समालखा में गुर्जर समाज के युवक-युवतियों को किया गया सम्मानित:समारोह में पहुंचे MLA मनमोहन, बोले- प्रतिभावानों को फ्री में कराएंगे UPSC की तैयारी

समालखा में गुर्जर समाज के युवक-युवतियों को किया गया सम्मानित:समारोह में पहुंचे MLA मनमोहन, बोले- प्रतिभावानों को फ्री में कराएंगे UPSC की तैयारी

पानीपत के समालखा में ‘श्री श्याम बाबा गुर्जर कल्याण परिषद समालखा’ संस्था ने गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें 176 से अधिक प्रतिभावान समाज के युवक व युवतियों को सम्मानित किया गया। विधायक मनमोहन भड़ाना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हल्के में दो इंस्टीट्यूट (एक बापौली और एक समालखा) में खोले जाएंगे। जहां हलके के सभी प्रतिभावान बच्चे निशुल्क यूपीएससी की कोचिंग ले सकेंगे। साथ ही 11 प्रतिभावान बच्चों को दिल्ली की उच्च कोचिंग सेंटर में अपने निजी कोष से आईपीएस, आइएएस की तैयारी कराई जाएगी। विधायक मनमोहन ने इस दौरान गांधी आदर्श कॉलेज को जीर्णोद्धार कर अपग्रेड करने का आश्वासन दिया। साथ ही आयोजनकर्ताओं का ऐसे सुंदर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर समाज के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर अच्छा मुकाम हासिल करते हैं तो समाज के साथ-साथ हल्के और देश भी आर्थिक उन्नति करेगा। “गुर्जर समाज का गौरवशाली इतिहास रहा”
वहीं राजकुमार छौक्कर नारायणा ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करना है। जिसके पीछे गुर्जर समाज के बच्चों में और भी अधिक लगन और प्रतियोगी भावना पैदा करना है। उन्होंने बताया कि गुर्जर समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। जिसकी परंपराओं को जानबूझकर भारत के इतिहास से विलुप्त कर दिया गया है। आज उनके पुनर्जागरण की आवश्यकता है। सभी अतिथियों को दी गई स्मृति चिन्ह
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। मुख्य अतिथि के तौर पर हल्का विधायक मनमोहन भड़ाना और अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुशील कुमार (HCS) ज्वाईट लेबर कमीश्नर हरियाणा, कु. टीनू पोसवाल (HCS) सीटीएम, पानीपत, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चौ. रोहतास चौधरी, फरीदाबाद रावल शिक्षा संस्थान MD अनिल रावल ओमप्रकाश छौक्कर, सतेन्द्र रावल ने शिरकत की। वहीं इस मौके पर राजकुमार छौक्कर, नारायणा मास्टर छौक्कर, जसबीर छौक्कर, रवींद्र छौक्कर, रवींद्र रावल भ्लोर, सतेंद्र रावल, प्रवीण छौक्कर चुलकाना, कप्तान छौक्कर, कमला छौक्कर, महीपाल छौक्कर, मास्टर ईश्वर सिंह, शिव कुमार, बालेश, सुरेंद्र जलमाना, रामचंद्र हलदाना, दिलीप कुमार बापौली, मास्टर मुकेश बोस व अन्य मौजूद रहे। पानीपत के समालखा में ‘श्री श्याम बाबा गुर्जर कल्याण परिषद समालखा’ संस्था ने गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें 176 से अधिक प्रतिभावान समाज के युवक व युवतियों को सम्मानित किया गया। विधायक मनमोहन भड़ाना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हल्के में दो इंस्टीट्यूट (एक बापौली और एक समालखा) में खोले जाएंगे। जहां हलके के सभी प्रतिभावान बच्चे निशुल्क यूपीएससी की कोचिंग ले सकेंगे। साथ ही 11 प्रतिभावान बच्चों को दिल्ली की उच्च कोचिंग सेंटर में अपने निजी कोष से आईपीएस, आइएएस की तैयारी कराई जाएगी। विधायक मनमोहन ने इस दौरान गांधी आदर्श कॉलेज को जीर्णोद्धार कर अपग्रेड करने का आश्वासन दिया। साथ ही आयोजनकर्ताओं का ऐसे सुंदर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर समाज के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर अच्छा मुकाम हासिल करते हैं तो समाज के साथ-साथ हल्के और देश भी आर्थिक उन्नति करेगा। “गुर्जर समाज का गौरवशाली इतिहास रहा”
वहीं राजकुमार छौक्कर नारायणा ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करना है। जिसके पीछे गुर्जर समाज के बच्चों में और भी अधिक लगन और प्रतियोगी भावना पैदा करना है। उन्होंने बताया कि गुर्जर समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। जिसकी परंपराओं को जानबूझकर भारत के इतिहास से विलुप्त कर दिया गया है। आज उनके पुनर्जागरण की आवश्यकता है। सभी अतिथियों को दी गई स्मृति चिन्ह
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। मुख्य अतिथि के तौर पर हल्का विधायक मनमोहन भड़ाना और अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुशील कुमार (HCS) ज्वाईट लेबर कमीश्नर हरियाणा, कु. टीनू पोसवाल (HCS) सीटीएम, पानीपत, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चौ. रोहतास चौधरी, फरीदाबाद रावल शिक्षा संस्थान MD अनिल रावल ओमप्रकाश छौक्कर, सतेन्द्र रावल ने शिरकत की। वहीं इस मौके पर राजकुमार छौक्कर, नारायणा मास्टर छौक्कर, जसबीर छौक्कर, रवींद्र छौक्कर, रवींद्र रावल भ्लोर, सतेंद्र रावल, प्रवीण छौक्कर चुलकाना, कप्तान छौक्कर, कमला छौक्कर, महीपाल छौक्कर, मास्टर ईश्वर सिंह, शिव कुमार, बालेश, सुरेंद्र जलमाना, रामचंद्र हलदाना, दिलीप कुमार बापौली, मास्टर मुकेश बोस व अन्य मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर