दिल्ली की सेंटर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने यूपी और उत्तराखंड में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कई फैक्ट्रियों पर छापामारी की। जहां से नकली दवाओं का जखीरा पकड़ा है। करोड़ों रुपए के नकली कैप्सूल, टेबलेट के अलावा मशीनें भी बरामद की हैं। टीम ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। खेत से पकड़ा नकली दवाओं का जखीरा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने देवबंद के गांव मंझौल जबरदस्तपुर में एक खेत में छापामारी की। टीम ने नकली दवा की फैक्ट्री को पकड़ा है। सेंटर की टीम ने उत्तराखंड के भगवानपुर और रायपुर भगवानपुर में भी छापामारी की है। यहां से भी नकली दवा बनाने की फैक्ट्री मिली है। तीन जगह हुई छापामारी में तीन करोड़ की नकली दवाई पकड़ी गई। ट्रामाडोल और कोडीन की बोतल हुई बरामद केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि छामारी में एक लाख 11 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल, 75 किलो ट्रामाडोल की टेबलेट, 252 किलो ट्रामाडोल पाउडर और 90 किलो कोडीन की बोतल बरामद की है। बरामद दवा दर्द निवारक है। जिन्हें केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही मेडिकल स्टोर पर बेचा जाता है। 8 करोड़ की मशीन की जब्त टीम ने तीन स्थानों पर हुई छापामारी में करीब 8 करोड़ रुपए की मशीन भी जब्त की है। इस मशीन से नकली दवाई बनाई जाती थी। जबकि देवबंद के मंझौल जबरदस्तपुर से मुस्तफा अली, उत्तराखंड के माधोपुर रुड़की जिला हरिद्वार के रहने वाले सलमान, सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी से मो.आसिफ, अहसान अली और उत्तराखंड के भगवानपुर से हसीन अली को अरेस्ट किया है। बुधवार को सभी को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। दिल्ली की सेंटर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने यूपी और उत्तराखंड में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कई फैक्ट्रियों पर छापामारी की। जहां से नकली दवाओं का जखीरा पकड़ा है। करोड़ों रुपए के नकली कैप्सूल, टेबलेट के अलावा मशीनें भी बरामद की हैं। टीम ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। खेत से पकड़ा नकली दवाओं का जखीरा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने देवबंद के गांव मंझौल जबरदस्तपुर में एक खेत में छापामारी की। टीम ने नकली दवा की फैक्ट्री को पकड़ा है। सेंटर की टीम ने उत्तराखंड के भगवानपुर और रायपुर भगवानपुर में भी छापामारी की है। यहां से भी नकली दवा बनाने की फैक्ट्री मिली है। तीन जगह हुई छापामारी में तीन करोड़ की नकली दवाई पकड़ी गई। ट्रामाडोल और कोडीन की बोतल हुई बरामद केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि छामारी में एक लाख 11 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल, 75 किलो ट्रामाडोल की टेबलेट, 252 किलो ट्रामाडोल पाउडर और 90 किलो कोडीन की बोतल बरामद की है। बरामद दवा दर्द निवारक है। जिन्हें केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही मेडिकल स्टोर पर बेचा जाता है। 8 करोड़ की मशीन की जब्त टीम ने तीन स्थानों पर हुई छापामारी में करीब 8 करोड़ रुपए की मशीन भी जब्त की है। इस मशीन से नकली दवाई बनाई जाती थी। जबकि देवबंद के मंझौल जबरदस्तपुर से मुस्तफा अली, उत्तराखंड के माधोपुर रुड़की जिला हरिद्वार के रहने वाले सलमान, सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी से मो.आसिफ, अहसान अली और उत्तराखंड के भगवानपुर से हसीन अली को अरेस्ट किया है। बुधवार को सभी को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में PRTC के कंडक्टरों पर आदेश का विरोध:बोले- ड्राइवर-कंडक्टर का आपसी तालमेल ज़रुरी, कहा- विभाग का ये तुगलकी फरमान
