आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विरोध में शनिवार को करणी सेना ने जमकर बवाल किया। राणा सांगा को सांसद ने गद्दार कहा था। शनिवार को राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना के कार्यकर्ता लाडी-डंडे और तलवार लहराते नजर आए। करणी सेना के पदाधिकारियों ने खुले मंच से सांसद को नाक रगड़वाने की धमकी दी। दैनिक भास्कर से बातचीत में सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा- जिन्होंने मेरे घर पर हमला किया, उन लोगों के दबाव में मैं माफी नहीं मांगूंगा। न झुका हूं और न झुकूंगा। बाकी, 19 अप्रैल को सपा प्रमुख अखिलेश यादव हमारे घर आ रहे हैं। आगे की रणनीति तय करेंगे। भास्कर के सवालों का सिलसिला शुरू होते ही सांसद ने शायरी पढ़ी- मय पिलाकर आपका क्या जाएगा, जाएगा ईमान जिसका जाएगा। कल उसने कत्ल की धमकी दी मुझे, मैंने कह दिया कि देखा जाएगा। सवाल: आपकी जीभ काटने की धमकी मिल रही है?
जवाब : मुझे जान से मारने, जीभ काटने की धमकी मिल रही है। मैं समझता हूं कि प्रशासन को यह सब पता है। वो खुद व्यवस्था देख लेंगे। हमने अपनी तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की है। सवाल : करणी सेना कह रही कि अगर आप माफी नहीं मांगते, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
जवाब : करणी सेना क्या कह रही है, मुझे पता नहीं। उससे निपटने का काम हमारा नहीं, प्रशासन का है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मुझे विश्वास है कि प्रशासन अपने फर्ज को पूरी तरह निभाएगा। सवाल : क्या आप अब भी राणा सांगा को गद्दार कहने वाले बयान पर कायम हैं?
जवाब : मुझे जो कहना था, वह मैं थोक में कह चुका हूं। अब किस्तों में कुछ नहीं कहना है। सवाल : करणी सेना ने आपकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है, क्या कहेंगे?
जवाब : मेरी सदस्यता रद्द करने का अधिकार राज्यसभा के पास है। यह सरकार का फैसला होगा। सवाल : आपके ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए करणी सेना ने ज्ञापन दिया है।
जवाब : कौन-सा द्रोह, कहां से राष्ट्रद्रोह हो गया। सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। संविधान के अनुच्छेद-5 के क्लॉज 2 में स्पष्ट लिखा हुआ है कि संसद में बोले किसी भी कथन पर आपराधिक मुकदमा नहीं चल सकता। सवाल : करणी सेना के दबाव में माफी मांगेंगे?
जवाब : कतई नहीं, जिन्होंने मेरे घर पर आकर हमला किया, उनके दबाव में माफी नहीं मांग सकता। मेरे घर के शीशे तोड़े, उन पर मुकदमा होना चाहिए। ऐसे तत्वों के खिलाफ न झुका हूं और न झुकूंगा। सवाल- अखिलेश यादव ने करणी सेना को नकली सेना कहा है, आप क्या कहेंगे
जवाब : अखिलेश यादव का राजनीतिक तजुर्बा काफी लंबा है। एक सबसे बड़ा सवाल यह है कि कितनी करणी सेना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जो बयान दिया है, वो स्वागत योग्य है। अब आगे जानिए, प्रदर्शन के दौरान सांसद के घर क्या माहौल रहा बुलडोजर, क्रेन से सांसद के घर के रास्तों को ब्लॉक किया
शुक्रवार से ही रामजीलाल सुमन के घर को छावनी बना दिया गया था। उनके घर की तरफ जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगा दिए गए थे। हर बैरियर पर पुलिस और PAC के जवान तैनात हैं। सपा सांसद ने अपने आसपास प्राइवेट सिक्योरिटी का घेरा बना लिया था। ब्लैक ड्रेस में मौजूद प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स 24 घंटे सांसद के साथ रहे। सांसद अपने घर और घर से बाहर तक गार्ड्स के घेरे में निकलते रहे। पुलिसकर्मी सपा सांसद के यहां हर आने-जाने वाले का रिकॉर्ड दर्ज कर रहे थे। सभी का नाम-पते के साथ ही मोबाइल नंबर नोट किया जा रहा था। 200 मीटर के घेरे में 200 पुलिस जवान तैनात थे। शाम को बुलडोजर, क्रेन से रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया था। सांसद के घर के बाहर के गेटों पर समर्थकों के नाम की सूची पुलिस को दी गई थी। जिनका नाम सूची में था, सिर्फ उन्हें ही अंदर एंट्री दी जा रही थी। बाकी समर्थकों को लौटा दिया जा रहा था। कहा जा रहा था कि नेताजी से मिलने कल आना। धोती-कुर्ते में निकले घर से बाहर
