हिसार | जिले में ग्लैंडर्स बीमारी से एक खच्चर पॉजिटिव मिलने पर पशुपालन विभाग ने अश्व प्रजाति के पशुओं में पाई जाने वाली जीवाणु जनित बीमारी ग्लैंडर्स को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के डीएएचडी मत्स्य मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला हिसार को अश्व प्रजाति के पशुओं में ग्लैंडर्स बीमारी से बचाव, नियंत्रण के लिए नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया गया है। साथ ही घोड़े, गधे, खच्चर व अश्व प्रजाति के पशुओं की जिले से अन्य स्थान पर आवाजाही को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुभाष चंद्र जांगड़ा ने बताया कि अश्व जाति के पशुओं की दौड़, मेले, प्रदर्शनी, खेल आदि आयोजन तथा एकत्रित करने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्लैंडर्स घोड़ों की प्रजातियों में एक जानलेवा संक्रामक रोग है। हिसार | जिले में ग्लैंडर्स बीमारी से एक खच्चर पॉजिटिव मिलने पर पशुपालन विभाग ने अश्व प्रजाति के पशुओं में पाई जाने वाली जीवाणु जनित बीमारी ग्लैंडर्स को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के डीएएचडी मत्स्य मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला हिसार को अश्व प्रजाति के पशुओं में ग्लैंडर्स बीमारी से बचाव, नियंत्रण के लिए नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया गया है। साथ ही घोड़े, गधे, खच्चर व अश्व प्रजाति के पशुओं की जिले से अन्य स्थान पर आवाजाही को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुभाष चंद्र जांगड़ा ने बताया कि अश्व जाति के पशुओं की दौड़, मेले, प्रदर्शनी, खेल आदि आयोजन तथा एकत्रित करने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्लैंडर्स घोड़ों की प्रजातियों में एक जानलेवा संक्रामक रोग है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

हरियाणा में JJP-ASP ने जारी की 19 उम्मीदवारों की लिस्ट:दिग्विजय-दुष्यंत चौटाला शामिल; पूर्व BJP मंत्री के भाई की बेटी को भी टिकट
हरियाणा में JJP-ASP ने जारी की 19 उम्मीदवारों की लिस्ट:दिग्विजय-दुष्यंत चौटाला शामिल; पूर्व BJP मंत्री के भाई की बेटी को भी टिकट हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी (ASP) ने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत 2 विधायकों को टिकट दी गई है। दुष्यंत के साथ अमरजीत ढांडा को जुलाना से टिकट दी गई है। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम आयुषी अभिमन्यु राव का है। जो भाजपा के पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह के भाई की बेटी हैं। जजपा ने उन्हें अटेली से उम्मीदवार बनाया है। दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला विधानसभा उपचुनाव हार चुके हैं। उन्हें अभी तक कोई चुनावी जीत नहीं मिली है। लिस्ट जारी होने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा- सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बता दें कि 27 अगस्त को JJP और ASP का गठबंधन हुआ था। इसमें तय हुआ था कि JJP 70 और ASP 20 उम्मीदवार उतारेगी। उम्मीदवारों की लिस्ट… पूर्व मंत्री नरबीर के भाई की बेटी को टिकट
जेजेपी ने अटेली से आयुषी अभिमन्यु राव को टिकट दिया है। आयुषी बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह के भाई कमलबीर सिंह की लड़की हैं। उनके पति अभिमन्यु राव कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के भतीजे हैं। अभिमन्यु राव फिलहाल जेजेपी में उपाध्यक्ष पद पर हैं। पहले अभिमन्यु राव के ही चुनाव लड़ने की चर्चा थी। अभिमन्यु राव खुद लंबे समय से अटेली हल्के में सक्रिय हैं। उनके दादा पूर्व विधायक अभय सिंह का अहीरवाल इलाके में खासा प्रभाव रहा हैं। उनके ताऊ के बेटे चिरंजीव राव रेवाड़ी से विधायक हैं। मूलरूप से रेवाड़ी जिले के गांव सहारनवास के रहने वाले अभिमन्यु राव की पत्नी आयुषी सहारनवास की सरपंच भी रह चुकी हैं। कंडक्टर को मिली टिकट
