भास्कर न्यूज | अमृतसर पुलिस ने 3 मामलों में दो कार और एक स्कूटी चोरी करने के आरोप में 3 युवकों पर केस किया है। थाना सी-डिवीजन की पुलिस को दी शिकायत में शैली निवासी गिलवाली गेट ने बताया कि बीआर अंबेदकर कॉलोनी के बाहर किसी काम से आई थी, जहां उसने स्कूटी पार्क की थी। जब वापस आई तो उसकी स्कूटी चोरी हो गई थी। थाना सदर की पुलिस ने बताया कि उन्हें दी शिकायत में क्रिसटोफर निवासी मजीठा रोड ने बताया कि 3 सितंबर की रात 9 बजे उसने घर के बाहर अपनी कार खड़ी की थी। जब सुबह घर से बहां आया तो उसकी कार को कोई अज्ञात युवक चोरी करके ले गया था। थाना ए-डिवीजन की पुलिस को दी शिकायत में गौरव डोगरा ने बताया कि क्रिस्टल चौक पर एक जिम में वर्कआउट करने के लिए जाता है। बुधवार सुबह 9 बजे अपनी कार पर सवार होकर वह जिम गया था। वापस आने के लिए जब काउंटर से कार की चाबी मांगी तो नहीं मिली। बाहर जाकर देखा तो कार गायब थी। सीसीटीवी चैक करने पर पता चला कि एक युवक जिम में मेंबरशिप लेने के आया था और वह कार चोरी करके ले गया। उसने अपना नाम हरकवलप्रीत सिंह निवासी गोकुल एवेन्यू लिखवाया था। संबंधित थानों की पुलिस ने तीनों मामलों में कसे दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। अमृतसर| थाना कंबोह पुलिस ने दुकान से 5 हजार चोरी करने के मामले में 2 युवकों के खिलाफ किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनदीप सिंह निवासी फतेहगढ़ शुक्रचक्क के रूप में हुई है। जबकि एक अज्ञात युवक भी शामिल है। शिकायतकर्ता जतिंदर कुमार निवासी गांव फतेहगढ़ ने बताया कि उसकी दुकान के गोलक से आरोपी 5 हजार पए चोरी करके फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रहे हैं। भास्कर न्यूज | अमृतसर पुलिस ने 3 मामलों में दो कार और एक स्कूटी चोरी करने के आरोप में 3 युवकों पर केस किया है। थाना सी-डिवीजन की पुलिस को दी शिकायत में शैली निवासी गिलवाली गेट ने बताया कि बीआर अंबेदकर कॉलोनी के बाहर किसी काम से आई थी, जहां उसने स्कूटी पार्क की थी। जब वापस आई तो उसकी स्कूटी चोरी हो गई थी। थाना सदर की पुलिस ने बताया कि उन्हें दी शिकायत में क्रिसटोफर निवासी मजीठा रोड ने बताया कि 3 सितंबर की रात 9 बजे उसने घर के बाहर अपनी कार खड़ी की थी। जब सुबह घर से बहां आया तो उसकी कार को कोई अज्ञात युवक चोरी करके ले गया था। थाना ए-डिवीजन की पुलिस को दी शिकायत में गौरव डोगरा ने बताया कि क्रिस्टल चौक पर एक जिम में वर्कआउट करने के लिए जाता है। बुधवार सुबह 9 बजे अपनी कार पर सवार होकर वह जिम गया था। वापस आने के लिए जब काउंटर से कार की चाबी मांगी तो नहीं मिली। बाहर जाकर देखा तो कार गायब थी। सीसीटीवी चैक करने पर पता चला कि एक युवक जिम में मेंबरशिप लेने के आया था और वह कार चोरी करके ले गया। उसने अपना नाम हरकवलप्रीत सिंह निवासी गोकुल एवेन्यू लिखवाया था। संबंधित थानों की पुलिस ने तीनों मामलों में कसे दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। अमृतसर| थाना कंबोह पुलिस ने दुकान से 5 हजार चोरी करने के मामले में 2 युवकों के खिलाफ किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनदीप सिंह निवासी फतेहगढ़ शुक्रचक्क के रूप में हुई है। जबकि एक अज्ञात युवक भी शामिल है। शिकायतकर्ता जतिंदर कुमार निवासी गांव फतेहगढ़ ने बताया कि उसकी दुकान के गोलक से आरोपी 5 हजार पए चोरी करके फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रहे हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना के युवक की फिल्लौर में हत्या:घर से बुलाकर ले गया दोस्त, इकलौता था बेटा, विदेश से लौटा था 3 महीने पहले
लुधियाना के युवक की फिल्लौर में हत्या:घर से बुलाकर ले गया दोस्त, इकलौता था बेटा, विदेश से लौटा था 3 महीने पहले पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले युवक की फिल्लोर-अपरा रोड पर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने मृतक के सिर पर लोहे की रॉड और तेज-धार हथियारों से वार किए गए है। बताया जा रहा है कि युवक करीब 3 महीने पहले ही आर्मीनिया (यूरोप) से वापस भारत आया है। आर्मीनिया में वह कार ठीक करने का काम करता था। मृतक का नाम जैसमीन है।
