मंदिर हमारी आस्था के केंद्र ही नहीं जीवन दृष्टि भी है। टूरिस्ट स्पॉट बनने का सबसे बड़ा खतरा यह कि लोग मंदिर में दर्शन की बजाय उसे देखने जा रहे हैं। यह बदलाव चिंताजनक है। दर्शन के लिए न जाने कितने कष्ट उठाकर लोग चारों धाम की यात्रा करते हैं। तमाम कष्ट के बाद भी दर्शन के बाद जो आत्मिक सुख और शांति मिलती है वह सारे कष्ट भुला देती है। जो दर्शन के भाव से जाते हैं वे ऐसा सुख पाते हैं। जो सिर्फ देखने जाते हैं उन्हें सुख-सुविधाओं की चिंता होती है। होटल के कमरे और कार की चिंता होती है। जो दर्शन के भाव से जाते हैं वे जाड़े की सर्द रात में गंगा तट पर खुले में ही बिताते हैं। इसका प्रमाण एक बार फिर प्रयाग महाकुंभ में दुनिया देख लेगी। यह बातें आरएसएस कार्यकारिणी के सदस्य भैयाजी जोशी ने सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में कही….. सनातन के नवोन्मेश की शुरुआत – भैयाजी जोशी भैयाजी जोशी ने कहा – शक्ति और शिव का स्मरण हमें वह मानसिक शक्ति देता है जो धर्म की रक्षा के लिए अनिवार्य है। हमारा धर्म प्रकृति के पूजन का संदेश देता है उसके दोहन का नहीं। अब यह तय करने का समय आ गया है प्रकृति का दोहन करने की प्रवृत्ति पर अंकुश कैसे लगाया जाए। अब हमें समाज धर्म धारण करना होगा तभी सनातन का मंतव्य अगली पीढ़ियों तक पहुंचा पाएंगे। उन्होंने कहा कुंभ का एक चक्र 144 साल में पूरा होता है। एक चक्र 1857 से 2001 तक चला। 1857 की क्रांति भारत की स्वतंत्रता का आधार बनी। वर्ष 2001 में पुन: नया चक्र शुरू हुआ। तब सनातन के नवोन्मश का बीज बोया गया। 2014 में वह अंकुरित हुआ और अब फूल-फल रहा है। महाकुंभ की पूर्व संध्या पर महादेव की नगरी में शक्तिपीठों और द्वादश ज्योतिर्लिंग के प्रतिनिधियों का महासमागम भी बीजारोपण है। इस कुंभ का चक्र जब 2145 में पूरा होगा तब यह बीज विश्वगुरु भारत के रूप में पूर्ण पुष्पित-पल्लवित हो चुका होगा। आइए अब जानते हैं काशी पहुंचे अन्य संत-महात्माओं ने क्या कहा.. पश्चिम बंगाल के महिषासुरमर्दिनी मां दुर्गा के पुजारी दीप नाथ मुखर्जी ने बताया- मैंने कहा कि हम चाहते हैं कि वहां पर मंदिर का विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि शक्तिपीठ सामाजिक सुधार का केंद्र हैं। यहां लोगों को समानता और बंधुता का संदेश मिलता है। शक्तिपीठ देवी और शिव का एक एकीकरण है। शिव पार्वती के मंगल मिलन का प्रतीक है। शक्तिपीठ आध्यात्मिक एकता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि हम केन्द्र सरकार से चाहेंगे कि वह उस क्षेत्र का विकास करें। रामराज्य का समय आ गया है: चंपत राय श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि अब रामराज्य का समय आ गया है। यह समागम पूरे देश में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में अगर आप जाते हैं तो वहां से कुछ प्रेरणा लेकर आए। उन्होंने कहा कि अगर हम मंदिर जा रहे हैं तो वहां प्रभु के दर्शन के लिए जाएं तभी तीर्थाटन होगा। उन्होंने कहा कि आजकल जिन शहरों में मंदिर है वहां आने वाले लोग पर्यटन की बात करते हैं लेकिन पर्यटन करने वाले लोग गोवा, नैनीताल और मसूरी जाता है। उन्होंने कहा कि वाराणसी अयोध्या बद्रीनाथ यह तीर्थाटन है न कि पर्यटन हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थ का विकास पूरे भारत का विकास है और मेरे जीवन में अयोध्या का राम मंदिर एक उदाहरण है कि वहां मंदिर बनने के बाद पूरे शहर का विकास हुआ है। इन प्रस्तावों पर बनी सहमति सेंटर फॉर सनातन रिसर्च एवं ट्राइडेंट समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित समागम में देश-विदेश से जुटे संतों-महंतों की मौजूदगी में गहन विमर्श के बाद मंदिरों के पारंपरिक आयोजनों में अनावश्यक सरकारी हस्तक्षेप रोकने का प्रस्ताव पारित हुआ। सरकारी अधिकारियों द्वारा मंदिरों में नई परंपरा शुरू करने पर रोक, सनातन के प्रचार-प्रसार के लिए आपसी समन्वय से काम