हिसार | प्रदेश सरकार के आदेशानुसार नगर निगम हिसार से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान को लेकर निगम कार्यालय के सभागार में पिछले पांच दिन से चल रहे शिविर में अभी तक 145 शिकायतें पहुंची हैं। इनमें से 38 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। 35 को कारण सहित रिजेक्ट किया गया है। बाकी शिकायतें अंडर प्रोसेस हैं यानी कि इन पर काम चल रहा है। पांचवें दिन सोमवार को निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। समाधान शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ जो 11 बजे तक चला। इसमें शहरवासियों ने प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई, तहबाजारी, जन्म-मृत्यु व तकनीकी शाखा आदि शिकायतें दीं। हिसार | प्रदेश सरकार के आदेशानुसार नगर निगम हिसार से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान को लेकर निगम कार्यालय के सभागार में पिछले पांच दिन से चल रहे शिविर में अभी तक 145 शिकायतें पहुंची हैं। इनमें से 38 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। 35 को कारण सहित रिजेक्ट किया गया है। बाकी शिकायतें अंडर प्रोसेस हैं यानी कि इन पर काम चल रहा है। पांचवें दिन सोमवार को निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। समाधान शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ जो 11 बजे तक चला। इसमें शहरवासियों ने प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई, तहबाजारी, जन्म-मृत्यु व तकनीकी शाखा आदि शिकायतें दीं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
महम में विधायक बलराज कुंडू ने किया नामांकन:जनसभा में दांगी पिता-पुत्र पर साधा निशाना, हुड्डा के प्रति नम्र रखे तेवर
महम में विधायक बलराज कुंडू ने किया नामांकन:जनसभा में दांगी पिता-पुत्र पर साधा निशाना, हुड्डा के प्रति नम्र रखे तेवर रोहतक जिले की महम विधानसभा से विधायक बलराज कुंडू ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले उन्होंने महम में जनसभा का आयोजन किया। नामांकन भरने से पहले महम चौबीसी के चबुतरे पर धोक लगाने पहुंचे। इसके बाद काफिले के साथ पहुंचकर उन्होंने नामांकन दाखिल किया। जनसभा में विधायक बलराज कुंडू ने दांगी पिता-पुत्र पर निशाना साधा। वहीं हुड्डा पिता-पुत्र के प्रति अपने तेवर नम्र रखे। बलराज कुंडू ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी जीत भी गए, तो वह यहां से भाग जाएंगे। जबकि जनता ऐसे उम्मीदवार को जिताए, जो उनके बीच रहे। 2019 में निर्दलीय जीते थे चुनाव उन्होंने दावा किया है कि एक लाख से अधिक वोट लेकर वे इस बार जीत हासिल करेंगे। बता दें बलराज कुंडू 2019 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने हरियाणा जनसेवक पार्टी का गठन भी किया।
हरियाणा के परिवार का राजस्थान में एक्सीडेंट:6 लोगों की मौत, कार से सालासर जा रहे थे, ट्रक ने टक्कर मारी
हरियाणा के परिवार का राजस्थान में एक्सीडेंट:6 लोगों की मौत, कार से सालासर जा रहे थे, ट्रक ने टक्कर मारी हरियाणा का एक परिवार कार से राजस्थान के सालासर धाम जा रहा था। जहां राजस्थान के महाजन के पास ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। पीड़ित परिवार सिरसा के डबवाली ब्लॉक का रहने वाला था। मृतकों की परिजन नीतू ने बताया कि गुरुवार सांय करीब 7 बजे उसके सास- ससुर,दो देवर,दो ननद कार में सवार होकर सालासर के लिए रवाना हुए। वहीं, रात्रि करीब 10 बजे राजस्थान के महाजन थाना पुलिस ने जैतपुर टोल प्लाजा के पास भारतमाला सड़क पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी। बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम पुलिस ने बताया कि कार में सवार 6 लोगों में से पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि एक बच्ची को पल्लू अस्पताल ले जाया गया है,जहां उसने भी दम तोड़ दिया है। कार बुरी तरह से ट्रक में टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई है। परिवार का मुखिया चलता था ई-रिक्शा कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।जिसमें मृतक परिवार का मुखिया शिव कुमार(55 वर्षीय) बैटरी का रिक्शा चलाकर सवारियां ढोने का कार्य करता था।जबकि मृतका आरती 50 वर्षीय जोकि लोगों के घर में झाड़ू पोछा लगाने का कार्य करती थी। मृतक मृतक नीरज कुमार (23 वर्षीय) जोकि मेडिकल स्टोर चलाने का कार्य पंजाब अड्डे के चौधरी देवीलाल पार्क के सामने करता था। जबकि मृतक बेटी सुनैना (24 वर्षीय) जोकि बठिंडा में प्राइवेट नौकरी कर रही थी। 