शनिवार सुबह से रामजीलाल सुमन अपने घर के बाहर नहीं निकले। लगभग 10 बजे सांसद घर के बाहर निकलकर समर्थकों के बीच बैठे। कुर्ते और धोती पहने कुर्सी पर बैठे लोगों से बात करते दिखे। पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस के जवान उन्हें घेरे रहे। रामजीलाल सुमन ने अपने समर्थकों के साथ मजाक भी किया। एक से डेढ़ घंटा बाहर बैठने के बाद वो घर के अंदर चले गए। उनके बेटे रणजीत सुमन बीच-बीच में घर से बाहर निकलते रहे। लोगों से बात करते रहे। फिर वो गद्दे बिछाकर अपने समर्थकों के साथ बैठ गए। शाम को बदल गया माहौल
शाम 5 बजे से पहले करणी सेना ने ऐलान किया कि सांसद के घर की तरफ कूच करेंगे। तब तक रामजीलाल सुमन अपने घर के अंदर ही थे। बाहर पुलिस ने अपना घेरा मजबूत कर लिया। सभी पुलिसकर्मी जो पूरा दिन हल्के मूड में थे, मुस्तैद हो गए। जैकेट पहन ली, हाथों में डंडे ले लिए, हेलमेट लगा लिया। क्रेन, बुलडोजर और ट्रक खड़ा कर रास्ते को बैरिकेड कर दिया। थोड़ी-थोड़ी देर में फ्लैग मार्च होता रहा। लेकिन, जैसे ही 6 बजे, माहौल में एकदम से बदलाव आया। प्रदर्शन करने वाले अपने घर जाने लगे। इधर, रामजीलाल सुमन और उनके समर्थकों के चेहरों पर राहत दिखाई देने लगी। शाम को सांसद बोले- पूरा दिन बहुत बढ़िया बीता
आखिरी में दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने रामजीलाल सुमन से पूछा- पूरा दिन कैसा बीता? उन्होंने कहा- दिन बढ़िया बीता। अपने समर्थकों के साथ बैठा, हंसी मजाक किया। घर पर समय बिताया। पूरा दिन बेहतरीन रहा। राजनीति के अलावा गप्पे मारी। सुखद दिन रहा। सभी से मिलना जुलना हुआ। अब 19 अप्रैल को सपा मुखिया अखिलेश यादव आ रहे हैं। उन्होंने मेरा साथ दिया। सपा समर्थकों का हौसला बढ़ेगा। ——————– ये खबर भी पढ़िए- आगरा में करणी सेना का बवाल, जमकर तलवारें लहराईं: बैरिकेडिंग तोड़ी, सांसद को नाक रगड़वाने की धमकी दी आगरा में करणी सेना ने जमकर बवाल किया। राणा सांगा की जयंती पर कार्यकर्ता लाडी-डंडे और तलवार लहराते नजर आए। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर कूच करने का ऐलान किया तो जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई। हजारों की संख्या में लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने रोका तो तलवारें-डंडे लहराते हुए उन्हें ही घेर लिया। करणी सेना के पदाधिकारियों ने खुले मंच से सांसद को नाक रगड़वाने की धमकी दी। हालात बिगड़ता देख पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। क्लिक कर VIDEO देखें… आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विरोध में शनिवार को करणी सेना ने जमकर बवाल किया। राणा सांगा को सांसद ने गद्दार कहा था। शनिवार को राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना के कार्यकर्ता लाडी-डंडे और तलवार लहराते नजर आए। करणी सेना के पदाधिकारियों ने खुले मंच से सांसद को नाक रगड़वाने की धमकी दी। दैनिक भास्कर से बातचीत में सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा- जिन्होंने मेरे घर पर हमला किया, उन लोगों के दबाव में मैं माफी नहीं मांगूंगा। न झुका हूं और न झुकूंगा। बाकी, 19 अप्रैल को सपा प्रमुख अखिलेश यादव हमारे घर आ रहे हैं। आगे की रणनीति तय करेंगे। भास्कर के सवालों का सिलसिला शुरू होते ही सांसद ने शायरी पढ़ी- मय पिलाकर आपका क्या जाएगा, जाएगा ईमान जिसका जाएगा। कल उसने कत्ल की धमकी दी मुझे, मैंने कह दिया कि देखा जाएगा। सवाल: आपकी जीभ काटने की धमकी मिल रही है?