बावल सीट से जेजेपी ने पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल को टिकट दिया हैं। रामेश्वर दयाल चौटाला परिवार से काफी समय से जुड़े हुए हैं। हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर पद से रिटायर्ड होने के बाद 2009 में वह इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर बावल से चुनाव जीते थे। हालांकि बाद में पार्टी के दो फाड़ होने के बाद वह कांग्रेस में चले गए। दो साल पहले वह वापस जेजेपी में लौटे। उसके बाद से ही उन्हें बावल सीट पर दावेदार माना जा रहा था। 2019 में चुनाव हारे वीरेंद्र को टिकट
हिसार की नलवा विधानसभा से जजपा ने 42 वर्षीय वीरेंद्र चौधरी पर दांव लगाया है। वीरेंद्र चौधरी इससे पहले 2019 में भी नलवा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। पिछली बार वीरेंद्र चौधरी को 20,469 वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर रहे थे। उम्मीदवारों की पूरी प्रोफाइल… 2019 में बीजेपी से गठबंधन, डिप्टी CM बने थे दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने 2014 में INLD से हिसार से लोकसभा सांसद बने थे। इसके बाद पारिवारिक विवाद हो जाने के बाद 8 दिसंबर 2018 में जजपा का गठन किया। 2019 में उचाना से विधानसभा चुनाव लड़ा। जीतकर विधानसभा पहुंचे, बीजेपी के साथ गठबंधन कर साढ़े चार सत्ता में रहे। लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी से बात नहीं बन पाने के कारण बीजेपी और जजपा का गठबंधन टूट गया था। इस बार के विधानसभा चुनाव में जजपा आजाद समाज पार्टी से गठबंधन कर मैदान में है। उपचुनाव और लोकसभा चुनाव हार चुके दिग्विजय चौटाला
दिग्विजय चौटाला ने अभी तक कोई भी चुनाव नहीं जीता है। वह जनवरी 2019 में जींद में हुए उपचुनाव में खड़े हुए थे, लेकिन हार गए थे। इसके बाद 2019 में ही सोनीपत लोकसभा से चुनाव लड़ा था, उसमें भी करारी हार मिली थी। दिग्विजय चौटाला पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई हैं। अभी वह जजपा की युवा विंग की कमान संभाल रहे हैं। पूर्व विधायक राजदीप फोगाट को टिकट
दादरी से जेजेपी ने पूर्व विधायक राजदीप फोगाट को चुनाव मैदान में उतारा है। 2014 में वह INLD से विधायक रह चुके हैं। 2019 में जजपा ने उन्हें टिकट दिया था, लेकिन हार गए थे। JJP के 7 विधायकों ने छोड़ी पार्टी
JJP के 7 विधायक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। इनमें नरवाना से रामनिवास सुरजाखेड़ा, उकलाना से अनूप धानक, टोहाना से देवेंद्र बबली, शाहबाद से रामकरण काला, गुहला चीका से ईश्वर सिंह, नारनौंद से रामकुमार गौतम और बरवाला से जोगीराम सिहाग शामिल हैं। अब पार्टी में उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला, बाढड़ा से विधायक उनकी मां नैना चौटाला और जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा बचे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां

भिवानी में अवैध खनन को लेकर प्रशासन अलर्ट:माफियाओं पर नकेल कसने के लिए 3 स्तर पर होगी मॉनिटरिंग, वाहनों की हो रही जांच