12वीं की पढ़ाई कर रही थी भूमि मृतका भूमि (17 वर्षीय)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। मृतक डुग्गू (12 वर्षीय) अरोड़ावंश स्कूल में पांचवी कक्षा का विद्यार्थी था।नीरज गुप्ता उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के गांव नवाबगंज का रहने वाला था जोकि डबवाली में पिछले 40 वर्षों से रह रहा था। जिसने किलियावाली एरिया के डिस्पोजल कॉलोनी में अपना मकान बना रखा था। जिस मकान में नीरज गुप्ता रह रहा था। इसमें उसका बड़ा भाई अनिल गुप्ता भी संयुक्त परिवार के रूप में रह रहे थे। करीब 1 वर्ष पहले अनिल गुप्ता की एक्सीडेंट से मौत हो गई थी। उसके बाद परिवार को चलने का कार्य नीरज गुप्ता के कंधों पर था। नीरज गुप्ता अविवाहित था। भाई के चल बसने से उसके चार बच्चों का पालन पोषण भी उसी के कंधों पर था। वर्तमान में नीरज गुप्ता जिस मकान में रह रहा है। उसमें नीरज गुप्ता का पूरा परिवार मौत की नींद सो गया है। घर में विधवा भाभी व तीन भतीजे एक भतीजी रह गए हैं।
हरियाणा चुनाव में EVM गड़बड़ी पर कांग्रेस को जवाब:मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- थ्री लेवल चेकिंग होती है, 20 शिकायतें मिलीं, हर सवाल का फैक्चुअल जवाब देंगे
हरियाणा चुनाव में EVM गड़बड़ी पर कांग्रेस को जवाब:मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- थ्री लेवल चेकिंग होती है, 20 शिकायतें मिलीं, हर सवाल का फैक्चुअल जवाब देंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव में EVM चार्जिंग को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने जवाब दिया है। आयोग की ओर से चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि EVM की बैटरी कैलकुलेटर बैटरी की तरह सिंगल यूज बैटरी होती है। यह मोबाइल बैटरी की तरह नहीं है। आयोग ने कहा है कि EVM में एक प्रावधान है कि मशीनों को कम वोल्टेज की आवश्यकता होती है। कमीशनिंग के बाद जब मॉक पोल होता है तो शुरू में 99% बैटरी दिखती है। इसके साथ ही जब यह 7.4% से कम वोल्टेज होता है तो यह कम बैटरी दिखाता है। आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि हमने सभी रिटर्निंग ऑफिसर से उन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में कौन-कौन मौजूद था, इसकी पूरी जानकारी देने को कहा है। ECI चीफ की ओर से कही गईं 3 खास बातें… ECI चीफ ने कहा कि इसे लेकर 20 शिकायतें आई हैं। हम हर सवाल का फैक्चुअल जवाब देंगे। जल्दी देंगे। अगला भी कुछ आएगा, वह भी रुकेगा नहीं। कांग्रेस ने सवाल उठाए थे
कांग्रेस ने 2 दिन पहले हरियाणा चुनाव में EVM की गड़बड़ी का दावा करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को कहा था कि 20 सीटों पर मतगणना के दौरान EVM में गड़बड़ी पाई गई है। इन सीटों के उम्मीदवारों ने लिखित और मौखिक शिकायतें दर्ज की थी। कांग्रेस ने आरोप लगाए थे, ‘यह अजीब है कि जिन मशीनों में 99% बैटरी चार्ज रही, उन्हीं सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार हारे हैं। वहीं, 60-70% बैटरी चार्ज वाली मशीन वे हैं जिन पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं।
मतगणना के दिन कुछ मशीनें 99% और बाकी सामान्य मशीनें 60-70% चार्ज थीं। हमारी मांग है कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील और सुरक्षित रखा जाना चाहिए।’ शिकायत से पहले कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा, केसी वेणुगोपाल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत, प्रताप सिंह बाजवा, अजय माकन और उदयभान ने बीते बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और हरियाणा चुनाव को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। EVM को लेकर कांग्रेस के नेता ये बयान दे चुके
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कह चुके हैं कि पूरा देश कह रहा था कि कांग्रेस जीतेगी। भाजपा के नेता भी यही बात कह रहे थे। जब हर कोई कांग्रेस की जीत की बात कह रहा था, तब क्या कारण था कि कांग्रेस वहां (हरियाणा) पर हार गई? कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। उन्होंने X पर लिखा, ‘हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले हैं। हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायतों आ रही हैं।’