करने, मंदिरों की शुचिता बनाए रखने के लिए ड्रेस कोड पर विचार कर निर्णय करने के प्रस्तावों पर भी सर्वसम्मति बनी। देवस्थानों के संचालन में आने वाली दिक्कतों से लेकर अतिक्रमण, धन की आवश्यकता, मरम्मत एवं जीर्णद्धार, धार्मिक शिक्षा एवं जागरूकता अभियानों पर बल देने जैसे बिंदुओं पर कार्ययोजना तैयार करके मुहिम छेड़ने की सहमति बनी। मंदिर हमारी आस्था के केंद्र ही नहीं जीवन दृष्टि भी है। टूरिस्ट स्पॉट बनने का सबसे बड़ा खतरा यह कि लोग मंदिर में दर्शन की बजाय उसे देखने जा रहे हैं। यह बदलाव चिंताजनक है। दर्शन के लिए न जाने कितने कष्ट उठाकर लोग चारों धाम की यात्रा करते हैं। तमाम कष्ट के बाद भी दर्शन के बाद जो आत्मिक सुख और शांति मिलती है वह सारे कष्ट भुला देती है। जो दर्शन के भाव से जाते हैं वे ऐसा सुख पाते हैं। जो सिर्फ देखने जाते हैं उन्हें सुख-सुविधाओं की चिंता होती है। होटल के कमरे और कार की चिंता होती है। जो दर्शन के भाव से जाते हैं वे जाड़े की सर्द रात में गंगा तट पर खुले में ही बिताते हैं। इसका प्रमाण एक बार फिर प्रयाग महाकुंभ में दुनिया देख लेगी। यह बातें आरएसएस कार्यकारिणी के सदस्य भैयाजी जोशी ने सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में कही….. सनातन के नवोन्मेश की शुरुआत – भैयाजी जोशी भैयाजी जोशी ने कहा – शक्ति और शिव का स्मरण हमें वह मानसिक शक्ति देता है जो धर्म की रक्षा के लिए अनिवार्य है। हमारा धर्म प्रकृति के पूजन का संदेश देता है उसके दोहन का नहीं। अब यह तय करने का समय आ गया है प्रकृति का दोहन करने की प्रवृत्ति पर अंकुश कैसे लगाया जाए। अब हमें समाज धर्म धारण करना होगा तभी सनातन का मंतव्य अगली पीढ़ियों तक पहुंचा पाएंगे। उन्होंने कहा कुंभ का एक चक्र 144 साल में पूरा होता है। एक चक्र 1857 से 2001 तक चला। 1857 की क्रांति भारत की स्वतंत्रता का आधार बनी। वर्ष 2001 में पुन: नया चक्र शुरू हुआ। तब सनातन के नवोन्मश का बीज बोया गया। 2014 में वह अंकुरित हुआ और अब फूल-फल रहा है। महाकुंभ की पूर्व संध्या पर महादेव की नगरी में शक्तिपीठों और द्वादश ज्योतिर्लिंग के प्रतिनिधियों का महासमागम भी बीजारोपण है। इस कुंभ का चक्र जब 2145 में पूरा होगा तब यह बीज विश्वगुरु भारत के रूप में पूर्ण पुष्पित-पल्लवित हो चुका होगा। आइए अब जानते हैं काशी पहुंचे अन्य संत-महात्माओं ने क्या कहा.. पश्चिम बंगाल के महिषासुरमर्दिनी मां दुर्गा के पुजारी दीप नाथ मुखर्जी ने बताया- मैंने कहा कि हम चाहते हैं कि वहां पर मंदिर का विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि शक्तिपीठ सामाजिक सुधार का केंद्र हैं। यहां लोगों को समानता और बंधुता का संदेश मिलता है। शक्तिपीठ देवी और शिव का एक एकीकरण है। शिव पार्वती के मंगल मिलन का प्रतीक है। शक्तिपीठ आध्यात्मिक एकता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि हम केन्द्र सरकार से चाहेंगे कि वह उस क्षेत्र का विकास करें। रामराज्य का समय आ गया है: चंपत राय श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि अब रामराज्य का समय आ गया है। यह समागम पूरे देश में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में अगर आप जाते हैं तो वहां से कुछ प्रेरणा लेकर आए। उन्होंने कहा कि अगर हम मंदिर जा रहे हैं तो वहां प्रभु के दर्शन के लिए जाएं तभी तीर्थाटन होगा। उन्होंने कहा कि आजकल जिन शहरों में मंदिर है वहां आने वाले लोग पर्यटन की बात करते हैं लेकिन पर्यटन करने वाले लोग गोवा, नैनीताल और मसूरी जाता है। उन्होंने कहा कि वाराणसी अयोध्या बद्रीनाथ यह तीर्थाटन है न कि पर्यटन हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थ का विकास पूरे भारत का विकास है और मेरे जीवन में अयोध्या का राम मंदिर एक उदाहरण है कि वहां मंदिर बनने के बाद पूरे शहर का विकास हुआ है। इन प्रस्तावों पर बनी सहमति सेंटर फॉर सनातन रिसर्च एवं ट्राइडेंट समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित समागम में देश-विदेश से जुटे संतों-महंतों की मौजूदगी में गहन विमर्श के बाद मंदिरों के पारंपरिक आयोजनों में अनावश्यक सरकारी हस्तक्षेप रोकने का प्रस्ताव पारित हुआ। सरकारी अधिकारियों द्वारा मंदिरों में नई परंपरा शुरू करने पर रोक, सनातन के प्रचार-प्रसार के लिए आपसी समन्वय से काम करने, मंदिरों की शुचिता बनाए रखने के लिए ड्रेस कोड पर विचार कर निर्णय करने के प्रस्तावों पर भी सर्वसम्मति बनी। देवस्थानों के संचालन में आने वाली दिक्कतों से लेकर अतिक्रमण, धन की आवश्यकता, मरम्मत एवं जीर्णद्धार, धार्मिक शिक्षा एवं जागरूकता अभियानों पर बल देने जैसे बिंदुओं पर कार्ययोजना तैयार करके मुहिम छेड़ने की सहमति बनी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में नाबालिग से रेप:फ्रेडशिप कर बनाए शारीरिक संबंध,शादी से पहले पता चली गंदी हरकतें
लुधियाना में नाबालिग से रेप:फ्रेडशिप कर बनाए शारीरिक संबंध,शादी से पहले पता चली गंदी हरकतें पंजाब के लुधियाना में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने युवती के साथ पहले दोस्ती की। उसके साथ उसने शारीरिक संबंध बनाए। शादी की बात चली तो युवक की गंदी हरकतों का किशोरी को पता चला। उसने विवाह से मना किया तो आरोपी ने नशा करके उसे कमरे में लेजाकर रेप किया। कई बार बनाए शारीरिक संबंधी पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़िता ने कहा कि आरोपी गुरदीप ठाकुर के साथ उसकी फ्रेडशिप थी। उक्त युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। दोनों परिवारों में शादी की बातचीत भी शुरू हुई। किशोरी को युवक की कुछ गंदी हरकतों का पता चला। इस कारण उसने उसे इस बारे पूछा। गुस्से में आए युवक ने उससे झगड़ा कर लिया। 6 जून को नशा करके किया दुष्कर्म 6 जून को गुरदीप ने उसे बात करने के बहाने गिल चौक नजदीक एक कमरे में बुलाया। आरोपी ने वहां नशा करके किशोरी के साथ जबरी शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने कहा कि वह आरोपी गुरदीप ठाकुर से काफी परेशान हुई। उसने 7 जून को गुरदीप ठाकुर के पिता को फोन कर उसकी सारी हरकत के बारे बताया। परिवार को दी मारने की धमकी आरोपी गुरदीप ठाकुर ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने उससे शादी करने से साफ मना कर दिया। थाना डाबा की पुलिस ने आरोपी गुरदीप ठाकुर के खिलाफ IPC धारा 376, 506, 6 पास्को एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया है।
छोले भटूरे खाने के आप भी हैं शौकीन, तो दिल्ली NCR में यहां आपको मिल सकता है बेहतर स्वाद
छोले भटूरे खाने के आप भी हैं शौकीन, तो दिल्ली NCR में यहां आपको मिल सकता है बेहतर स्वाद <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Famous Chole Bhature:</strong> जब बात आती है सबसे मशहूर छोले भटूरे की तो हमारी ज़ुबान पर सबसे पहले आता है दिल्ली के छोले भठूरे का नाम. लेकिन क्या आपने कभी गुड़गांव के छोले भटूरे ट्राई किए हैं, और वो भी विराट कोहली के फेवरेट छोले भटूरे ! जी हां, गुरुग्राम के सेक्टर 15 में है सिविल लाइन्स वाला छोले भटूरे, यहाँ के छोले भटूरे इतने मज़्ज़ेदार है कि ये विराट कोहली के भी फेवरेट है . </p>
<p style=”text-align: justify;”>वैसे तो गुरुग्राम के सेक्टर 15 में आपको सिविल लाइन्स के नाम से कई छोले भटूरे वाले मिल जाएंगे, लेकिन जो ऑथेंटिक है वो है – सिविल लाइन वाला – जुडिशल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 15 में. </p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/eg1By1QTItc?si=mvm-8ED8VIxrCp67″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सभी मौसम में यहां होता है लोगों की लम्बी लाइन</strong><br />अपने बेहतरीन टेस्ट के लिए मशहूर सिविल लाइन वाला को शुरू हुए 10 साल से भी ज़्यादा का समय हो गया है. मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का यहां लोगों की लम्बी लाइन आपको मिलेगी ही मिलेगी. यहां छोले भटूरे के अलावा आप कुलचा, चूर चूर नान, राइस, आदि का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं, और आपकी मील को कंप्लीट करने के लिए आपको साथ में मिलेगा स्वीट और नमकीन लस्सी का ऑप्शन भी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फेवरेट छोले भटूरे मंगवा सकते हैं ऑनलाइन भी</strong><br />इसकी टाइमिंग है सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक. अगर आप गुड़गांव में ही रहते हैं तो आप सिविल लाइन वाला से अपने फेवरेट छोले भटूरे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं. तो अगर आप भी है छोले भटूरे के फैन, तो यहां एक बार आना बनता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a title=”CTI की वित्त मंत्री से बड़ी मांग, इनकम टैक्स का नाम बदलकर रखा जाये राष्ट्र निर्माण सहयोग निधि” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/cti-demand-finance-minister-income-tax-should-be-renamed-as-rashtra-nirman-sahayog-nidhi-ann-2738749″ target=”_self”><strong>CTI की वित्त मंत्री से बड़ी मांग, इनकम टैक्स का नाम बदलकर रखा जाये राष्ट्र निर्माण सहयोग नि</strong>धि</a></p>
CBI Raid In Agra: आगरा हेड पोस्ट ऑफिस में CBI का छापा, सीनियर पोस्ट-मास्टर रिश्वत लेते धराया
CBI Raid In Agra: आगरा हेड पोस्ट ऑफिस में CBI का छापा, सीनियर पोस्ट-मास्टर रिश्वत लेते धराया <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा के प्रधान डाक ऑफिस पर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. ये कार्रवाई प्रधान पोस्ट ऑफिस के सीनियर पोस्ट मास्टर और जनसंपर्क निरीक्षक पर हुई है. सीबीआई ने दोनो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सीबीआई को शिकायत मिली थी काम करने और जांच में राहत देने के लिए एक बाबू से रिश्वत मांगी गई थी जिस पर सीबीआई ने पूरा जाल बिछाकर मामले की जांच की. सीबीआई ने सीनियर पोस्ट मास्टर और जनसंपर्क निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.<br /><br />दरअसल, मामला आगरा के प्रधान पोस्ट ऑफिस का है जहा सीबीआई की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार प्रधान पोस्ट ऑफिस के एक बाबू की विभागीय जांच चल रही थी, बाबू का तबादला प्रधान पोस्ट ऑफिस से फोर्ड पोस्ट ऑफिस पर कर दिया गया. बाबू का तबादला कर दिया गया और विभागीय जांच चल रही थी जिसके एवज में रिश्वत मांगी गई ऐसा आरोप लगाया गया. शिकायतकर्ता ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई, सीबीआई से शिकायत में कहा गया कि राहत देने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है जिसके बाद सीबीआई ने अपना पूरा जाल बिछाया. सीबीआई ने सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र कुमार और जनसंपर्क निरीक्षक राजीव दुबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने हाथ ले गई .<br /><br /><strong>CBI की कार्रवाई से मचा हड़कंप</strong><br />आगरा के प्रधान पोस्ट ऑफिस पर सीबीआई की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बन गई. सीबीआई की टीम ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार किया और अपने हाथ ले गई. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने लैपटॉप और जरूरी कागजात अपने कब्जे में लेकर उनको अपने साथ ले गई. सीबीआई की इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. शिकायतकर्ता की शिकायत पर सीबीआई ने पूरी कार्रवाई की है और दोनो अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-news-sambhal-mp-ziaur-rahman-barq-meet-farid-alias-aurangzeb-family-ann-2721208″><strong>UP Politics: औरंगजेब की मौत पर सियासत तेज, सपा बोली- ‘दबंगों का बढ़ रहा मनोबल, उठाएंगे मुद्दा'</strong></a></p>