लुधियाना में PRTC के कंडक्टरों पर आदेश का विरोध:बोले- ड्राइवर-कंडक्टर का आपसी तालमेल ज़रुरी, कहा- विभाग का ये तुगलकी फरमान पंजाब में PRTC द्वारा बस ड्राइवरों के लिए आदेश जारी किया गया है कि अब PRTC की किसी भी बस में यात्रा के दौरान ड्राइवर और कंडक्टर इकट्ठे नहीं बैठ सकते। कंडक्टर को यदि बैठना है, तो वह बस की सबसे पिछली सीट पर बैठेंगे। PRTC के इस बयान के बाद लुधियाना बस स्टैंड पर PRTC के ड्राइवर और कंडक्टरों ने जमकर विरोध किया। कंडक्टर अजय कुमार बोला… कंडक्टर अजय कुमार ने कहा कि बस में तो कंडक्टर के बैठने के लिए पहले ही कोई सीट नहीं होती। बस में 100 से अधिक सवारियां पहले ही बैठी होती। रात के समय जरुर सवारियां कम होने पर बैठने के लिए सीट मिल जाती है। अजय ने कहा कि बस जब पास करनी होती है तो कई बार बस के एक साइड से ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं देता। कंडक्टर जब पिछली गाड़ियों को हाथ देकर रोकेगा तभी बस पास हो पाएगी। PRTC मैनेजमेंट से बात की जाएगी। टिकट काटते समय ही इतना समय नहीं मिलता के बस में बैठ सके। बस यदि 52 सीटों की है तो 52 से अधिक सवारियों को लोड करने के लिए बाध्य किया जाता है। PRTC ने यह तुगलकी फरमान जारी किया है। ड्राइवर और कंडक्टर का तालमेल जरूरी- परमिन्द्र सिंह ड्राइवर परमिन्द्र सिंह ने कहा बात सही है कि ड्राइवर के साथ कंडक्टर नहीं बैठना चाहिए। लेकिन PRTC को एक हेल्पर देना चाहिए ताकि कंडक्टर बस की पिछली सीट पर बैठे। करीब 70 किलोमीटर बस चलाने के बाद ड्राइवर पानी या कुछ खाने के लिए मांगता है तो कंडक्टर ही लाकर देता है। कानून के मुताबिक 52 सीटों से अधिक सवारियां नहीं बैठा सकते, लेकिन फिर भी 100 से अधिक सवारियां लोड की जाती है। कई बार बस हादसा होने के भी खतरा रहता है। कंडक्टर का आगे रहने काफी जरूरी रहता है। क्योंकि कई बार सवारियां बस पर लटरकने लगती है। कंडक्टर और ड्राइवर की तालमेल होने से ही गाड़ी चलती है।
MP News: दिल्ली में हुए हादसे के बाद MP में सख्ती, भोपाल के कोचिंग सेंटर में बेसमेंट किया सील
MP News: दिल्ली में हुए हादसे के बाद MP में सख्ती, भोपाल के कोचिंग सेंटर में बेसमेंट किया सील <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Coaching Centers Inspection:</strong> दिल्ली में कोचिंग सेंटर हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोचिंग सेंटर्स की जांच पड़ताल के निर्देश दिए हैं. सीएम डॉ. यादव द्वारा दिए गए निर्देशों पर राजधानी भोपाल में दूसरे दिन ही अमल देखने को मिला. भोपाल जिला प्रशासन के अफसर राजधानी भोपाल में अलग-अलग क्षेत्रों में कोचिंग सेंटरों की पड़ताल के निकले. इस दौरान एमपी नगर में बेसमेंच में संचालित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तालाबंदी की कार्रवाई की गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता एक दिन पहले ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने निर्देश देते हुए कहा था कि दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे में बेसमेंट में पानी भरने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की असामयिक मृत्यु दु:खद और दर्दनाक है. उन्होंने घटना के प्रकाश में मध्यप्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग केंद्रों के सर्वे के निर्देश दिए थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोटिल्य एकेडमी बेसमेंट पर तालाबंदी</strong><br />सीएम से मिले निर्देशों पर अमल करने के लिए एसडीएम आशुतोष शर्मा की मौजूदगी में एमपी नगर जोन-2 स्थित कौटिल्य एकेडमी का बेसमेंट और ऑफिस सील किया गया है. बेसमेंट में बच्चों को बिठाकर पढ़ाया जाता है. हालांकि जिस समय अमला पहुंचा उस समय बच्चे नहीं थे, लेकिन भविष्य को देखते हुए इसे सील किया गया है, वहीं ऊपरी हिस्से पढ़ाई चल रही है. इसी तरह अमले ने एमपी नगर के अन्य कोचिंग सेंटरों की भी पड़ताल की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे नगर निगम के 16 कमिश्रर</strong><br />प्रमुख सचिव नगरीय विकास नीरज मंडलोई के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशों के परिपालन में प्रदेश में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग के स्थानों में जल भराव होने पर जल निकासी की व्यवस्था देखने और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. 