जवाब : मुझे जान से मारने, जीभ काटने की धमकी मिल रही है। मैं समझता हूं कि प्रशासन को यह सब पता है। वो खुद व्यवस्था देख लेंगे। हमने अपनी तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की है। सवाल : करणी सेना कह रही कि अगर आप माफी नहीं मांगते, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
जवाब : करणी सेना क्या कह रही है, मुझे पता नहीं। उससे निपटने का काम हमारा नहीं, प्रशासन का है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मुझे विश्वास है कि प्रशासन अपने फर्ज को पूरी तरह निभाएगा। सवाल : क्या आप अब भी राणा सांगा को गद्दार कहने वाले बयान पर कायम हैं?
जवाब : मुझे जो कहना था, वह मैं थोक में कह चुका हूं। अब किस्तों में कुछ नहीं कहना है। सवाल : करणी सेना ने आपकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है, क्या कहेंगे?
जवाब : मेरी सदस्यता रद्द करने का अधिकार राज्यसभा के पास है। यह सरकार का फैसला होगा। सवाल : आपके ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए करणी सेना ने ज्ञापन दिया है।
जवाब : कौन-सा द्रोह, कहां से राष्ट्रद्रोह हो गया। सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। संविधान के अनुच्छेद-5 के क्लॉज 2 में स्पष्ट लिखा हुआ है कि संसद में बोले किसी भी कथन पर आपराधिक मुकदमा नहीं चल सकता। सवाल : करणी सेना के दबाव में माफी मांगेंगे?
जवाब : कतई नहीं, जिन्होंने मेरे घर पर आकर हमला किया, उनके दबाव में माफी नहीं मांग सकता। मेरे घर के शीशे तोड़े, उन पर मुकदमा होना चाहिए। ऐसे तत्वों के खिलाफ न झुका हूं और न झुकूंगा। सवाल- अखिलेश यादव ने करणी सेना को नकली सेना कहा है, आप क्या कहेंगे
जवाब : अखिलेश यादव का राजनीतिक तजुर्बा काफी लंबा है। एक सबसे बड़ा सवाल यह है कि कितनी करणी सेना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जो बयान दिया है, वो स्वागत योग्य है। अब आगे जानिए, प्रदर्शन के दौरान सांसद के घर क्या माहौल रहा बुलडोजर, क्रेन से सांसद के घर के रास्तों को ब्लॉक किया
शुक्रवार से ही रामजीलाल सुमन के घर को छावनी बना दिया गया था। उनके घर की तरफ जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगा दिए गए थे। हर बैरियर पर पुलिस और PAC के जवान तैनात हैं। सपा सांसद ने अपने आसपास प्राइवेट सिक्योरिटी का घेरा बना लिया था। ब्लैक ड्रेस में मौजूद प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स 24 घंटे सांसद के साथ रहे। सांसद अपने घर और घर से बाहर तक गार्ड्स के घेरे में निकलते रहे। पुलिसकर्मी सपा सांसद के यहां हर आने-जाने वाले का रिकॉर्ड दर्ज कर रहे थे। सभी का नाम-पते के साथ ही मोबाइल नंबर नोट किया जा रहा था। 200 मीटर के घेरे में 200 पुलिस जवान तैनात थे। शाम को बुलडोजर, क्रेन से रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया था। सांसद के घर के बाहर के गेटों पर समर्थकों के नाम की सूची पुलिस को दी गई थी। जिनका नाम सूची में था, सिर्फ उन्हें ही अंदर एंट्री दी जा रही थी। बाकी समर्थकों को लौटा दिया जा रहा था। कहा जा रहा था कि नेताजी से मिलने कल आना। धोती-कुर्ते में निकले घर से बाहर
