना पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है l

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा लेटर:मानसून सत्र का बनना चाहता है हिस्सा; आवश्यक तैयारी करने की रखी मांग
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा लेटर:मानसून सत्र का बनना चाहता है हिस्सा; आवश्यक तैयारी करने की रखी मांग नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक व खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह ने मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को खत लिखा है। 22 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र में अमृतपाल सिंह आना चाहता है। जिसके लिए उचित व आवश्यक इंतजाम करने की उसने इजाजत मांगी है। सांसद अमृतपाल सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष को खत लिख मानसून सत्र में आने की इच्छा जाहिर की है। इसके साथ ही उसने अध्यक्ष बिरला को सत्र में भाग लेने की अनुमति देने और उसकी भागीदारी को लेकर आवश्यक तैयारी करने की मांग की है। खडूर साहिब सीट से चुनाव जीता अमृतसर से करीब 40 किलोमीटर दूर जल्लुपुर खेड़ा गांव के रहने वाला अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख है। कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराकर वह खडूर साहिब सीट से सांसद बना। बीते दिनों 5 जुलाई को ही स्पेशल पैरोल लेकर अमृतपाल सिंह को संसद में पेश किया गया था। जिसके बाद उसने सांसद के तौर पर शपथ ली। NSA के तहत है जेल में 23 फरवरी 2023 को अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में हजारों लोगों की भीड़ अमृतसर के अजनाला थाने में घुस गई थी। इसके बाद उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ। 18 मार्च को अमृतपाल घर से फरार हो गया। पुलिस जांच एजेंसियों के साथ मिलकर एक महीने तक उसकी तलाश करती रही। 23 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने मोगा से अमृतपाल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उस पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया। 3 महीने के लिए NSA को बढ़ाया गया बीते साल अप्रैल के बाद से अभी तक अमृतपाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। चुनाव संपन्न होने के के एक दिन बाद ही उस पर लगाए गए NSA की अवधि को तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया था। अमृतपाल को चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आने की इजाजत नहीं मिली, इसके बावजूद उसे 4 लाख से ज्यादा वोट मिले और 1.97 लाख वोटों से उसने जीत हासिल की।

जालंधर में कुल्हड़-पिज्जा कपल ने वीडियो लीक पर तोड़ी चुप्पी:बोले- दुश्मन के साथ भी ऐसा न हो; अब 10% रह गई सेल
जालंधर में कुल्हड़-पिज्जा कपल ने वीडियो लीक पर तोड़ी चुप्पी:बोले- दुश्मन के साथ भी ऐसा न हो; अब 10% रह गई सेल जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के मामले में चुप्पी तोड़ी है। कपल ने एक सोशल मीडिया पॉडकास्ट में बताया है कि उन वीडियो के लीक होने के समय जो मुश्किल उन पर आई थी वैसी मुश्किल दुश्मन पर भी न आए। उन्होंने बताया कि उस पल को सोचकर आज भी रोंगटे खडे़ हो जाते हैं। गुरप्रीत ने कहा कुछ लोग यहां तक कहते हैं कि इन्होंने फेमस होने के लिए यह सब किया था। फेमस तो हम जब कार्ट (रेहड़ी) लगाते थे तो भी थे। काफी मेहनत से रेहड़ी से रेस्टोरेंट का सफर तय किया था। लेकिन उस घटना के बाद से हमारी बिक्री केवल 10 फीसदी रह गई है। घटना हुई तो बच्चा 3 दिन का था सहज बताते हैं कि जब यह घटना हुई तो उनका बेबी तीन दिन का था। उसको जॉन्डिस था। वह उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे। सुबह साढ़े नौ बजे का समय था। उन्हें अचानक मैसेज आना शुरू होते हैं। वहीं, घर से फोन से आता है। फिर मैंने मम्मी को कहा आप इसको संभालो। उस समय मम्मी बच्चे (वारिस) को लेकर जा रही थी तो रिक्शा पलट गया। उस समय समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे। हालांकि उन्होंने ब्लैकमेलिंग की शिकायत पुलिस देखी रखी थी। एक दूसरे को हिम्मत देने के लिए शब्द नहीं थे गुरप्रीत ने कहा कि मुझे तो समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो गया। पैरो के नीचे से जमीन निकल गई थी। सहज ने बताया कि गुरप्रीत डेढ़ दिन कमरे से बाहर नहीं आ रही थी। बड़ी मुश्किल से इसे कमरे से बाहर लेकर आए थे। वहीं, इसकी गोद में बार बार वारिस को दे रहे थे। हमारे पास एक दूसरे को हिम्मत देने के लिए शब्द नहीं थे। आज बेटे की वजह से जिंदा हूं गुरप्रीत ने बताया कि अगर मैं आज जिंदा हूं तो बेटे की वजह से हूं। मुझे पता था कि मेरे जाने के बाद मेरे बेटे को नहीं पूछेगा। उस समय का जो मेंटल स्ट्रेस था। उसको वह आज भी फेस कर रही हैं। कई तरह की शारीरिक दिक्कतें उन्हें आती है। लेकिन जिंदगी जी रहे हैं। प्रिंस नरूला और एमी विर्क ने दी प्रेरणा सहज ने बताया कि उस मुश्किल समय में ज्यादातर लोग उनके खिलाफ थे, तो कुछ लोग उनके साथ खड़े हुए थे। उनमें से अभिनेता प्रिंस नरूला थे, उनका उसे वायस नोट आया था। उन्होंने कहा था कि इस दुनिया में बहुत कुछ हो जाता है। पर तुम हिम्मत मत हारो। नहीं तो वह लोग आगे जा जाएंगे, जो तुम्हें हराना चाहते है। तुम्हारी जैसी जिंदगी वैसे ही चलाओ। इस दौरान एमी विर्क के अलावा कई कई स्टार ने उन्हें पॉजिटिव शब्द लिखे। कुछ दिन पहले हमारी गाड़ी पर हमला हुआ था। बच्चे को घर पर ही रखते हैं गुरप्रीत ने बताया कि उनका बेटा वारिस दस महीने का हो गया है। उसके लिए हमने कोई सेलिब्रेशन नहीं किया। गुरप्रीत ने रोते हुए बताया कि इस घटना से पहले बहुत एन्जॉय करते थे, लेकिन अब हम अपने बच्चों को कहीं घुमाने नहीं ले जाते हैं। उसे घर पर रखते हैं। कोशिश करते हैं कि उसकी कोई तस्वीर लेकर उसके बारे गलत न लिखे। सहज ने बताया कि उसकी बहन विदेश रहती है। कई बार तो उसे भी उनके नाम लेकर गलत मैसेज करते है।