भिवानी में अवैध खनन को लेकर प्रशासन अलर्ट:माफियाओं पर नकेल कसने के लिए 3 स्तर पर होगी मॉनिटरिंग, वाहनों की हो रही जांच हरियाणा के भिवानी जिले में अवैध खनन व परिवहन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। ऐसे मामले में जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि अगर कोई व्यक्ति अवैध खनन अथवा परिवहन में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। डीसी ने कहा कि खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग स्वयं अवैध खनन को लेकर गंभीर है और मॉनिटरिंग भी की जा रही है। अवैध खनन को लेकर माफिया पर नकेल कसने के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स जहां अपना काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस और खनन विभाग की टीम लगातार जांच पड़ताल कर रही है। इसके अलावा एक एनफोर्समेंट विंग भी इस कार्य में लगी हुई है। अवैध खनन व परिवहन की चेकिंग करें जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के अध्यक्ष की हैसियत से डीसी महावीर कौशिक द्वारा पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि खनन विभाग के अलावा समिति के अन्य सदस्य लगातार अवैध खनन और परिवहन की चेकिंग करें। नियमों की अवहेलना पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए। माल वाहनों की चेकिंग की
उन्होंने कहा कि अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए विभाग के खनन रक्षकों व खनन निरीक्षकों की प्रतिदिन के हिसाब से ड्यूटी लगाई गई है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि जांच की रिपोर्ट रोजाना कार्यालय में प्रस्तुत की जाए। डीसी के निर्देशानुसार जिला खनन अधिकारी पंकज कुमावत ने कई माल वाहनों की चेकिंग की। खनिज परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच पड़ताल की गई। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अवैध खनन करता पाया गया तो उसके खिलाफ विभाग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खनन अधिकारी ने बताया कि अगर विभाग के पास अवैध खनन की शिकायत आती है तो खनन विभाग और हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

हरियाणा BJP अध्यक्ष गैंगरेप केस, गवाह का खुलासा:पीड़िता-उसके बॉस मिले हुए, टिकट का चक्कर; रेप होता तो चिल्लाती, मैं बड़ौली को नहीं जानती
हरियाणा BJP अध्यक्ष गैंगरेप केस, गवाह का खुलासा:पीड़िता-उसके बॉस मिले हुए, टिकट का चक्कर; रेप होता तो चिल्लाती, मैं बड़ौली को नहीं जानती हरियाणा BJP के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप केस की गवाह मीडिया के सामने आई। बुधवार को पंचकूला में कॉन्फ्रेंस कर पीड़िता की सहेली ने कहा कि वह कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। मुझे तो केस दर्ज होने के बाद पता चला कि मुझे गवाह बनाया है। इनका कुछ इश्यू है। इन्होंने कहा कि इन्हें पैसे मिलेंगे और एक यह कि फ्रेंड के बॉस (अमित बिंदल) को चेयरमैनशिप की टिकट मिलेगी। सहेली ने कहा कि अगर इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या वह चिल्लाती नहीं। आसपास के लोगों को पता नहीं चलता। यह पूरा मामला झूठा है। महिला की सहेली ने मीडिया से बातचीत में क्या कहा, सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें… फ्रेंड ने घूमने के लिए कहा, बॉस के साथ कसौली गए
महिला ने कहा कि मैं काम से थोड़ा फ्री थी। मेरी फ्रेंड ने कहा कि चलो घूमने चलते हैं। मैं, मेरी दोस्त और उसके बॉस कसौली घूमने गए थे। कसौली पहुंचने के बाद वहां हम घूमे थे। केस में जिनका नाम है रॉकी मित्तल, वो वहां हमें मिले थे। क्योंकि वो सिंगर हैं। उनके काफी सॉन्ग हैं यूट्यूब पर। उनसे थोड़ी सी बातचीत हुई थी। उसके बाद उनसे हमारी कोई बातचीत नहीं हुई। मैं, मेरी दोस्त और उसका बॉस एक ही रूम में थे। हमने थोड़ी सी बात की और फिर सो गए थे। उसके बाद सुबह हम वहां से निकल गए थे। वहां कुछ नहीं हुआ, बाद में FIR का पता चला