शनिवार सुबह से रामजीलाल सुमन अपने घर के बाहर नहीं निकले। लगभग 10 बजे सांसद घर के बाहर निकलकर समर्थकों के बीच बैठे। कुर्ते और धोती पहने कुर्सी पर बैठे लोगों से बात करते दिखे। पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस के जवान उन्हें घेरे रहे। रामजीलाल सुमन ने अपने समर्थकों के साथ मजाक भी किया। एक से डेढ़ घंटा बाहर बैठने के बाद वो घर के अंदर चले गए। उनके बेटे रणजीत सुमन बीच-बीच में घर से बाहर निकलते रहे। लोगों से बात करते रहे। फिर वो गद्दे बिछाकर अपने समर्थकों के साथ बैठ गए। शाम को बदल गया माहौल
शाम 5 बजे से पहले करणी सेना ने ऐलान किया कि सांसद के घर की तरफ कूच करेंगे। तब तक रामजीलाल सुमन अपने घर के अंदर ही थे। बाहर पुलिस ने अपना घेरा मजबूत कर लिया। सभी पुलिसकर्मी जो पूरा दिन हल्के मूड में थे, मुस्तैद हो गए। जैकेट पहन ली, हाथों में डंडे ले लिए, हेलमेट लगा लिया। क्रेन, बुलडोजर और ट्रक खड़ा कर रास्ते को बैरिकेड कर दिया। थोड़ी-थोड़ी देर में फ्लैग मार्च होता रहा। लेकिन, जैसे ही 6 बजे, माहौल में एकदम से बदलाव आया। प्रदर्शन करने वाले अपने घर जाने लगे। इधर, रामजीलाल सुमन और उनके समर्थकों के चेहरों पर राहत दिखाई देने लगी। शाम को सांसद बोले- पूरा दिन बहुत बढ़िया बीता
आखिरी में दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने रामजीलाल सुमन से पूछा- पूरा दिन कैसा बीता? उन्होंने कहा- दिन बढ़िया बीता। अपने समर्थकों के साथ बैठा, हंसी मजाक किया। घर पर समय बिताया। पूरा दिन बेहतरीन रहा। राजनीति के अलावा गप्पे मारी। सुखद दिन रहा। सभी से मिलना जुलना हुआ। अब 19 अप्रैल को सपा मुखिया अखिलेश यादव आ रहे हैं। उन्होंने मेरा साथ दिया। सपा समर्थकों का हौसला बढ़ेगा। ——————– ये खबर भी पढ़िए- आगरा में करणी सेना का बवाल, जमकर तलवारें लहराईं: बैरिकेडिंग तोड़ी, सांसद को नाक रगड़वाने की धमकी दी आगरा में करणी सेना ने जमकर बवाल किया। राणा सांगा की जयंती पर कार्यकर्ता लाडी-डंडे और तलवार लहराते नजर आए। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर कूच करने का ऐलान किया तो जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई। हजारों की संख्या में लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने रोका तो तलवारें-डंडे लहराते हुए उन्हें ही घेर लिया। करणी सेना के पदाधिकारियों ने खुले मंच से सांसद को नाक रगड़वाने की धमकी दी। हालात बिगड़ता देख पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। क्लिक कर VIDEO देखें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
सपा सांसद रामजीलाल सुमन बोले- मैं झुकूंगा नहीं:जिन्होंने मेरे घर पर हमला किया, उनके दबाव में नहीं आऊंगा; कौन-सा राष्ट्रद्रोह हो गया