16 नगर निगम कमिश्नर्स भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों, धर्मशालाओं और संस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया था. सीएम से मिले निर्देशों के बाद आज प्रदेश भर में अमल किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के एमपी नगर में संचालित दो कोचिंग सेंटरों को सील किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन जिलों में अधिक बारिश</strong><br />प्रदेश में एक जून से 29 जुलाई तक 18.5 इंच वर्षा दर्ज हुई है. अधिक वर्षा वाले जिलों में राजगढ़, नीमच, भोपाल, सिवनी, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, रायसेन एवं सीहोर शामिल हैं. अनेक बांधों में जल भराव 50 से 75 प्रतिशत के मध्य है. सीएम ने जिला कलेक्टर्स को निचली बस्तियों में रहने वाले निवासियों को समय पर सतर्क करने और आवश्यकतानुसार अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बाढ़ सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि निर्धारित पोर्टल पर जानकारी अपडेट करें और बाढ़ की पूर्व सूचना के लिए समुचित व्यवस्था करने के आदेश दिए गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”मोहन यादव कैबिनेट का लाडली बहनों को बड़ा तोहफा, अब मात्र इतने रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mohan-yadav-cabinet-decision-on-ladli-behna-yojana-gas-cylinder-subsidy-ann-2749306″ target=”_blank” rel=”noopener”>मोहन यादव कैबिनेट का लाडली बहनों को बड़ा तोहफा, अब मात्र इतने रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर</a></strong></p>
जींद में BKU ने सोनू मालपुरिया के खिलाफ लिया एक्शन:6 साल के लिए सभी पदों से हटाया, कांग्रेस प्रत्याशी का किया था समर्थन
जींद में BKU ने सोनू मालपुरिया के खिलाफ लिया एक्शन:6 साल के लिए सभी पदों से हटाया, कांग्रेस प्रत्याशी का किया था समर्थन भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव सोनू मालपुरिया ने उचाना से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को समर्थन दिया था। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद भाकियू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने एक्शन लिया है। भाकियू ने सोनू मालपुरिया को छह साल के लिए निष्काषित करते हुए कहा है कि उनका संगठन किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करता है और न ही किसी के साथ मंच सांझा करता करता है। रामराजी ढुल ने वीडियो जारी किया गौरतलब है कि किसान नेता सोनू मालपुरिया ने शनिवार को उचाना पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को समर्थन करने की घोषणा की थी। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने मालपुरिया के समर्थन से किनारा करते हुए इसे उनकी निजी राय बताया था और बाद में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला प्रवक्ता रामराजी ढुल ने वीडियो जारी किया था। सात मिनट के वीडियो में रामराज ढुल ने बृजेंद्र सिंह व मालपुरिया के बारे में यूनियन द्वारा समर्थन नहीं देने की बात कही। बृजेंद्र सिंह ने नहीं लिया किसानों का ज्ञापन रामराजी ढुल ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि मालपुरिया को पानीपत जिला में यूनियन का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन उनका कार्यकाल भी पूरा हो चुका है। अब उनका यूनियन से और यूनियन का उनके समर्थन कोई संबंध नहीं है। रामराजी ने कहा कि पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह स्वयं कृषि कानूनों पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। यहां तक कि उन्होंने कृषि कानूनों के पक्ष में हांसी में ट्रैक्टर यात्रा भी निकाली थी। इतना ही नहीं जब जींद जिला के किसान बृजेंद्र सिंह के सांसद रहते उन्हें ज्ञापन देने गए, तो उन्होंने किसानों का ज्ञापन तक नहीं लिया। किसान आंदोलन में 20 से ज्यादा किसानों ने जान गंवाई जींद जिले से किसान आंदोलन में 20 से ज्यादा किसानों ने जान गंवाई लेकिन किसी भी किसान की मौत पर बृजेंद्र सिंह सांत्वना देने तक नहीं गए। आज बृजेंद्र सिंह भाजपा से कांग्रेस में शामिल होकर कृषि कानूनों की खामियां बता रहे है, जब वह भाजपा में थे तो इनका बखान करते फिर रहे थे। रामराजी ढुल ने बताया कि भाकियू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सोनू मालपुरिया को छह साल के लिए निष्काषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाकियू किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करती है।