राहगीर ने फोन कर किया सूचित जैसमीन परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है। जैसमीन को उसका एक दोस्त घर से बुलाकर ले गया। शुक्रवार सुबह किसी राहगीर का फोन आया कि जैसमीन अपरा रोड पर घायल अवस्था में पड़ा है। उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। हालत गंभीर होने के कारण परिवार प्राइवेट अस्पताल ले गया। जहां देर रात जैसमीन की मौत हो गई। दोस्त घर से बुलाकर ले गया जानकारी देते हुए जैसमीन के पिता सोमलाल ने कहा कि वह भट्टिया चिट्टी कालोनी के रहने वाले है। 3 दिन पहले उनके बेटे को उसका दोस्त हर्ष घर से बुलाकर ले गया। बेटा जैसमीन यह कहकर घर से गया कि बस्ती तक जाना है। पूरी रात जैसमीन घर से बाहर रहा। अगले दिन जैसमीन के दोस्त दीपू को किसी राहगीर का फोन आया उसने बताया कि जैसमीन बेहद गंभीर हालात में सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था। उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर गए लेकिन हालत गंभीर देख जालंधर के प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया लेकिन बीते रात उसकी मौत हो गई। हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश पिता सोमलाल मुताबिक उनके बेटे की हत्या कर आरोपियों ने उसे एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने बेटे के सिर का एक्सरे करवाया तो पता चला कि सिर की हड्डियां तक टूट गई है। माथे में छेद निकला हुआ है। घटना स्थल वाली जगह पर एक पेड़ पर तेजधार हथियार के निशान है। जैसमीन परिवार का इकलौता सहारा था। थाना फिल्लौर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा। उधर, थाना फिल्लौर के SHO सुखदेव सिंह ने कहा कि फिलहाल 103 BNS के तहत मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

दिल लुमिनाटी टूर के नोटिस पर दिलजीत का नया गाना:’टेंशन’ यूट्यूब पर रिलीज; सिंगर पर टिकटों की कालाबाजारी, शराब का प्रचार के आरोप
दिल लुमिनाटी टूर के नोटिस पर दिलजीत का नया गाना:’टेंशन’ यूट्यूब पर रिलीज; सिंगर पर टिकटों की कालाबाजारी, शराब का प्रचार के आरोप पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ बीते कुछ महीनों से दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट के कारण सुर्खियों में है। इस दौरान उन्हें कभी दिल्ली, कभी चंडीगढ़ तो कभी तेलंगाना में शो के दौरान नोटिस भेजे गए है। इतना ही नहीं, चंडीगढ़ में तो महिला चाइल्ड केयर कमीशन की तरफ से नोटिस सर्व कर दिया गया। लेकिन दिलजीत दोसांझ ने सभी का जवाब अपने नए गीत ‘टेंशन’ में दे दिया है। यू-ट्यूब चैनल पर टेंशन रिलीज दलजीत के गीत टेंशन बीते दिन ही उनके यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ। जिसकी शुरुआत पंजाब के गांवों में लगी सत्त से हुई, जहां बुजुर्ग रेडियो सुन रहे थे। रेडियो में खबर चल रही थी कि जैसे हालात बने हुए हैं, दिलजीत दोसांझ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन्हें कमिशन ने नोटिस भेज दिया है, दिलजीत दोसांझ के लिए यहां टेंशन का माहौल बन गया है। जिस पर एक बुजुर्ग कहता है, दस्सो, जट्ट ते झोटा किसे तो डरे ने, (बताओ, कभी जाट व भैंस का बच्चा कभी किसी से डरा है), ऐस ही सभी बातें करते जा रहे हैं। आ गया नी ओह-ही बिल्लो टैम.. जिसके बाद गीत की शुरुआत होती है- टेंशन मितरां नू है नी, जाट झोटा, पैग मोटा, जे दस, लगाना तां कह नी…। टूर के दौरान सुर्खियों में रहे थे दिलजीत दोसांझ अपने पूरे दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान चर्चा में रहे। पहले उन्हें टिकटों की कालाबाजारी के आरोपों के साथ नोटिस दिया गया। इसके बाद उन्हें शराब का प्रचार करने के आरोपों के साथ नोटिस दिया गया। लेकिन हर बार दिलजीत अपने मंच से मूंछों पर ताव देते नजर आए। चंडीगढ़ टूर में उन्होंने साफ कहा था, आप चिंता मत करो, सारी एडवाइजरी मुझ पर है, आप बस मौज करो। हम दोगुना मजा करेंगे। चंडीगढ़ में आयोग की एडवाइजरी में 3 मुख्य बातें.. 1. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, वयस्क को 140db से अधिक ध्वनि के संपर्क में नहीं आना चाहिए। वहीं, बच्चों के लिए ध्वनि स्तर की सीमा 120db तक है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि लाइव शो के दौरान बच्चों को मंच पर न बुलाएं। 