महिला ने कहा कि सब कुछ नॉर्मल था। वहां पर कुछ भी ऐसे नहीं था। उसके बाद मेरा इनसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं था, क्योंकि मैं बिजी रहती हूं। मैं खुद जॉब करती हूं। अचानक मेरे पास ये सब चीजें आईं। मतलब कि उन्होंने कोई FIR दर्ज कराई है, जिसमें उसका रेप हुआ है। कल ये सब मैंने सुना। इसके बाद मैं यहां आई हूं। जो ये चीजें फैलाई जा रही हैं, ये सब झूठ है। सहेली ने कहा, मेरे बॉस को टिकट मिलेगी
उसने कहा कि FIR में मेरा नाम विटनेस के तौर पर दिया हैं। मैंने साफ मना कर दिया। क्योंकि इनका कुछ इश्यू है। इन्होंने कहा कि इन्हें पैसे मिलेंगे और एक यह कि फ्रेंड के बॉस को टिकट मिलेगी, चेयरमैनशिप की। मेरा दूर तक कुछ भी लेना देना नहीं है। मेरा जो नाम इन्वॉल्व किया है वो सब झूठ है। मुझे पुलिस ने बहुत बार बुलाया था, लेकिन जब कुछ है ही नहीं तो मैं क्यों आती कसौली। मैंने आने से साफ मना कर दिया। वह इतना बड़ा होटल, चिल्लाती तो पता नहीं चलता
महिला ने कहा कि वहां इतना बड़ा होटल है, वहीं किसी लड़की का रेप होगा तो वह क्या चिल्लाएगी नहीं। आसपास के लोगों को पता नहीं चलेगा?। मेरे हिसाब से होटल के अंदर साढ़े 11-12 बजे तक सब सो जाते होंगे। किसी ने कुछ भी बोला और उसे चला दिया गया। मैं ड्रिंक नहीं करती, FIR पढ़ हैरानी हुई
उसने कहा कि मैं इवेंट में शूट करती हूं। मेरा उनसे दूर-दूर तक कुछ भी लेना-देना नहीं है। शूट्स में ही मेरी उससे (पीड़ित महिला) से मुलाकात हुई थी। इसके बाद हम नॉर्मल फ्रेंड बन चुके थे। होटल की लॉबी में रॉकी से मिले, बड़ौली की मौजूदगी से मना किया
रॉकी से मुलाकात के सवाल पर सहेली ने कहा कि हमने उनके सॉन्ग यूट्यूब पर सुने थे। हम होटल की लॉबी में घूम रहे थे तो वहां वह हमें मिले थे। 15 से 20 मिनट बातचीत हुई थी। मेरी फ्रेंड ने ही बताया था कि ये सिंगर हैं, तब हमने उनसे बात की थी। वहीं सहेली से मोहन बड़ौली की मौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि मैंने नहीं देखा। मैं उन्हें नहीं जानती। मेरे घर आकर रोने लगी फ्रेंड
सहेली ने कहा कि जब FIR हुई तो इन्होंने मुझे बताया कि विटनेस में मेरा नाम दिया है। मैने कहा कि क्यों, तुमने मुझसे पूछा। उसने मेरे घर आकर रोना शुरू कर दिया कि मेरी 5 साल की बच्ची है। मैंने कहा कि जब तुम पूरा दिन थाने में बैठी रही तो मुझसे पूछा था। मैंने कहा कि मैं तुम्हारे साथ नहीं हूं। इस पर वह रोने लगी कि मेरे पर धोखाधड़ी का आरोप लगेगा। फिर उसने अपने घर पर भी बात बता दी कि मेरे साथ ये सब कुछ हुआ और हमें पैसे मिलेंगे। महिला के बॉस को नहीं जानती
उससे पूछा गया कि वह सहेली के बॉस के साथ एक ही कमरे में कैसे रह गई। इस पर उसने कहा कि मैं उसके बॉस को पहले से नहीं जानती थी। बस एक दोस्त के नाते वह उसके साथ एक ही कमरे में रुक गई। पैसों के लिए सब हुआ, मुझे एक रुपया नहीं मिला
सहेली ने कहा कि उसकी दोस्त ने अपने घर में भी बताया कि मेरे साथ रेप हुआ है और यह सिर्फ पैसों के लिए हुआ है। उसने कहा कि उसकी दोस्त खुद रेंट पर रहती है तो मुझे क्या पैसे देती। मुझे इस मामले में एक भी रुपया नहीं मिला। मैं मिडिल क्लास फैमिली से हूं। पेरेंट्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहा
सहेली के प्रेस कॉन्फ्रेंस के सवाल पर उसने कहा कि कल जब यह न्यूज फैली तो मेरे घर में पता लगा। मेरे पेरेंट्स ने सपोर्ट किया और कहा कि इसके बारे में मीडिया को बता दो। इस वजह से मैं यहां आई हूं। मेरे सामने न तो रेप हुआ। न मारपीट हुई। अगर कोई वीडियो बना होता तो मैं यहां क्यों बैठी होती। बड़ौली-रॉकी मित्तल पर दर्ज FIR के 5 बड़े पॉइंट्स…. 1. हिमाचल घूमने आई, दोस्त संग सोलन में रुकी
