सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- भ्रष्टाचार में डूबी है BJP सरकार, हर विभाग में मची है लूट

सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- भ्रष्टाचार में डूबी है BJP सरकार, हर विभाग में मची है लूट

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यह सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बन चुकी है. हर विभाग में खुलकर लूट और भ्रष्टाचार हो रहा है. सरकार के नेता और अधिकारी जनता के पैसे का खुलेआम दुरुपयोग कर रहे हैं.<br />&nbsp;<br />सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन, धान और गेहूं खरीद, इन्वेस्ट यूपी, एक्सप्रेस-वे निर्माण कोई भी क्षेत्र बीजेपी के भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है. जल जीवन मिशन के तहत जो पानी की टंकियां और पाइपलाइनें लगाई गई हैं, वे टेस्टिंग के दौरान ही फट रही हैं. लखीमपुर खीरी और उन्नाव जैसे जिलों में करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकियां और पाइप लाइनें नाकाम हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब भ्रष्टाचार का नतीजा है, जो हर गली और गांव में दिख रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के &lsquo;जीरो टॉलरेंस&rsquo; के दावे खोखले हैं. धान और गेहूं खरीद में भी घोटाले हो रहे हैं. सिद्धार्थनगर जिले समेत कई इलाकों में बिना फसल खरीदे ही भुगतान कर दिया गया. उन्होंने दावा किया कि इन्वेस्ट यूपी में भी जमकर कमीशनखोरी चल रही है. सरकारी अधिकारी निवेशकों से इंसेंटिव दिलवाने के नाम पर मोटा कमीशन ले रहे हैं, जो ऊपर से नीचे तक बंट रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही धंस गया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने यह भी कहा कि जब इस कमीशन के बंटवारे में झगड़ा हुआ तो भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने आ गई. कई अफसरों के नाम इसमें सामने आए हैं, कुछ तो फरार हो चुके हैं. अखिलेश ने कहा कि यह सब सत्ताशीर्ष के संरक्षण में हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, जिसे खुद प्रधानमंत्री ने उद्घाटित किया था, वह उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही धंस गया. आज भी उसका रखरखाव किया जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के गोरखपुर लिंक में भ्रष्टाचार की शिकायतें जारी हैं. उन्होंने कहा कि सड़कें गड्ढा मुक्त करने के नाम पर भी करोड़ों का घोटाला हो चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2027 में जनता इस भ्रष्टाचारी शासन को उखाड़ फेंकेगी- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि जनता अब बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है. 2027 में जनता इस भ्रष्टाचारी शासन को उखाड़ फेंकेगी और समाजवादी पार्टी को दोबारा सत्ता में लाएगी, जो विकास और रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है. उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत हर ग्रामीण घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन इस योजना को लेकर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. इसी तरह, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उद्घाटन के तुरंत बाद दरारें पड़ने और सड़क धंसने की खबरें पहले भी सुर्खियों में रही थीं. विपक्ष लगातार सरकार पर इन योजनाओं में पारदर्शिता की कमी और गुणवत्ता से समझौते के आरोप लगाता रहा है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यह सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बन चुकी है. हर विभाग में खुलकर लूट और भ्रष्टाचार हो रहा है. सरकार के नेता और अधिकारी जनता के पैसे का खुलेआम दुरुपयोग कर रहे हैं.<br />&nbsp;<br />सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन, धान और गेहूं खरीद, इन्वेस्ट यूपी, एक्सप्रेस-वे निर्माण कोई भी क्षेत्र बीजेपी के भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है. जल जीवन मिशन के तहत जो पानी की टंकियां और पाइपलाइनें लगाई गई हैं, वे टेस्टिंग के दौरान ही फट रही हैं. लखीमपुर खीरी और उन्नाव जैसे जिलों में करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकियां और पाइप लाइनें नाकाम हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब भ्रष्टाचार का नतीजा है, जो हर गली और गांव में दिख रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के &lsquo;जीरो टॉलरेंस&rsquo; के दावे खोखले हैं. धान और गेहूं खरीद में भी घोटाले हो रहे हैं. सिद्धार्थनगर जिले समेत कई इलाकों में बिना फसल खरीदे ही भुगतान कर दिया गया. उन्होंने दावा किया कि इन्वेस्ट यूपी में भी जमकर कमीशनखोरी चल रही है. सरकारी अधिकारी निवेशकों से इंसेंटिव दिलवाने के नाम पर मोटा कमीशन ले रहे हैं, जो ऊपर से नीचे तक बंट रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही धंस गया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने यह भी कहा कि जब इस कमीशन के बंटवारे में झगड़ा हुआ तो भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने आ गई. कई अफसरों के नाम इसमें सामने आए हैं, कुछ तो फरार हो चुके हैं. अखिलेश ने कहा कि यह सब सत्ताशीर्ष के संरक्षण में हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, जिसे खुद प्रधानमंत्री ने उद्घाटित किया था, वह उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही धंस गया. आज भी उसका रखरखाव किया जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के गोरखपुर लिंक में भ्रष्टाचार की शिकायतें जारी हैं. उन्होंने कहा कि सड़कें गड्ढा मुक्त करने के नाम पर भी करोड़ों का घोटाला हो चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2027 में जनता इस भ्रष्टाचारी शासन को उखाड़ फेंकेगी- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि जनता अब बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है. 2027 में जनता इस भ्रष्टाचारी शासन को उखाड़ फेंकेगी और समाजवादी पार्टी को दोबारा सत्ता में लाएगी, जो विकास और रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है. उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत हर ग्रामीण घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन इस योजना को लेकर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. इसी तरह, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उद्घाटन के तुरंत बाद दरारें पड़ने और सड़क धंसने की खबरें पहले भी सुर्खियों में रही थीं. विपक्ष लगातार सरकार पर इन योजनाओं में पारदर्शिता की कमी और गुणवत्ता से समझौते के आरोप लगाता रहा है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड केरल से ज्यादा बिहार में परेशान हैं राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कहा- बताने में भी शर्म आती है