2. कॉन्सर्ट में ‘पटियाला पैग’, ‘5 तारा’, ‘केस’, आदि गाने न गाएं। यहां तक कि इन्हें तोड़-मरोड़ कर भी गाने से बचना है। क्योंकि, इन गानों में शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। ये गाने संवेदनशील उम्र के बच्चों को प्रभावित करते हैं। 3. कॉन्सर्ट के दौरान इसके आयोजक 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं को शराब न परोसें। अगर ऐसा किया जाता है तो जेजे अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंड दिया जा सकता है। अक्टूबर से दिसंबर तक किए थे भारत में 10 शो बताते चलें कि दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर के तहत भारत के 10 शहरों में कॉन्सर्ट किए थे। ये शो अक्टूबर में शुरू हुए थे और दिसंबर तक चले थे। यह शो हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, लखनऊ और दिल्ली में हुए थे।

जालंधर में 55 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या:बेटी की शादी दूसरी जाति में होने से था परेशान, दामाद मांगता था पैसे; सुसाइड नोट मिला
जालंधर में 55 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या:बेटी की शादी दूसरी जाति में होने से था परेशान, दामाद मांगता था पैसे; सुसाइड नोट मिला पंजाब के जालंधर में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पंडित परिवार से था, उसकी बेटी की शादी दूसरी जाति के व्यक्ति से हुई थी। जिससे वह काफी परेशान था। मृतक के पास से करीब तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसके आधार पर मकसूदा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना जालंधर पठानकोट स्थित पंजाबी बाग की धीर कॉलोनी में देर रात हुई। मृतक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले नवल किशोर उपाध्याय के रूप में हुई है। जो जालंधर की धीर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। देर रात उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे बोला- मां के साथ बिहार जाते समय मिली आत्महत्या की खबर मृतक के बेटे अभिषेक ने बताया- वह और उसकी मां कल शाम को दिल्ली गए थे। वहां से उनकी बिहार के लिए ट्रेन थी, जिसके बाद रात 11 बजे उन्होंने अपने पिता से फोन पर बात की थी। इसके बाद जब उन्होंने रात में फिर से बात करने की कोशिश की तो उनके पिता ने फोन नहीं उठाया। परिवार को चिंता हुई तो पीड़ित परिवार ने तुरंत पड़ोसी को घर भेजा। वहां देखा गया कि नवल किशोर अपने घर में फंदे से लटके हुए थे। अभिषेक ने बताया कि उनके पिता ने सुसाइड नोट भी लिखा है। बहन की शादी दूसरी जाति में होने से परेशान थे पिता अभिषेक ने बताया कि उसकी छोटी बहन ने 3 महीने पहले अपनी मर्जी से बलविंदर सिंह से शादी की थी। वह उनके पड़ोस में रहता था। बलविंदर उनकी जाति से नहीं है। उसका परिवार इस बात से नाखुश था और लड़की से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता था। अभिषेक ने बताया कि बलविंदर सिंह और उसके पिता सुरिंदर पाल की नजर उसकी संपत्ति पर थी। इसे लेकर वह उसके पिता नवल किशोर को परेशान करते थे। घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट, जिसमें तीन लोगों के नाम दर्ज मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को घटनास्थल से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में बलविंदर सिंह, सुरिंदर और एक अन्य व्यक्ति के नाम लिखे हैं। साथ ही नोट में लिखा है कि उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इसी से परेशान होकर नवल किशोर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। एसएचओ बोले- परिजनों के बयान पर होगी अगली कार्रवाई घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे थाना मकसूदा के एसएचओ बिक्रम सिंह ने कहा- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कल सिविल अस्पताल जालंधर में नवल किशोर का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं, एसएचओ बिक्रम सिंह ने कहा- परिजनों के बयानों के आधार पर हम अगली कार्रवाई करेंगे। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। क्राइम सीन से बरामद किया गया सुसाइड नोट, पढ़ें…