पुलिस के मुताबिक एक महिला ने अपनी सहेली के साथ थाने में आकर शिकायत दी। जिसमें लिखा कि मैं अपनी सहेली के साथ रहती हूं। मैं सोनीपत में अमित के पास 2 साल से नौकरी करती थी। उसका ऑफिस नेताजी सुभाष पैलेस में था। 3 जुलाई 2023 को मैं अपनी सहेली और अमित के साथ घूमने के लिए आई थी। वहां हम होटल HPTDC रोज कॉमन कसौली जिला सोलन में रुके। हम करीब 5 बजे होटल पहुंचे। 2. घूमते वक्त 2 व्यक्ति मिले, होटल के कमरे में ले गए
उस शाम हम 7 बजे घूम रहे थे। हमें वहां 2 व्यक्ति मिले, जो वहीं रुके हुए थे। मेरी और सहेली की उनसे बातचीत शुरू हो गई। इनमें से एक ने अपना नाम मोहनलाल बड़ौली बताया। उसने कहा कि वह नेता है। दूसरा रॉकी मित्तल उर्फ जयभगवान था, जिसने खुद को सिंगर बताया। बात करते-करते वह हमें अपने कमरे में ले गए और बोले कि बैठकर बात करते हैं। 3. एल्बम में एक्ट्रेस का रोल देने का झांसा दिया
जयभगवान ने बोला कि वह मुझे अपनी एल्बम में अभिनेत्री का रोल देगा। मोहन बड़ौली ने कहा कि मुझे सरकारी नौकरी दिलवा देगा। मेरी बहुत ऊपर तक पहुंच है। फिर बातों-बातों में हमें शराब ऑफर की। जिसके लिए हमने मना किया। मना करने के बावजूद उन्होंने बातों-बातों में हमें जबरन शराब पिला दी। 4. मेरे साथ छेड़छाड़ की, रेप किया
शराब पिलाने के बाद मेरे साथ छेड़छाड़ की। मैंने इसका विरोध किया। जिसके बाद उन्होंने सहेली को डरा-धमकाकर एक तरफ बिठाया। फिर मुझे धमकी दी कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुझे मरवा दूंगा। इसके बाद दोनों ने बारी–बारी से मेरे साथ रेप किया। मेरी अश्लील फोटो खींची और वीडियो बना ली। उन्होंने हमें धमकी दी कि तुम्हें गायब करवा दूंगा। कहीं तुम्हारा पता नहीं चलेगा, अगर तुमने यह बात कमरे के बाहर किसी को बताई या पुलिस को शिकायत की। 5. डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाला, केस में फंसाना चाहा
डर और शर्म के मारे हम सहम गए और रोने लगे। हम न कुछ कर पाए और न ही कुछ कह पाए। इसके बाद हमें डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया। हम किसी को इसके बारे में कुछ नहीं बता पाए। करीब 2 महीने बाद इन्होंने हमें फिर से डराकर पंचकूला बुलाया। वहां हमारे खिलाफ झूठा केस दर्ज करने की कोशिश की। हमें फंसाने की कोशिश की। इसके बाद हमें रॉकी मित्तल का पता 1022, सेक्टर 4 पंचकूला, हरियाणा और मोहन बड़ौली का पता 423, सोनीपत रोड सेक्टर 15, हरियाणा मिला। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके फोन से मेरी फोटो और वीडियो डिलीट कराई जाए। —————— ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा BJP अध्यक्ष-सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप की FIR, महिला बोली- कसौली में होटल के कमरे में जबरन शराब पिलाई हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (61) और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। ये केस हिमाचल के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ था, जिसकी जानकारी अब सार्वजनिक हुई है। पूरी खबर पढ़ें… रॉकी ने मोदी के लिए गाया, खट्टर के कारण BJP छोड़ी, 2024 में कांग्रेस में गया हिमाचल में गैंगरेप केस में नामजद हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल कभी कट्टर मोदीभक्त रहा है। उसने साल 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कई गीत गए। भाजपा के लिए 200 से ज्यादा गीत गाकर वह नेताओं का करीबी बन गया। पूरी खबर पढ़ें…